Dear Aspirants,
We all know that current affairs is an important part of every examination, so looking at the importance of current affairs, we are providing you the latest updates of the day through our post "Spotlight". We not only provide you the latest updates but also the static facts related to the particular news.
Dr. Bhanawat to be felicitated with Kanhaiyalal Sethia Award
Dr Mahendra Bhanawat, an expert on Rajasthani culture and folk art,would be felicitated with the prestigious Kanhaiyalal Sethia award in a function to be held at Kolkata on December 16.
Dr Bhanawat will be awarded a cash prize of 51 thousand rupees, memento and citation, informed Sardarmal Kankariya, secretary of Kolkata Vichar Manch,the organization hosting the award ceremony.
डॉ. भानावत को कन्हैयालाल सेठिया सम्मान
साहित्य, संस्कृति एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रसिद्ध लोककलाविद डॉ. महेन्द्र भानावत को कन्हैयालाल सेठिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
कोलकाता के विचार मंच के सचिव सरदारमल कांकरिया ने बताया कि 16 दिसम्बर को वहां के ज्ञानमंच पर आयोजित एक समारोह में भानावत को इस सम्मान के अन्तर्गत इक्यावन हजार रूपये की सम्मान राशि, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा।
Dr. Bhanawat to be felicitated with Kanhaiyalal Sethia Award
Dr Mahendra Bhanawat, an expert on Rajasthani culture and folk art,would be felicitated with the prestigious Kanhaiyalal Sethia award in a function to be held at Kolkata on December 16.
Dr Bhanawat will be awarded a cash prize of 51 thousand rupees, memento and citation, informed Sardarmal Kankariya, secretary of Kolkata Vichar Manch,the organization hosting the award ceremony.
डॉ. भानावत को कन्हैयालाल सेठिया सम्मान
साहित्य, संस्कृति एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रसिद्ध लोककलाविद डॉ. महेन्द्र भानावत को कन्हैयालाल सेठिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
कोलकाता के विचार मंच के सचिव सरदारमल कांकरिया ने बताया कि 16 दिसम्बर को वहां के ज्ञानमंच पर आयोजित एक समारोह में भानावत को इस सम्मान के अन्तर्गत इक्यावन हजार रूपये की सम्मान राशि, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा।
Sri Lanka-born Canadian literary icon Michael Ondaatje's 'The English Patient' has won the special one-off Golden Man Booker Prize to mark the 50th anniversary of the prestigious literary award.
'The English Patient' is a tale of love and conflict during World War II.
The 74-year-old author beat the Man Booker Prize's previous 51 winners including Indian-origin VS Naipaul for his 1971 winner 'In a Free State'; Salman Rushdie for 'Midnight's Children' (1981), Arundhati Roy for 'The God of Small Things' (1997); Kiran Desai for 'The Inheritance of Loss' (2006); and Aravind Adiga for 'The White Tiger' (2008).
माइकल ओंडाटेजे की पुस्तक ‘द इंग्लिश पेशेंट’ ने जीता गोल्डन मैन बुकर पुरस्कार
श्रीलंका में जन्मे कनाडाई लेखक माइकल ओंडाटेजे की पुस्तक ‘ द इंग्लिश पेशेंट ’ ने गोल्डन मैन बुकर पुरस्कार जीता है। इस पुस्तक को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के 50 साल पूरे होने पर इस सम्मान से नवाजा गया।
‘द इंग्लिश पेशेंट’ द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान प्रेम और संघर्ष की कहानी है।
74 वर्षीय लेखक ने भारतीय मूल के लेखक वी एस नायपॉल समेत पिछले 51 विजेताओं को इस दौड़ में पीछे छोड़ दिया। इस दौड़ में नायपॉल की पुस्तक ‘ इन ए फ्री स्टेट ’ (1971), सलमान रश्दी की पुस्तक मिडनाइट्स चिल्ड्रन (1981), अरुंधति रॉय की पुस्तक ‘ द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स ’ (1997), किरण देसाई की पुस्तक ‘ द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस ’ (2006) और अरविंद अडिगा की पुस्तक ‘ द व्हाइट टाइगर ’ (2008) भी थी।
First of its kind research centre inaugurated in Dehradun
Uttarakhand Chief Minister, Trivendra Singh Rawat inaugurated the country's first Drone Application Research Laboratory and Cyber Security centre in Dehradun.
First of its kind research centre, built in collaboration with National Technical Research Organisation (NTRO) will run training courses ranging from ten days to three months.
देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लिकेशन अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लिकेशन अनुसंधान केन्द्र एवं साइबर सुरक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संस्थान (एनटीआरओ) के सहयोग से स्थापित देश के पहले ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र एवं अनुसंधान प्रयोगशाला में 10 दिन से लेकर तीन माह तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Inauguration of large mobile manufacturing unit of Samsung India at Noida
नोएडा में सैमसंग इंडिया की विशाल मोबाइल उत्पादन यूनिट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने नोएडा में सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की एक विशाल मोबाइल उत्पादन यूनिट का उद्घाटन किया।
Read more at enews.mahendras.org