केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चारबाग स्थित जय नारायण पीजी कॉलेज में इस तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने छात्रों को सम्मानित किया और जॉब ऑफर लेटर दिए।
यह तीन दिवसीय रोज़गार मेला राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और महेंद्र कौशल प्रशिक्षण एवं विकास प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित किया गया है।
तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों से 80 अग्रणी कंपनियां मेले में हिस्सा ले रही हैं, इनमें एयरटेल, एचडीएफसी, केएफसी, कावीज़् कन्सलटेन्ट्स आदि शामिल हैं। मेला कुशल उम्मीदवारों को सीधे नियोक्ताओं, एचआर प्रबंधकों, प्रवेश अधिकारियों, और प्रशिक्षण प्रदाताओं से मिलने का मौका प्रदान करेगा।
यदि आपने अभी तक इस रोज़गार मेले में भाग नहीं लिया है तो जल्दी कीजिये, अभी इस मेले के दो दिन शेष है।
दीजिये अपने सपनों को सफलता की उड़ान!!!
रोज़गार मेले का स्थान: जय नारायण पीजी कॉलेज, चारबाग , लखनऊ
तिथि: 26 - 28 अक्टूबर 2018
समय: सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक
रोज़गार मेले की कुछ झलकियाँ-