Dear Aspirants,
As IBPS has released the its official calendar of Online CWE for RRBs and PSBs examinations 2019, so its high time to start preparations for the coming year. Looking at the calendar, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of all the upcoming competitive exams and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.
Here, we are providing you important questions of Reasoning Ability for all banking exams.
Q.1-5. These questions are based on the following arrangement of numbers. Study the series carefully and answer the questions given below.
ये प्रश्न निम्नलिखित संख्याओं की व्यवस्था पर आधारित हैं। दी गयी श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
9 0 6 3 5 2 7 3 9 6 2 1 4 0 5 7 4 3 1 8 9 8 0 3 4 5 6
Q.1. Four of the following five are alike in a certain way based on the position of the elements in the above arrangement and hence from a group. Which one does not belong to the group?
उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित पांच में से चार अपनी स्थिति के आधार पर एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते है। कौन सा उस समूह से सम्बधिंत नहीं है?
(1) 903 (2) 357 (3) 743 (4) 188 (5) 346
Q.2. How many such 8’s are there in the above arrangement each of which is either immediately followed by 1 or immediately preceded by 3, but not both?
उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 8 हैं जिनके तुरंत बाद या तो 1 है या जिनके तुरंत पहले 3 है, परंतु दोनों नहीं?
(1) One/ एक
(2) Two/ दो
(3) Three/ तीन
(4) Four/ चार
(5) None / कोई नहीं
Q.3. How many such 0’s are there in the arrangement each of which is immediately followed by an even number?
उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 0 है जिनके तुरंत बाद एक सम संख्या है?
(1) Nill/शून्य (2) One/एक (3) Two/दो (4) Three/ तीन (5) Four/ चार
Q.4. Which of the following numbers is fourth to the left of tenth element from right side?
निम्नलिखित संख्याओं में से कौन- सी संख्या दायें से दसवें तत्व के बायें चौथे स्थान पर है?
(1) 9 (2) 7 (3) 1 (4) 0 (5) 3
Q.5. If all the numbers are arranged in ascending order in the above series then which of the following numbers will be thirteen in the new series?
यदि उपरोक्त श्रृंखला में सभी संख्याओं को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो नई श्रृंखला में निम्नलिखित संख्याओं में से कौन- सी संख्या तेरहवीं होगी?
(1) 3 (2) 4 (3) 5 (4) 7 (5) Either 4 or 5 / या तो 4 या 5
Q6-10. Eleven members A to K are seated in a row in which some of them facing north direction while some of them facing in south direction.
1- K and J are not neighbour of any of the vowel.
2- I is not neighbour of any of the consonant.
3- D is seated fourth to the right of C and B.
4- Neither B nor C is seated at corner.
5- K and G are immediate neighbour of each other.
6- G is seated second to the right of B and D who is facing north direction.
7- K is seated second to the right of F and E.
8- H is seated third left of G and fourth to the right of K.
9- A and J are facing opposite direction of B whereas I is facing same direction as H.
निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
ग्यारह व्यक्ति A से K तक एक पंक्ति में कुछ इस प्रकार बैठे हुए है की इनमे से कुछ का मुख उत्तर दिशा में स्थित है व कुछ का मुख दक्षिण दिशा में स्थित है।
1- K और J किसी भी स्वर के पडोसी नहीं है।
2- I किसी भी व्यंजन का पडोसी नहीं है।
3- D, C और B के बाएं चौथा बैठा हुआ है।
4- न तो B न ही C किसी छोर पर बैठे हुए है ।
5- K और G एक दूसरे के पडोसी है।
6- G, B और D के दायें दूसरा बैठा हुआ है जो उत्तर दिशा में देख रहा है।
7- K, F और E के दायें दूसरा बैठा हुआ है।
8- H, G के बाएं तीसरा बैठा हुआ है और K के दायें चौथा बैठा हुआ है।
9- A और J का मुख B के विपरीत दिशा में है जबकि I का मुख H के समान दिशा में है।
Q.6. How many members facing in north direction?
(1) 6
(2) 7
(3) 4
(4) Can not be determined
(5) 5
कितने व्यक्तियों का मुख उत्तर दिशा में है?
(1) 6
(2) 7
(3) 4
(4) निर्धारित नहीं कर सकते
(5) 5
Q.7. How many maximum members could be facing in south direction?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6
(5) 10
अधिकतम कितने व्यक्तियों का मुख दक्षिण दिशा में हो सकता है?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6
(5) 10
Q.8. Find the odd one out from the given alternatives?
(1) C
(2) A
(3) D
(4) K
(5) F
दिए गये विकल्पों में से जो विकल्प भिन्न हो उसे चुने?
(1) C
(2) A
(3) D
(4) K
(5) F
Q.9. Who is seated Third to the right of K?
(1) E
(2) F
(3) B
(4) Can not be determined
(5) None of these
K के दायें तीसरा कौन बैठा हुआ है?
(1) E
(2) F
(3) B
(4) निर्धारित नहीं कर सकते
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.10. Who is seated immediate right of I?
(1) A
(2) E
(3) D
(4) K
(5) Either A or E
I के तुरंत दायें कौन बैठा हुआ है?
(1) A
(2) E
(3) D
(4) K
(5) या तो A या E
ANSWERS-
Q1-5.
0 0 0 1 1 2 2 3 3 3 3 4 4 4 5 5 5 6 6 6 7 7 8 8 9 9 9
Q.1. (3) 743 (according to above series there is no gap between these numbers)
(उपरोक्त श्रृंखला के अनुसार इन सख्याओं के बीच कोई गैप नहीं है।)
Q.2. (5)
Q.3. (2)
Q.4. (4)
Q.5. (5)
Q.6. (4)
Q.7. (3)
Q.8. (5)
Q.9. (3)
Q.10. (5)