mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Computer Questions For IBPS Clerk- 09-12-18

Mahendra Guru
Computer Questions For IBPS Clerk- 09-12-18
Dear Aspirants,

As IBPS has released the official notification of the Common Recruitment Process for selection of personnel for Clerical cadre Posts and the exam is tentatively scheduled to be held December 2018 & January 2019. Looking at the notification, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of the IBPS Clerk exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.


Here, we are providing you important questions of Computer for IBPS Clerk 2018 exam.

Q.1 A byte can hold one ____________ of data. 

(1) Mega byte 

(2) Binary digit 

(3) Character 

(4) Kilobyte 

(5) None of these 

Q.1 एक बाइट एक ---------का डाटा रख सकती हैं। 

(1) मेगाबाइट 

(2) बाइनरी डिजीट 

(3) करेक्टर 

(4) किलोबाइट 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.2 The number of function keys in a keyboard is ---. 

(1) 14 

(2) 13 

(3) 12 

(4) 15 

(5) 16 

Q.2 की- बोर्ड में फंक्शन ‘की’ की संख्या कितनी होती है? 

(1) 14 

(2) 13 

(3) 12 

(4) 15 

(5) 16 

Q.3 Which of the below is not a type of printer? 

(1) Bubble Jet printer 

(2) LED printer 

(3) Thermal printer 

(4) Microwave printer 

(5) Dot matrix printer 

Q.3 निम्न में से कौन सा प्रिंटर का एक प्रकार नहीं है? 

(1) बबल जेट प्रिंटर 

(2) एलईडी प्रिंटर 

(3) थर्मल प्रिंटर 

(4) माइक्रोवेव प्रिंटर 

(5) डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर 

Q.4 Printing head and paper is touched in ----. 

(1) Non impact printer 

(2) Impact printer 

(3) 1 and 2 

(4) Thermal printer 

(5) Scanner 

Q.4 ------- में प्रिटिंग हेड और कागज का सम्पर्क होता है। 

(1) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर 

(2) इम्पैक्ट प्रिंटर 

(3) 1 और 2 

(4) थर्मल प्रिंटर 

(5) स्कैनर 

Q.5 In MS-Excel when you copy a formula 

(1) MS-Excel erases the original copy of the formula 

(2) MS-Excel edits cell references in the newly copied formula 

(3) MS-Excel adjusts absolute cell references 

(4) All of these 

(5) None of these 

Q.5 एमएस एक्सेल में जब आप एक फॉर्मूला कॉपी करते हैं तो- 

(1) एमएस एक्सेल फॉर्मूले की मूल प्रति को मिटा देता है। 

(2) एमएस एक्सेल नये कॉपी किये हुये फॉर्मूले के सेल रिफरेंस को एडिट कर देता है। 

(3) एमएस एक्सेल निरपेक्ष सेल रिफरेंसेज को समायोजित कर देता है। 

(4) उपरोक्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6 ____________ bits equal one byte. 

(1) Eight 

(2) Two 

(3) One thousand 

(4) One million 

(5) None of these 

Q.6 ------------ बिट्स एक बाइट के बराबर होता है। 

(1) आठ 

(2) दो 

(3) एक हजार 

(4) एक लाख 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.7 A __________ program finds spelling errors you might have made when typing a document. 

(1) spelling checker 

(2) grammar checker 

(3) compiler 

(4) interpreter 

(5) None of these 

Q.7 एक ---------- प्रोग्राम स्पेलिंग त्रुटियों का पता लगाता है जो आप डॉक्युमेन्ट टाइपिंग के समय कर सकते है। 

(1) स्पेलिंग चेकर 

(2) ग्रामर चेकर 

(3) कम्पाइलर 

(4) इन्टर्प्रेटर 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.8 By which printer a character prints in only one stroke ? 

(1) Laser printer 

(2) Dot Matrix 

(3) Line printer 

(4) Plotter 

(5) None of these 

Q.8 किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? 

(1) लेजर प्रिंटर 

(2) डॉट मैट्रिकस 

(3) लाइन प्रिंटर 

(4) प्लॉटर 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.9 Which of the following is not a type of database? 

(1) Excel 

(2) Access 

(3) FileMaker 

(4) MySQL 

(5) None of these 

Q.9 निम्न में से कौन सा डेटाबेस का एक प्रकार नहीं है? 

(1) एक्सेल 

(2) एक्सेस 

(3) फाइलमेकर 

(4) माई एसक्यूएल 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.10 ___ is a program that makes using computers easier. 

(1) Operating system 

(2) System Software 

(3) Utility 

(4) Network 

(5) DOS 

Q.10 ------- एक प्रोग्राम है जिससे कम्प्यूटर को उपयोग करना आसान हो जाता है। 

(1) ऑपरेटिंग सिस्टम 

(2) सिस्टम सॉफ्टवेयर 

(3) यूटिलिटी 

(4) नेटवर्क 

(5) DOS 

Answers- 

Q.1 (3) 

Q.2 (3) 

Q.3 (4) 

Q.4 (2) 

Q.5 (2) 

Q.6 (1) 

Q.7 (1) 

Q.8 (2) 

Q.9 (1) 

Q.10 (3)

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.