mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Banking Awareness Quiz For Canara PO/IBPS Clerk Exam : 04- 12 - 18

Mahendra Guru
Banking Awareness Quiz For Canara PO/IBPS Clerk Exam : 04- 12 - 18
Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.

Q.1 Which of the following is the correct statement? 

(1) Recurring Deposit account is the one in which the depositor is allowed to close the account before its maturity but interest shall not be paid. 

(2) Fixed Deposit account is also known as term deposit account. In this type of account money can be withdrawn any time before the period of maturity. 

(3) Current Deposit account is one in which cash withdrawals could be made at any time. 

(4) Saving Deposit account is the account in which money can be deposited anytime but cannot be withdrawn before maturity period. 

(5) Savings bank account is maintained only by businessmen. 

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ? 

(1) आवर्ती जमा खाते को जमाकर्ता परिपक्वता के पूर्व बंद कर सकता है परन्तु ब्याज देय नहीं होती है। 

(2) सावधि जमा खातों को टर्म जमा खाता के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार के खाते से परिपक्वता अवधि से पहले कभी भी धन निकाला जा सकता है। 

(3) चालू जमा खाता एक ऐसा खाता है जिसको कभी भी धन निकासी की जा सकती है। 

(4) बचत जमा खाता ऐसा खाता है जिसमें धन कभी भी जमा किया जा सकता है, लेकिन निकासी परिपक्वता अवधि से पहले नहीं की जा सकती है। 

(5) बचत बैंक खाता व्यापारियों द्वारा संचाालित किया जाता है। 

Q.2 Which of the following is not true? 

(1) Banks can undertake safe custody of valuables, important document by providing safe deposit vaults or lockers. 

(2) Providing customers with facilities of foreign banks too. 

(3) Collecting and supplying business information. 

(4) Providing reports on the credit worthiness of customers. 

(5) Educational loans to students at reasonable rate of interest for higher studies. 

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है ? 

(1) सुरक्षित जमा वॉल्ट या लॉकर्स की सुविधा के द्वारा बैंक महत्वपूर्ण व मूल्यवान प्रपत्रों को अपने पास सुरक्षित रखता है। 

(2) ग्राहकों को विदेशी बैंकों की सुविधाएं भी उपलब्ध कराना है। 

(3) व्यावसायिक सूचनाओं का संग्रह व आपूर्ति करना । 

(4) ग्राहकों की ऋण योग्यता पर रिपोर्ट देना। 

(5) उच्च शिक्षा के लिये विद्यार्थियों को उचित ब्याज दर पर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराना। 

Q.3 Treasury bill is defined as ————————. 

(1) The money borrowed or lent on demand for a very short period i.e. less than 14 days. 

(2) A negotiable short term unsecured Promissory Note with fixed maturities. 

(3) An unsecured loan extended by one corporate to another. 

(4) The lowest risk category instrument for short term issued by RBI at a prefixed day and for a fixed amount. 

(5) A transaction in which two parties agree to sell and repurchase the same security. 

Q.3 ट्रेजरी बिल को परिभाषित किया जाता है - 

(1) अत्यन्त अल्प अवधि अर्थात 14 दिन से कम के लिये मांग या उधार लिया गया धन। 

(2) नियत परिपक्वता के साथ यह एक लघु अवधि का गैर प्रतिभूति प्रतिज्ञा पत्र है। 

(3) एक कार्पोरेट द्वारा दूसरे को जारी एक असुरक्षित ऋण। 

(4) पूर्व निर्धारित तिथि व पूर्व निर्धारित राशि के लिये आरबीआई द्वारा जारी सबसे कम जोखिम श्रेणीं का अल्पावधि विपत्र है। 

(5) एक लेनदेन जिसमें दो पक्ष एक ही प्रतिभूति विक्रय व पुनर्क्रय के लिये सहमत होते हैं। 

Q.4 Why RBI is called ‘the Lender of Last Resort’? 

(1) Because it extends credit at the time of contingencies or when no one else is willing to extend. 

(2) Because it acts as Government banker, agent & adviser. 

(3) Because it has the power to influence the volume of credit created by banks in India. 

(4) Because it has the responsibility to maintain the official rate of exchange. 

(5) Because it performs non-monetary functions of nature of supervision of banks 

Q.4 आरबीआई को अन्तिम उपाय ऋण दाता क्यों कहा जाता है ? 

(1) क्योंकि यह संकट अथवा अन्य किसी द्वारा ऋण प्रदान करने अनिच्छा पर ऋण उपलब्ध कराता है। 

(2) क्योंकि यह सरकार के बैंकर, एजेंट व सलाहकार के रूप में कार्य करता है। 

(3) क्योंकि इसके पास बैंकों द्वारा सृजित साख की मात्रा को प्रभावित करने की शक्ति होती है। 

(4) क्योंकि इसके पास आधिकारिक विनिमय दर को बनाये रखने का दायित्व होता है। 

(5) क्योंकि यह बैंकों के पर्यवेक्षक संबंधी गैर मौद्रिक कार्य करता है। 

Q.5 A Bearer Cheque is the one which? 

(1) Is payable to a particular person. 

(2) Payment of these cheques is not made over the counter. 

(3) Is payable to any person who presents it for payment at the bank counter. 

(4) The holder of this cheque can deposit it in his own account. 

(5) All of the above 

Q.5 निम्न में से बियरर चेक है..... 

(1) यह विशेष व्यक्ति को देय होता है। 

(2) इस चेक का भुगतान काउन्टर पर नहीं होता है। 

(3) इस चेक का भुगतान काउंटर पर आने वाले व्यक्ति को होता है। 

(4) चेक प्राप्तकर्ता पैसा अपने खाते में जमा करा सकता है। 

(5) उपरोक्त सभी 

Q.6 EFT means ————————— 

(1) Employment for Technicians. 

(2) Electronic fund transfer. 

(3) Electric fund transfer. 

(4) Employee fund Technique. 

(5) Emotional freedom Technique. 

Q.6 EFT का अर्थ है ---------- 

(1) इम्प्लायमेंट फॉर टेक्नीशियंस 

(2) इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर 

(3) इलेक्ट्रिक फण्ड ट्रान्सफर 

(4) इम्प्लॉयमेंट फंड टेकनीक 

(5) इमोशनल फ्रीडम टेक्नीक 

Q.7 Under RTGS, What should be the time taken for effecting funds transfer from the beneficiary bank to credit beneficiary’s account? 

(1) 3 hrs. 

(2) 2 hrs. 

(3) 10 hrs. 

(4) 1 day 

(5) 1 hr. 

Q.7 RTGS के अर्न्तगत लाभार्थी बैंक को कितने समय में धनराशि लाभार्थी के खाते में हस्तान्तरित करनी होती है? 

(1) 3 घ. 

(2) 2 घ. 

(3) 10 घ. 

(4) 1 दिन 

(5) 1 घ. 

Q.8 If the Reserve Bank of India wants to block/hinder the capital outflows and contain the currency depreciation, which among the following would be the most possible action? 

(1) Increase Interest Rates. 

(2) Decrease Interest Rates. 

(3) Purchase Government bonds. 

(4) Decrease statutory liquidity ratio. 

(5) All of the above. 

Q.8 यद्यपि भारतीय रिजर्व बैंक पूँजी के प्रवाह को रोकना चाहता है तथा मुद्रा को कम करना चाहता तो इनमें से कौनसा उपाय उत्तम होता है ? 

(1) ब्याज दर बढ़ाना 

(2) ब्याज दर घटाना 

(3) सरकारी प्रतिभूति की खरीद 

(4) एस.एल.आर. को घटाना 

(5) उपरोक्त सभी 

Q.9 The power of the commercial banks to expand deposits through expanding their loans and advances is known as which among the following? 

(1) Capital expansion 

(2) Credit expansion 

(3) Credit control 

(4) Credit creation 

(5) All of the above 

Q.9 ऋण व अग्रिम विस्तार के माध्यम से, वाणिज्यिक बैंकों के जमा विस्तार की शक्ति को निम्न में से क्या कहा जाता है ? 

(1) पूंजी विस्तार 

(2) साख विस्तार 

(3) साख नियंत्रण 

(4) साख सृजन 

(5) उपरोक्त सभी 

Q.10 Monetary Policy is carried out by the? 

(1) Commerce Department 

(2) Treasury Department 

(3) Internal Revenue Service 

(4) Commercial Banks 

(5) None of these 

Q.10 मौद्रिक नीति संचालित की जाती है? 

(1) वाणिज्य विभाग 

(2) ट्रेजरी विभाग 

(3) आंतरिक राजस्व सेवा 

(4) वाणिज्यिक बैंक 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Answers- 

Q.1 (3) 

Q.2 (2) 

Q.3 (4) 

Q.4 (1) 

Q.5 (3) 

Q.6 (2) 

Q.7 (2) 

Q.8 (1) 

Q.9 (4) 

Q.10 (5)

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.