Dear Readers,
Current Affairs have been an important part of competitive examinations and one of the most scoring subjects. Looking at the importance of current affairs in the examinations, we have come up with a new series that will provide you latest updates of each and every day on real-time basis. All these updates will be very beneficial for your upcoming examinations, so stay connected with us to keep yourselves updated with the latest national news, international news, business news, sports news, etc.
1. Mukesh Ambani in top Global Thinkers list of Foreign Policy
Richest Indian Mukesh Ambani has featured in the top Global Thinkers 2019 ranking of the prestigious 'Foreign Policy' publication alongside Alibaba founder Jack Ma, Amazon CEO Jeff Bezos and IMF head Christine Lagarde.
The publication on its website released a few of the names in the 2019 list of 100 Thinkers, saying the full list would be released on January 22.
मुकेश अंबानी ‘फॉरेन पॉलिसी’ के शीर्ष ग्लोबल थिंकर्स की सूची में
सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने ग्लोबल थिंकर्स 2019 की रैंकिंग में शामिल किया है। इस सूची में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्ड के नाम शामिल हैं।
पत्रिका ने अपनी वेबसाइट पर 2019 की सूची के 100 नामों में से कुछ का ऐलान किया। उसने कहा है कि 22 जनवरी को पूरी सूची जारी की जाएगी।
2. Cabinet approves recapitalisation of Export-Import Bank of India
The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi, has approved the recapitalization of Export–Import Bank of India (EXIM Bank).
कैबिनेट ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक के पुनर्पूंजीकरण को स्वीकृति दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट) ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दे दी है।
3. Vishakha Mulye reappointed as Executive Director of ICICI Bank for 2 years
ICICI Bank said RBI has given nod for the reappointment of Vishakha Mulye as bank's executive director (ED) for two years.
विशाखा मुले को आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक बनाने को रिजर्व बैंक की मंजूरी दी
आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने उसे विशाखा मुले को फिर दो साल के लिए कार्यकारी निदेशक (ईडी) पर पर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
4. Cabinet approves MoU between India and Australia on the safety in Mines, Testing and Research Station
The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi, has given its approval for signing a Memorandum of Understanding (MoU) between Directorate General of Mines Safety (DGMS), Ministry of Labour and Employment, Government of India and Department of Natural Resource Mines and Energy, Queensland Government, Australia through the Safety in Mines, Testing and Research Station (SIMTARS).
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र की सुरक्षा के बारे में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को मंत्रिमंडल की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में सुरक्षा (एसआईएमटीएआरएस) के जरिए महानिदेशक, खान सुरक्षा (डीजीएमएस), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार और प्राकृतिक संसाधन खान एवं ऊर्जा विभाग, क्वीन्सलैंड प्रशासन, ऑस्ट्रेलिया के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी।
5. President appoints senior advocates Sanjay Jain, K M Nataraj as ASGs
President Ram Nath Kovind has appointed senior advocates Sanjay Jain and K M Nataraj as Additional Solicitor Generals of India for the Supreme Court.
राष्ट्रपति ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन, के. एम. नटराज को एएसजी नियुक्त किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन और के. एम. नटराज को उच्चतम न्यायालय में देश का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया है।