Reasoning quiz is to judge your mental as well as the logical ability of thinking. How sharply you think and make an effective decision on a given situation.This reasoning quiz enhances your in preparation for upcoming examination and evaluates your performance. So, do practices on regular basis and increase your selection chances in an upcoming examination. Reasoning section is more scoring section for all in several Banking exams if you have a right approach of decision making for solving the problem.
Mahendra Guru provides you Reasoning Quiz for Bank examination based on the latest pattern. So you can do practice on the regular basis it will definitely help you to score marks in the exam. The reasoning is the most important section for all the govt exam like IBPS PO/ Clerk/SO/RRB RBI, SBI Clerk, Insurance, SSC-MTS, CGL, CHSL, State Level and other Competitive exams.
Q.1-5 Read the following information carefully and answer the question that follow:
6 People A, B, C, D, E and F have following attributes:
(I) 'A' is richer than 'B', but shorter than 'F'.
(II) 'B' is richer than 'E' but taller than 'F'.
(III) 'C' is poorer than 'D' and taller than 'A'.
(IV) 'D' is poorer as well as shorter than 'E'.
(V) 'E' is poorer as well as shorter than 'A'.
(VI) 'F' is richer than A and taller than 'C'.
निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
6 लोग A, B, C, D, E और F की निम्न विशेषताएँ हैं -
(I) A, B से धनी परन्तु F से छोटा है।
(II) B, E से धनी है परन्तु F से लम्बा हैं।
(III) C, D से निर्धन और A से लम्बा हैं।
(IV) D, E से निर्धन के साथ छोटा भी है।
(V) E, A से निर्धन के साथ छोटा भी है।
(VI) F, A से धनी और C से लम्बा हैं।
Q-1 Who is the richest?
(III) C, D से निर्धन और A से लम्बा हैं।
(IV) D, E से निर्धन के साथ छोटा भी है।
(V) E, A से निर्धन के साथ छोटा भी है।
(VI) F, A से धनी और C से लम्बा हैं।
Q-1 Who is the richest?
(1) A
(2) B
(3) F
(4) Insufficient data
(5) None of these
कौन सबसे धनी है?
(1) A
(2) B
(3) F
(4) अपर्याप्त डाटा
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-2 Who is the shortest?
(1) A
(2) D
(3) E
(4) Insufficient data
(5) None of these
कौन सबसे छोटा है?
(1) A
(2) D
(3) E
(4) अपर्याप्त डाटा
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-3 When arranged in ascending order of riches and descending order of height, who has the same rank?
(1) A
(2) E
(3) B
(4) None
(5) None of these
किसकी रैंक समान होगी जब धनी को आरोही क्रम में और लम्बाई को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करते हैं?
(1) A
(2) E
(3) B
(4) कोई नहीं
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-4 In order to rank according to riches, which of the given statements redundant?
(1) II
(2) III
(3) V
(4) All are required
(5) None of these
धनी के अनुसार रैंक क्रम करने के लिये निम्न में से कौन सा कथन अनावश्यक है?
(1) II
(2) III
(3) V
(4) सभी आवश्यक हैं
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-5 If the rank obtained after arranging in descending order of height and riches are added up for each person, who has the highest total?
(1) E
(2) C
(3) D
(4) A
(5) None of these
यदि प्रत्येक व्यक्ति को ऊंचाई और धनी होने के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित करने के बाद प्राप्त रैंकों को जोड़ा जाता है तो सबसे अधिक रैंक योग किसका है?
(1) E
(2) C
(3) D
(4) A
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.6-10 Read the following information carefully and answer the questions given below.
Eight people are sitting in two parallel rows containing four people each, in such a way that there is an equal distance between adjacent persons.
In row - 1: P, Q, R and S are seated (but not necessarily in the same order) and all of them are facing South.
In row - 2: A, B, C and D are seated (but not necessarily in the same order) and all of them are facing North. Therefore, in the given seating arrangement each member seated in a row faces another member of the other row.
R sits second to the right of P. A is an immediate neighbour of the person who faces R. Q sits seconds to left of the person who faces A. Only one person sits between B and C. C does not face P. C does not sit at any of the extreme ends of the line.
निम्नलिखित सूचनओं को ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति दो समानान्तर पंक्ति में बैठे हैं और प्रत्येक पंक्ति में चार-चार लोग इस प्रकार बैठे हैं कि सन्निकट व्यक्तियों के बीच की दूरी समान है। P, Q, R और S (लेकिन जरूरी नहीं उसी क्रम में) पंक्ति - 1में बैठे है और सभी दक्षिण दिशा की ओर देख रहे है।
A, B, C और D (लेकिन जरूरी नहीं उसी क्रम में) पंक्ति - 2 में बैठे है और उत्तर दिशा की ओर देख रहे है। अतः, दिये गये बैठने की व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठे सभी लोग दूसरी पंक्ति में बैठे लोगों के आमने-सामने हैं।
R, P के दायें दूसरा बैठा है। A, R के सामने बैठे व्यक्ति का तुरन्त पड़ोसी है। Q, A के सामने बैठे व्यक्ति के बायें दूसरा है। B और C के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। C का मुख P की ओर नहीं है। C पंक्ति के किसी भी छोर पर नहीं बैठा है।
Q-6 Four of the following five are alike in a certain way based on the given seating arrangement and thus form a group. Which is the one that does not belong to that group?
(1) A
(2) P
(3) R
(4) B
(5) S
निम्न पांच में से चार, बैठने की व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और एक समूह बनाते हैं। निम्न में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(1) A
(2) P
(3) R
(4) B
(5) S
Q-7 Who amongst the following faces B?
(1) P
(2) Q
(3) R
(4) S
(5) Cannot be determined
निम्न में से कौन B के सामने मुख करके बैठा है?
(1) P
(2) Q
(3) R
(4) S
(5) तय नहीं कर सकते
Q-8 Which of the following statements is true regarding S?
(1) S sits exactly between R and P.
(2) S sits second to left of Q.
(3) P is an immediate neighbour of S.
(4) D is an immediate neighbour of the person who faces S.
(5) None of these
S के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(1) S, R और P के बीच में बैठा है।
(2) S, Q के बायें दूसरा है।
(3) P, S का तुरंत पड़ोसी है।
(4) D, S की ओर मुख करके बैठे व्यक्ति का तुरंत पड़ोसी है।
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-9 Who amongst the following faces Q?
(1) A
(2) B
(3) C
(4) D
(5) Cannot be determined
इनमें से कौन Q की ओर मुख करके बैठा है?
(1) A
(2) B
(3) C
(4) D
(5) तय नहीं कर सकते
Q-10 Who amongst the following faces the person who sits exactly between B and C?
(1) P
(2) Q
(3) R
(4) S
(5) Cannot be determined
इनमें से कौन उस व्यक्ति के सामने मुख कर के बैठा है जो B और C के ठीक बीच में बैठा है?
(1) P
(2) Q
(3) R
(4) S
(5) तय नहीं कर सकते
SOLUTION:-
Q.1 (3) F
Q.2 (2) D
Q.3 (4) V
Q.4 (3) None / कोई नहीं
Q.5 (3) D
Q.6 (3) R
Q.7 (1) P
Q.8 (5) None of these / इनमें से कोई नहीं
Q.9 (4) D
Q.10 (2) Q