Q-1 Find the related letter/ word/ number/ figure from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/ शब्द/ संख्या/ आकृति को चुनिए?
4 : 60 :: 5 : ?
(A) 125
(B) 115
(C) 30
(D) 120
Q-2 Find the related letter/ word/ number/ figure from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/ शब्द/ संख्या/ आकृति को चुनिए?
TATA : RCRC :: MAIN : ?
(A) KYGP
(B) KCGP
(C) KCKP
(D) KCKC
Q-3 Find the related letter/ word/ number/ figure from the given alternatives.
दिये गये विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/ शब्द/ संख्या/ आकृति को चुनिए?
Island : Sea :: Oasis : ?
द्वीप समूह: समुद्र:: नखलिस्तान: ?
(A) Desert / रेगिस्तान
(B) Land / भूमि
(C) Water / पानी
(D) Pond / तालाब
Q-4 Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
दिये गये विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।
G, A, I, X, K, U, M, R, ?
(A) N
(B) U
(C) O
(D) P
Q-5 Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
दिये गये विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।
0, 2, 6, 12, ?, 30, 42
(A) 20
(B) 22
(C) 18
(D) 16
Q-6 Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
दिये गये विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।
8, 18, 38, 78, 158, ?
(A) 320
(B) 316
(C) 318
(D) 326
Q-7 In each question given below One/Two statement is given followed by two conclusions I and II. You have to consider the one/two statements to be true, even if they seem to be at variance from commonly known facts. You have to decide which of the given conclusion can definitely be drawn from the given statement. Indicate your answer.
निम्न प्रत्येक प्रश्न में एक/दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। फिर तय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष दोनों कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुकरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों। उत्तर दीजिए-
Statement/कथन: 'The people who promote to use Hindi generally send their childrens to English medium school.'
सामान्यतः जो व्यक्ति हिन्दी के प्रयोग पर जोर देते है, अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भेजते है।
Conclusions/निष्कर्ष:
I. There are difference between preaching and practising. / यहाँ कहने तथा करने में अन्तर है।
II. India has many English medium schools. / भारत में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल बहुत है।
(A) Only I follows. / केवल I अनुसरण करता है।
(B) Only II follows. / केवल II अनुसरण करता है।
(C) Neither I nor II follows. / ना तो I ना II अनुसरण करता है।
(D) Both I and II follow. / दोनों I और II अनुसरण करते है।
Q-8 In each question given below One/Two statement is given followed by two conclusions I and II. You have to consider the one/two statements to be true, even if they seem to be at variance from commonly known facts. You have to decide which of the given conclusion can definitely be drawn from the given statement. Indicate your answer.
निम्न प्रत्येक प्रश्न में एक/दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। फिर तय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष दोनों कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुकरण करता है, चाहे सर्वज्ञात तथ्य कुछ भी हों। उत्तर दीजिए-
Statements/कथन:
All paper are pen. / सभी कागज पेन हैं।
Some pen are book. / कुछ पेन किताब है।
Conclusions/निष्कर्ष:
I. All book are paper. / सभी किताबें पेपर है।
II. Some paper are pen. / कुछ कागज पेने है।
(A) Only I follows. / केवल I अनुसरण करता है।
(B) Only II follows. / केवल II अनुसरण करता है।
(C) Neither I nor II follows. / ना तो I ना II अनुसरण करता है।
(D) Both I and II follow. / दोनों I और II अनुसरण करते है।
Q-9 Select the correct combination of mathematical signs to replace * signs and to balance the given equation.
दिये गये समीकरण को सन्तुलित करने तथा * चिन्हों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिन्हों का सही क्रम चुनिए।
15 * 18 * 9 * 3 * 6
(A) × + – =
(B) + × – =
(C) = + × –
(D) + – × =
Q-10 Which one set of letters when sequentially placed at the gaps in the given letters series shall complete it?
नीचे दिये गये अक्षरों का कौन सा समूह जब रिक्त स्थानों पर क्रमवार रखा जाएगा तो श्रृंखला को पूरा करेगा?
LML _ MMLLL _ MM _ LLLM _ MM
(A) LLLM
(B) LMLM
(C) LMLL
(D) MLLM
ANSWERS
Q.1(D), Q.2(B), Q.3(A), Q.4(C), Q.5(A), Q.6(C), Q.7(A), Q.8(B), Q.9(D), Q.10(B)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU