mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 21 - 09 - 18

Mahendra Guru
1. The government has hiked interest rate on small savings schemes including Public Provident Fund (PPF), which will now fetch 8% interest rate for the October-December quarter, up from existing 7.6%.

सरकार ने पीपीएफ, एनएससी, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी अवधि वाली जमा योजनाओं की ब्याज दरों में तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए 0.4% तक की वृद्धि की है। इसके तहत, पीपीएफ पर अब ब्याज दर 8% और सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.5% हो गई है।

2. Sudarsan Pattnaik has been appointed as the president of the Odisha Lalit Kala Akademi.

सुदर्शन पटनायक को ओडिशा ललित कला अकादमी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
3. The Indian Space Research Organisation (ISRO) launched a space technology incubation centre in Agartala, Tripura.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने त्रिपुरा के अगरतला में एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी इंक्यूबेशन केंद्र का आरम्भ किया है।

4. The Hindi film stars- Varun Dhawan and Anushka Sharma, have been signed on to promote and endorse the Skill India Mission, chaired by the Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi.


हिंदी फिल्मों के सितारे वरुण धवन और अनुष्का शर्मा को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले कौशल भारत अभियान को प्रोत्साहन और समर्थन देने के लिये ब्रांड एम्‍बेसडर बनाया गया है।

5. The Cabinet Committee on Economic Affairs, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has approved to construct new line between Budni to Indore (Mangaliyagaon) with approximate length of 205.5 Km. Total estimated cost of this project is Rs. 3261.82 crore.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय आर्थिक समिति ने बुधनी से इंदौर (मांगलियागांव) के बीच 205.5 किलोमीटर लम्बी नई रेल लाईन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 3261.82 करोड़ रुपये है।

6. The Cabinet Committee on Economic Affairs, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has approved the proposal of the Department of Fertilizers for equity investment of Rs.1033.54 crore (+ ) @ 29.67% of the total project cost for setting up a Coal Gasification based fertilizer project in Talcher Fertilizer Ltd. (TFL) by Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited (RCF).

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने तालचर फर्टिलाइजर लिमिटेड (टीएफएल) में गैस आधारित फर्टिलाइजर परियोजना शुरू करने के लिए राष्‍ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड (आरसीएफ) की ओर से 1033.54 करोड़ रुपये (+/-) के इक्विटी निवेश करने के उर्वरक विभाग के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

7. India and Morocco signed the revised Air Services Agreement between the two countries enabling greater connectivity through a modernized agreement.

भारत व मोरक्‍को ने संशोधित हवाई सेवा समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस आधुनिक समझौते से दोनों देशों के बीच हवाई कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

8. Revolutionary leader, writer and feminist Kondapalli Koteswaramma has passed away recently.

क्रांतिकारी नेता, लेखक और नारी अधिकारवादी कोंडापल्ली कोटेश्वरम्मा का हाल ही में निधन हो गया।



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.