mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 15 - 02 - 18

vibelife
Daily Current Affairs | 15 - 02 - 18


1. Noted thinker, writer and journalist Muzaffar Hussain died. He was 78. 

जानेमाने चिंतक, लेखक और पत्रकार मुजफ्फर हुसैन का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। 


2. Union Minister of State (IC) for Power and New and Renewable Energy, R.K. Singh has inaugurated the ‘Indian Power Stations 2018’, an International Conference on Operations and Maintenance in New Delhi. 


केन्‍द्रीय ऊर्जा तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), आर के सिंह ने नई दिल्ली में संचालन और रखरखाव पर आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन – भारतीय ऊर्जा प्रतिष्‍ठान 2018 का उद्घाटन किया है। 



3. Wipro and Tata Steel have been selected as the world's most ethical companies for 2018 by the US-based think tank Ethisphere Institute. 


विप्रो और टाटा स्टील को अमेरिका स्थित थिंक टैंक एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट द्वारा 2018 के लिए विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों के रूप में चुना गया है। 


4. India-Russia Agriculture Business Summit was held in New Delhi. It was organized by the Ministry of Agriculture & Farmers Welfare.


भारत-रूस कृषि व्‍यापार सम्‍मेलन का आयोजन नई दिल्‍ली में हुआ। इस सम्मलेन का आयोजन कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय द्वारा किया गया था। 


5. Former union minister and Senior TDP leader Bolla Bulli Ramaiah died. He was 92. 


पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ तेदेपा नेता बोल्ला बुल्लीरमैया का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। 


6. Vice President M. Venkaiah Naidu will inaugurate the 8th Global Theatre Olympics on 17th February, 2018 in New Delhi. 


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 17 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली में 8 वें ग्लोबल थियेटर ओलंपिक्स का उद्घाटन करेंगे। 


7. Max Bupa Health Insurance has launched its digitally enabled new Health Insurance plan 'Go Active'. 


मैक्स बुपा हेल्थ इंश्योरेंस ने अपनी डिजिटल रूप से सक्षम नई स्वास्थ्य बीमा योजना ‘गो एक्टिव' लॉन्च की है। 


8. The Indian cricket team has strengthened its position at the top and Afghanistan rose to 10th in the latest ICC One-Day rankings. 


भारतीय क्रिकेट टीम ने नवीनतम आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया और अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर पहुंच गयी है। 


9. The third international conference on pharmaceuticals industry and medical devices, 'India Pharma & India Medical Device 2018', will be held at Bengaluru from February 15-17, 2018. 


फार्मास्युटिकल उद्योग और चिकित्सा उपकरणों पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, 'इंडिया फार्मा एंड इंडिया मे
डिकल डिवाइस 2018', 15-17 फरवरी, 2018 फरवरी से बेंगलुरू में आयोजित किया जायेगा।


Download | PDF

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.