1. Prime Minister Narendra Modi to visit Wuhan for informal summit meeting with President Xi Jinping.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति षी चिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए वुहान जाएंगे।
2. The Reserve Bank of India has estimated the country's growth rate to be 7.4% in the next financial year.
भारतीय रिजर्व बैंक ने अगले वित्तवर्ष में देश की वृद्धि दर 7.4% रहने का अनुमान लगाया है।
3. IMF unveils new anti-corruption policy for its member states.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष ने सदस्य देशों के लिए नई भ्रष्टाचार रोधी नीति घोषित की है।
4. The Coal Ministry appointed Suresh Kumar as the part-time Chairman and Managing Director of Coal India Ltd.
कोयला मंत्रालय ने कोयला इंडिया लिमिटेड के अंशकालिक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में सुरेश कुमार को नियुक्त किया है।
5. Reliance Communications has entered into an agreement with a local operator in Uganda to offer telecom services in the African country.
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अफ्रीकी देश में दूरसंचार सेवाओं की पेशकश करने के लिए युगांडा में एक स्थानीय ऑपरेटर के साथ समझौते में प्रवेश किया है।
6. The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) approved a restructured Rashtriya Gram Swaraj Abhiyan (RGSA).
आर्थिक मामलों पर कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) ने एक पुनर्गठित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) को मंजूरी दी है।
7. The Commonwealth countries at the end of Commonwealth Heads of Government Meeting (CHOGM) in London have adopted Commonwealth Cyber Declaration to take action on cybersecurity by 2020.
लंदन में राष्ट्रमंडल प्रमुखों की सरकारी बैठक (CHOGM) के अंत में 2020 तक राष्ट्रमंडल देशों ने साइबर सुरक्षा पर कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रमंडल साइबर घोषणा को अपनाया है।
8. World Earth Day was celebrated on April 22. This year the theme of World Earth Day 2018 was 'End of Plastic Pollution'.
विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया गया| इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस 2018 का विषय ‘प्लास्टिक प्रदूषण का अंत’ था|