mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Syndicate Bank PO Special : Reasoning Ability | 30 - 01 - 18

vibelife
Syndicate Bank PO Special : Reasoning Ability | 30 - 01 - 18
Reasoning quiz is to judge your mental as well as the logical ability of thinking. How sharply you think and make an effective decision on a given situation.This reasoning quiz enhances your in preparation for upcoming examination and evaluates your performance. So, do practices on regular basis and increase your selection chances in an upcoming examination. Reasoning section is more scoring section for all in several Banking exams if you have a right approach of decision making for solving the problem.
Mahendra Guru provides you Reasoning Quiz for Bank examination based on the latest pattern. So you can do practice on the regular basis it will definitely help you to score marks in the exam. The reasoning is the most important section for all the govt exam like IBPS PO/ Clerk/SO/RRB RBI, SBI Clerk, Insurance, SSC-MTS, CGL, CHSL, State Level and other Competitive exams.

Q.1-5 Read the following information carefully and answer the questions given below- 

Twelve people are sitting in two parallel rows containing six people each, in such a way that there is an equal distance between adjacent persons. In row-I Piyush, Qurashi, Ronit, Sameer, Tujuf and Vipul are seated and all of them are facing South. In row-2 Aaliya, Bebo, Coco, Devi, Elena and Fiyama are seated and all of them are facing North. Therefore, in the given seating arrangement each member seated in a row faces another member of the other row. 

Sameer sits third to right of Qurashi. Either Sameer or Qurashi sits at an extreme end of the line. The one who faces Qurashi sits second to right of Elena. Two people sit between Bebo and Fiyama. Neither Bebo nor Fiyama sits at an extreme end of the line. The immediate neighbour of Bebo faces the person who sits third to left of Piyush. Ronit and Tujuf are immediate neighbours of each other. Coco sits second to the left of Aaliya. Tujuf does not face the immediate neighbours of Devi. 


निम्न सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दे- 


दो समान्तर पंक्तियों में बारह लोग बैठे है। प्रत्येक पंक्ति में छः लोग इस प्रकार बैठे है कि समीपवर्ती व्यक्तियों के बीच की दूरी समान हैं। पीयूष, कुरैशी, रोनित, समीर, तुजुफ और विपुल पंक्ति में बैठे है और इनमें से सभी दक्षिण की ओर देख रहे है। आलिया, बेबो, कोको, देवी, एलीना और फियामा पंक्ति में बैठे है और इनमें से सभी उत्तर की ओर देख रहे है। इसलिए, दिए गए बैठने की व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठे प्रत्येक सदस्य, दूसरी पंक्ति के अन्य सदस्यों को देखते है। 


समीर, कुरैशी के दायें तीसरा बैठा हैं। पंक्ति के छोर पर या तो समीर या कुरैशी बैठा हैं। वह एक जो कुरैशी के सामने है एलीना के दायें दूसरा बैठा है। बेबो और फियामा के बीच दो लोग बैठे हैं। पंक्ति के छोर पर न तो बेबो और न ही फियामा बैठी है। बेबो का तुरन्त पड़ोसी उस व्यक्ति के सामने है जो पीयूष के बायें तीसरा बैठा है। रोनित और तुजुफ एक-दूसरे के निकटवर्ती पड़ोसी है। कोको, आलिया के बायें दूसरी बैठी है। तुजुफ, देवी के निकटवर्ती पड़ोसियों के सामने नहीं देख रहा है। 


Q-1 Who amongst the following sit at extreme ends of the rows? 


(1) Sameer, Devi


(2)Qurashi, Aaliya 


(3)Vipul ,Coco


(4) Piyush, Devi


(5)Qurashi, Fiyama

पंक्तियों के छोरों पर निम्न में से कौन बैठा है? 


(1) समीर, देवी 


(2)कुरैशी, आलिया


(3)विपुल, कोको


(4) पीयूष, देवी


(5)कुरैशी, फियामा


Q-2 Who amongst the following faces Sameer? 


(1) Aaliya


(2)Bebo


(3)Coco


(4) Devi


(5)Fiyama

निम्न में से कौन समीर की ओर देख रहा है? 


(1) आलिया


(2)बेबो


(3)कोको


(4) देवी


(5)फियामा

Q-3 How many persons are seated between Vipul and Ronit?


(1) One


(2)Two


(3)Three


(4) Four


(5)None

विपुल और रोनित के बीच कितने लोग बैठे है? 


(1) एक


(2)दो


(3)तीन


(4) चार


(5)कोई नहीं 


Q-4 Which of the following is true regarding Tujuf ?


(1) Fiyama faces Tujuf.


(2)Vipul is an immediate neighbour of Tujuf.


(3)Fiyama faces the one who is second to right of Tujuf.


(4) Tujuf sits at one of the extreme ends of the line.


(5)Qurashi sits second to the right of Tujuf.

तुजुफ के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा सत्य है? 


(1) फियामा, तुजुफ की ओर देख रही है।


(2)विपुल, तुजुफ का निकटवर्ती पड़ोसी है।


(3)फियामा उस एक को देख रही है जो तुजुफ के दायें दूसरा है।


(4) तुजुफ पंक्ति के अन्तिम छोरों में से एक पर बैठी है।


(5)कुरैशी, तुजुफ के दायें दूसरा बैठा है।

Q-5 Four of the following five are alike in a certain way based on the given sitting arrangement and so form a group. Which is the one that does not belong to that group? 


(1) Aaliya—Tujuf 


(2)Bebo—Tujuf

(3)Fiyama—Piyush 


(4) Coco—Vipul 


(5)Elena-Qurashi

दी गई बैठने की व्यवस्था के आधार पर निम्न पाँच में से चार एक समान है और एक समूह बनाते है। उनमें से वह एक कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है? 

(1) आलिया-तुजुफ


(2)बेबो-तुजुफ 


(3)फियामा-पीयूष 


(4) कोको-विपुल 


(5)एलीना-कुरैशी

Q.6-10 Read the following information carefully and answer the given questions. 


Eight colleagues Z, Y, X, W, V, U, T and S are sitting around a circular table facing the centre but not necessarily in the same order. Each one of them holds a different post in a company viz. Manager, Company Secretary, Chairman, President, Vice-President, Group Leader, Financial Advisor and Managing Director. 


Z sits third to right of the Managing Director. Only two people sit between the Managing Director and S. Vice President and the Company Secretary are immediate neighbours of each other. Neither Z nor S is a Vice President or a Company Secretary. Vice President is not an immediate neighbour of the Managing Director. Manager sits second to left of V. V is not an immediate neighbour of S. The Manager is an immediate neighbour of both group Leader and the financial Advisor. Financial Advisor sits third to right of Y. Y is not the Vice President. X sits to the immediate right of the Chairman. Z is not the Chairman. U is not an immediate neighbour of Z. T is not an immediate neighbour of the Manager. 


निम्न सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दे- 


आठ सहयोर्गी Z, Y, X, W, V, U, T और S केन्द्र की ओर देखते हुए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे है परन्तु जरूरी नहीं इसी क्रम में। उनमें से प्रत्येक एक कंपनी में अलग-अलग पद - प्रबन्धक, कंपनी सचिव, अध्यक्ष, प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, ग्रुप लीडर, वित्तीय सलाहकार और प्रंबध निदेशक पर है। Z प्रबंध निदेशक के दायें तीसरा है। केवल दो लोग प्रबंध निदेशक और S के बीच में बैठे है। वाइस प्रेसिडेंट और कंपनी सचिव एक-दूसरे के निकटतम पड़ोसी है। न तो Z न ही S एक वाइस प्रेसिडेंट या एक कम्पनी सचिव है। वाइस प्रेसिडेंट, प्रंबध निदेशक के तुरन्त पड़ोसी नहीं है। प्रबंधक, V के बायें दूसरा है। V, S का तुरन्त पड़ोसी नहीं है। प्रबन्धक, ग्रुप लीडर और वित्तीय सलाहकार दोनों के तुरन्त पड़ोसी है। वित्तीय सलाहकार, Y के दायें तीसरा बैठा है। Y, वाइस प्रेसिडेंट नहीं है। X, अध्यक्ष के तुरन्त दायें बैठा है। Z, अध्यक्ष नहीं है। U, Z का तुरन्त पड़ोसी नही है। T, प्रबंधक का तुरन्त पड़ोसी नहीं है।

Q-6 Who amongst the following sits third to the left of V? 

(1) The Manager


(2)T 


(3)Z 


(4) The Financial Advisor


(5)Y

निम्न में से कौन V के बायें तीसरा बैठा है? 


(1) प्रबंधक


(2)T 


(3)Z 


(4) वित्तीय सलाहकार


(5)Y

Q-7 Four of the following five are alike in a certain way based on the given sitting arrangement and thus form a group. Which is the one that does not belong to the group? 


(1) U-Chairman


(2)T- President 


(3)W– Manager 


(4) Z-Financial Advisor


(5)Y - Company Secretary 


दी गई बैठने की व्यवस्था के आधार पर निम्न पांच में से चार किसी निश्चित प्रकार से एक समान है और एक समूह बनाते है। वह एक कौन सा है जो समूह से संबंधित नहीं है? 


(1) U-अध्यक्ष


(2)T-प्रोसिडेंट


(3)W–प्रबंधक


(4) Z-वित्तीय सलाहकार


(5)Y - कंपनी सचिव 


Q-8 Who amongst the following is the President of the company? 


(1) Z


(2)X


(3)S


(4) T


(5)W

निम्न में से कौन कम्पनी का प्रेसिडेंट है? 


(1) Z


(2)X


(3)S


(4) T


(5)W

Q-9 Which of the following statement is true with respect to the given seating arrangement? 


(1) The group Leader of the company is an immediate neighbour of the Vice-President.


(2)T sits second to right of W. 


(3)The Group Leader and the Company Secretary are immediate neighbours of each other.


(4) The Chairman of the company sits to the immediate left of the Managing Director.


(5)The Group Leader sits second to the left of W. 


दी गई बैठने की व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन सा सत्य है? 


(1) कम्पनी का गु्रप लीडर, वाइस प्रेसिडेंट का निकटवर्ती पड़ोसी है।


(2)T, W के दायें दूसरा बैठा है।


(3)ग्रुप लीडर और कम्पनी सचिव एक-दूसरे के निकटवर्ती पड़ोसी है।


(4) कम्पनी का अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक के तुरंत बायें बैठा है।


(5)ग्रुप लीडर, W के बायें दूसरा बैठा है।

Q-10 Which of the following posts does Y hold in the company? 


(1) Chairman 

(2)Manager


(3)Company Secretary


(4) Vice – President


(5)Financial Advisor

कम्पनी में Y निम्न पदो में से किस पद पर हैं? 


(1) अध्यक्ष 


(2)प्रबंधक


(3)कंपनी सचिव


(4) वाइस प्रेसिडेंट


(5)वित्तीय सलाहकार 




ANSWERS:- 


Q.1(4), Q.2(1), Q.3(2), Q.4(3), Q.5(5), Q.6(4), Q.7(5), Q.8(1), Q




Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.