1. Kim Kumari of New Jersey has won the ‘Miss India USA 2019’ title.
न्यूजर्सी की किम कुमारी ने 'मिस इंडिया यूएसए 2019' का खिताब जीता।
2. Renowned Hindi author and critic Namwar Singh died. He was 92.
हिंदी जगत के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं आलोचक नामवर सिंह का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
3. The Union Cabinet gave ex-post facto approval to the agreement between India and the Organization for Economic Cooperation and Development (OECD) for participating in the Programme for International Students Assessment (PISA), which will be conducted by OECD in 2021.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) द्वारा 2021 में आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के मूल्यांकन कार्यक्रम (पीसा) में भारत की भागीदारी के लिए ओईसीडी के साथ समझौते को मंजूरी दी।
4. Union Home Minister Rajnath Singh has inaugurated a national cyber forensic lab and the Delhi Police’s cybercrime unit Cyber Protection Awareness and Detection Centre (CyPAD).
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक लैब और दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट साइबर प्रोटेक्शन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन सेंटर (साएपैड) का उद्घाटन किया है।
5. Union Culture Minister Mahesh Sharma has inaugurated India's first 'fulldome 3D Digital Theatre' at the Science City, Kolkata.
केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने साइंस सिटी कोलकाता में भारत के पहले 'फुलडोम 3 डी डिजिटल थिएटर' का उद्घाटन किया है।
6. The government approved the launch of the Kisan Urja Suraksha evam Utthaan Mahabhiyan (KUSUM) with a central aid of Rs 34,422 crore to provide financial and water security to farmers through harnessing solar energy capacities of 25.75 gigawatts (GW) by 2022.
सरकार ने किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम) योजना को शुरू करने की मंजूरी दे दी। इस योजना के लिए केंद्र सरकार 34,422 करोड़ रुपये का वित्त उपलब्ध कराएगी। इसका मकसद 2022 तक 25.75 गीगावाट की सौर ऊर्जा क्षमताओं का दोहन कर किसानों को वित्तीय और जल सुरक्षा उपलब्ध कराना है।
7. India and Morocco signed four MoUs include setting up of Joint Working Group on Counter Terrorism, Cooperation in Housing and Human Settlement, Reciprocal facilitation of procedures for issue of Business Visa and Cooperation in Youth Matters.
भारत और मोरक्को ने चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जिनमें काउंटर टेररिज्म, हाउसिंग एंड ह्यूमन सेटलमेंट में सहयोग, बिजनेस वीजा और यूथ मैटर्स में सहयोग के लिए प्रक्रियाओं की पारस्परिक सुविधा पर संयुक्त कार्य समूह की स्थापना शामिल है।
8. Bengali singer Pratik Choudhury died. He was 55.
बंगाली गायक प्रतीक चौधरी का निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे।
9. Gujarat Government has formed the "Transgender Welfare Board" to provide social security to Transgender community.
गुजरात सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए "ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड" का गठन किया है।
10. 40th International Annual Desert Festival was organised in Jaisalmer, Rajasthan.
40 वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक मरुभूमि महोत्सव का आयोजन राजस्थान के जैसलमेर में हुआ।
11. A K Sharma has been reappointed as the Director (Finance) of Indian Oil Corp (IOC).
ए के शर्मा को इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) के निदेशक (फ़ाइनेंस) के रूप में पुनः नियुक्त किया है।
12. Manoj Yadava has been appointed as Haryana's Director General of Police.
मनोज यादव को हरियाणा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
For more such current affairs - Click here
You can also watch our current affair videos- Click here