mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 12- 10 - 18

Mahendra Guru
1. Tushar Mehta has been appointed as the Solicitor General of India. 

तुषार मेहता को भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है। 

2. According to the Henley Passport Index, Japan's passport has been named the most powerful in the world. 

हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, जापान के पासपोर्ट को विश्व में सबसे शक्तिशाली नामित किया गया है। 

3. State Bank of India has signed a MoU with Kathmandu-based National Banking Institute (NBI) for the development of human resources of the latter. 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने काठमांडो के नेशनल बैंकिंग इंस्टिट्यूट (एनबीआई) के मानव संसाधन के विकास में मदद के लिए एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 

4. Rakesh Sharma, Former Managing Director and Chief Executive Officer (CEO) of Canara Bank, took over as the Managing Director and CEO of Public Sector IDBI Bank. 

केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद से सेवानिवृत्त हुए राकेश शर्मा ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ का पदभार संभाला। 

5. Leading stock exchange NSE has signed a pact with the Uttarakhand government to provide access to capital to MSMEs, which will fuel growth of such entities in the state. 

देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने उत्तराखंड सरकार के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को पूंजी सुलभ कराई जायेगी। इससे राज्य में छोटे उद्योगों की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। 

6. Union Cabinet has approved the signing of a MOU between India and Lebanon for cooperation in the field of agriculture and allied sectors. 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत और लेबनान के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है। 

7. India shooter Saurabh Chaudhary clinched the gold medal in the 10m air pistol event at the Youth Olympic Games. 

भारतीय निशानेबाज़ सौरभ चौधरी ने युवा ओलंपिक खेलों में पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। 

8. Tech giant IBM has partnered with NITI Aayog to offer internship programme to top performing students selected by the Atal Innovation Mission. 

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम ने अटल इनोवेशन मिशन के तहत चयनित बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के वास्ते प्रशिक्षु कार्यक्रम की पेशकश के लिये नीति आयोग के साथ हाथ मिलाया है। 

9. UNICEF and NASSCOM have signed an MOU to strengthen the child rights. 

यूनिसेफ और नैसकॉम ने बाल अधिकारों को मजबूती देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। 

10. World Wrestling Championships will be held in Budapest, Hungary. 

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित होगी। 

11. Jharkhand will be partner state at Goa International Film Festival. 

गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में झारखंड भागीदार राज्य होगा। 

12. Union Cabinet has given its approval to the MOU signed between India and Romania in the field of tourism. 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में भारत और रोमानिया के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। 

13. Union Cabinet has approved Memorandum of Cooperation between India and Finland on Environmental Cooperation. 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यावरण योगदान के लिए भारत और फिनलैंड के बीच समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है। 

14. Former Pakistan left-arm spinner Abdur Rehman, who along with teammate Saeed Ajmal famously stunned England during a 3-0 defeat in 2012, announced his retirement from international cricket. 

पाकिस्तान की 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बायें हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 

Download PDF

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.