1. Maldives' President Ibrahim Mohamed Solih has arrived in New Delhi on a visit to India.
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं।
2. Rajiv Jain will be Director of Intelligence Bureau for a period of Next 6 months.
राजीव जैन अगले 6 महीनों की अवधि के लिए खुफिया ब्यूरो के निदेशक होंगे।
3. A. K. Dhasmana will be Director of Research & Analysis Wing (RAW) for a period of Next 6 months.
ए के धस्माना अगले 6 महीनों की अवधि के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के निदेशक होंगे।
4. Nepal government has banned the use of Indian currency notes of Rs 2,000, Rs 500 and Rs 200 denominations.
नेपाल सरकार ने 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के भारतीय करेंसी नोटों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
5. First meeting of India-China High Level Mechanism on Cultural and People-to-People Exchanges will be held in New Delhi.
भारत-चीन उच्चस्तरीय तंत्र की सांस्कृतिक और पीपल-टू-पीपल एक्सचेंजों पर पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
6. Shripad Yesso Naik and Dr. Jitendra Singh laid the foundation stone of Institute of High Altitude Medicinal Plants (IHAMP) at Bhaderwah in District Doda in J&K.
श्रीपद येसो नाईक और डॉ जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में अत्यधिक ऊंचाई वाले औषधीय पौधों के संस्थान (आईएचएएमपी) की आधारशिला रखी।
7. The Team Mahindra Adventure driver, Gaurav Gill has won his 6th MRF FMSCI Indian National Rally Championship title.
महिंद्रा एडवेंचर के गौरव गिल ने पना छठा एमआरएफ एफएमएससीआई राष्ट्रीय रैली चैम्पियनशिप खिताब जीता।
8. Star squash player Joshna Chinappa equalled the record of Bhubaneswar Kumari by winning the National Championship title for the 16th time while Mahesh Mangaonkar won his first national title in the men's category.
स्टार स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने 16वीं बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर भुवनेश्वरी कुमारी के रिकार्ड की बराबरी की तो वहीं पुरूषों के वर्ग में महेश मनगांवकर ने अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता।