mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Computer Questions For IBPS Clerk Mains | 07- 01 - 19

Mahendra Guru
Computer Questions For IBPS Clerk Mains | 07- 01 - 19
Dear Aspirants,

As IBPS has released the official notification of the Common Recruitment Process for selection of personnel for Clerical cadre Posts and the exam is tentatively scheduled to be held December 2018 & January 2019. Looking at the notification, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of the IBPS Clerk exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.
Here, we are providing you important questions of Computer for IBPS Clerk 2018 exam.

Q.1 The ____________, also called the brains of the computer, is responsible for processing data 

(1) Motherboard 

(2) Memory 

(3) RAM 

(4) Central processing unit (CPU) 

(5) None of these 

Q.1 ------------डाटा के प्रासेसिंग के लिए होता है और कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है। 

(1) मदरबोर्ड 

(2) मेमोरी 

(3) रैम 

(4) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.2 The program which are as permanent as hardware and stored in ROM is known as __________. 

(1) Hardware 

(2) Software 

(3) Motherboard 

(4) Firmware 

(5) Shareware 

Q.2 प्रोग्राम जो हार्डवेयर की तरह स्थायी होता है और रोम में स्टोर होता है उसे.................. कहा जाता है। 

(1) हार्डवेयर 

(2) सॉफ्टवेयर 

(3) मदरबोर्ड 

(4) फर्मवेयर 

(5) शेयरवेयर 

Q.3 Which of the following is an example of an input device? 

(1) Scanner 

(2) Speaker 

(3) CD 

(4) Printer 

(5) None of these 

Q.3 निम्न में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है? 

(1) स्कैनर 

(2) स्पीकर 

(3) सीडी 

(4) प्रिन्टर 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.4 An error in a program which causes wrong result is called a ------- .

(1) Bug 

(2) Byte 

(3) Attributes 

(4) Unit problem 

(5) None of these 

Q.4 प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते है, उसे ---------- कहते है। 

(1) बग 

(2) बाइट 

(3) ऐट्रिब्यूट 

(4) यूनिट प्रॉबलम 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.5 Which of the following device have a limitation that we can only store information to it but cannot erase or modify it? 

(1) Floppy Disk 

(2) Hard Disk 

(3) Tape Drive 

(4) CDROM 

(5) None of these 

Q.5 निम्न में से कौन सी डिवाइस में यह प्रतिबंध होता है कि हम इस पर केवल इन्फॉर्मेशन स्टोर कर सकते है लेकिन इसे हटा या मोडिफाई नहीं कर सकते है? 

(1) फ्लॉपी डिस्क 

(2) हार्ड डिस्क 

(3) टेप ड्राइव 

(4) सीडी रोम 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6 Which function of a computer is responsible for permanent storage of data? 

(1) Input 

(2) Output 

(3) Storage 

(4) Memory 

(5) None of these 

Q.6 एक कम्प्यूटर का कौन सा फंक्शन, डाटा के स्थायी डाटा स्टोरेज के लिए जिम्मेदार होता है? 

(1) इनपुट 

(2) आउटपुट 

(3) स्टोरेज 

(4) मेमोरी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.7 The main purpose of software is to convert data into -------- .

(1) Web site 

(2) Information 

(3) Program 

(4) Object 

(5) None of these 

Q.7 सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को ------- में बदलना होता है। 

(1) वेब साइट 

(2) सूचना 

(3) प्रोग्राम 

(4) ऑब्जेक्ट 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.8 All of the following are examples of input devices EXCEPT a: 

(1) Scanner 

(2) Mouse 

(3) Keyboard 

(4) Printer 

(5) None of these 

Q.8 निम्न सभी इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं, सिवाय- 

(1) स्कैनर 

(2) माउस 

(3) कीबोर्ड 

(4) प्रिन्टर 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.9 The components that process data are located in the: 

(1) Input devices 

(2) Output devices 

(3) System unit 

(4) Storage component 

(5) None of these 

Q.9 कम्पोनेन्ट जो डाटा प्रासेस करते हैं------------ में स्थित होते हैं। 

(1) इनपुट डिवाइस 

(2) आउटपुट डिवाइस 

(3) सिस्टम यूनिट 

(4) स्टोरेज कम्पोनेन्ट 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.10 ___ process of finding errors in a software code. 

(1) Compiling 

(2) Testing 

(3) Running 

(4) Debugging 

(5) None of these 

Q.10 -------- सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढ़ूढने की एक प्रक्रिया है। 

(1) कम्पाइलिंग 

(2) टेस्टिंग 

(3) रनिंग 

(4) डीबगिंग 

(5) इनमें से कोई नही 

Answers- 

Q.1 (4) 

Q.2 (4) 

Q.3 (1) 

Q.4 (1) 

Q.5 (4) 

Q.6 (3) 

Q.7 (2) 

Q.8 (4) 

Q.9 (3) 

Q.10 (4)

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.