mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

SSC Quiz : General Intelligence | 13 -12 -17

Unknown
SSC Quiz : General Intelligence | 12 -12 -17


Q-1: Indicating to Radha, Raj said," her father's only sister is my mother". Then how Raj is related to Radha? 


राधा की ओर इशारा करते हुए राज ने कहा कि इनके पिता की इकलौती बहन मेरी माता है। तो बताइए राज राधा से किस प्रकार संबंधित है?

(A) Sister / बहन 

(B) Father / पिता 

(C) Cousin / कजिन 

(D) Mother / माता 

Q-2: In a certain code CENTRAL is written as ABCDEFG and PLANETARIUM is written as HGFCBDFEIJK, then how can LANTERN be written in that code? 

यदि एक निश्चित कोड में CENTRAL को ABCDEFG लिखा जाता है और PLANETARIUM को HGFCBDFEIJK लिखा जाता है, तो LANTERN को क्या लिखा जा सकता है ?

(A) RCDSNUB 

(B) LMNODCS 

(C) GFCDBEC 

(D) BECLMPO 

Q-3: In a certain code STATIONS is written as VQDQLLQP, then how can PRACTICE be written in that code? 

यदि एक निश्चित कोड में STATIONS को VQDQLLQP लिखा जाता है , तो PRACTICE को क्या लिखा जा सकता है ?

(A) NKMGATVW 

(B) NGATVWKM 

(C) ATNKMGAT 

(D) SODZWFFB 

Q-4: In a class of 50 student Rahul is 28th from the left and Vineet is 31th from the right. Rohit is sitting exactly between them. What is Rohit rank from the right corner?

50 छात्रो की कक्षा में राहुल का स्थान बाएं से 28 वें और विनीत का स्थान दायें से 31 वा है। रोहित उनके ठीक बीच में बैठा हैं। रोहित की रैंक दायें छोर से क्या है?

(A) 27 

(B) 29 

(C) 35 

(D) 15 

Q-5: Six people P, Q, R, S, T and U are sitting in a row. S is sitting third to the left of P. Only one person sits between T and U. Only three people sits to the left of T. R is not neighbour of S. 

छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U एक पंक्ति में खड़े हैं। S, P के बायें तीसरा बैठा है। T और U के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। T के बायें तरफ केवल तीन व्यक्ति बैठे है। R, S का पड़ोसी नहीं है।

Who is sitting extreme left end of the row?

पंक्ति के बायें छोर पर कौन बैठा है 

(A) U 

(B) T 

(C) S 

(D) Q/R 

Q-6: Six people P, Q, R, S, T and U are sitting in a row. S is sitting third to the left of P. Only one person sits between T and U. Only three people sits to the left of T. R is not neighbour of S. 

छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U एक पंक्ति में खड़े हैं। S, P के बायें तीसरा बैठा है। T और U के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। T के बायें तरफ केवल तीन व्यक्ति बैठे है। R, S का पड़ोसी नहीं है।

Who is sitting second to the left of Q?

Q के बायें दूसरा कौन बैठा है?

(A) U 

(B) T 

(C) S 

(D) R 

Q-7: How many such pairs of letters are there in the word ‘DISASTER’ each of which has as many letters between them in the word as they have between them in the English alphabet? 

शब्द ‘DISASTER’ में ऐसे कितने अक्षर-युग्म है जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर है जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच में होते है?

(A) One / एक 

(B) Two / दो 

(C) Three / तीन 

(D) More than four / चार से अधिक 

Q-8: Arrange the items in a meaningful order. 

दिये गये मदों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिये 

(1) Government / सरकार

(2) Vote / वोट

(3) Counting / गणना

(4) Election Declaration / चुनाव घोषणा

(A) 2,4,3,1 

(B) 4,2,3,1 

(C) 4,2,1,3 

(D) 4,3,2,1 

Q-9: In each of the questions below is given four statements followed by two conclusions numbered I and II. Read all the conclusions and then decide which of the given conclusions logically not follows. 

नीचे प्रत्येक प्रश्न में चार कथन व दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। सभी निष्कर्षों को पढ़कर आपको यह तय करना है कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से अन्तर्निहित नहीं हैं। 

Statement: Some insect are bat. All bat are bird.

No bird is ball. Some ball are animal.

Conclusions: I. No animal is bird

II. Some insect are bird 

कथन: कुछ कीड़े बल्ले है। सभी बल्ले पक्षी है। 

कोई पक्षी गेंद नहीं है। कुछ गेंद पशु है। 

निष्कर्ष: I. कोई पशु पक्षी नहीं है। 

II. कुछ कीड़े पक्षी है। 

(A) Only conclusion I follows. / केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(B) Only conclusion II follows. / केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

(C) Both conclusions I and II follow. / दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है। 

(D) Neither conclusion I nor II follows. / न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है। 

Q-10: In each of the questions below is given four statements followed by two conclusions numbered I and II. Read all the conclusions and then decide which of the given conclusions logically not follows. 

नीचे प्रत्येक प्रश्न में चार कथन व दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। सभी निष्कर्षों को पढ़कर आपको यह तय करना है कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से अन्तर्निहित नहीं हैं। 

Statement: Some keys are locks. Some locks are door.

No door are window. Some window are floor. 

Conclusions : I. Some floor are lock.

II. No door is key.

कथन: कुछ चाबियां ताले है। कुछ ताले दरवाजे है। 

कोई दरवाजा खिड़कियां नहीं है। कुछ खिड़कियां फर्श है। 

निष्कर्ष: I. कुछ फर्श ताले है। 

II. कोई दरवाजा चाबी नहीं है। 

(A) Only conclusion I follows. / केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। 

(B) Only conclusion II follows. / केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। 

(C) Both conclusions I and II follow. / दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते है। 

(D) Neither conclusion I nor II follows. / न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है। 

Answers:

Q-1: (C)  
Q-2: (C)  
Q.3: (D) 
Q-4: (A) 
Q-5: (D)  
Q.6: (C) 
Q-7: (C)  
Q-8: (B)  
Q.9: (B) 
Q-10: (D) 

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.