mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 17- 04 - 19

Mahendra Guru
1. The New York Times and The Wall Street Journal have been awarded Pulitzer Prizes for their separate investigations of American President Donald Trump and his family. 

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके परिवार से जुड़ी जांच करने के लिए ‘पुलित्जर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। 

2. DRDO successfully test fired indigenously designed & developed Long Range Sub-Sonic Cruise Missile “Nirbhay” from the Integrated Test Range (ITR), Chandipur Odisha. 

डीआरडीओ ने देश में स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित लम्‍बी दूरी तक मार करने वाली सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर), चांदीपुर ओडिशा से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। 

3. A team led by an Indian American student Keshav Raghavan has been chosen by NASA to have their CubeSat -- a mini research satellite to detect cosmic rays -- flown into space on future missions of the US space agency. 

नासा ने भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र केशव राघवन की अगुवाई वाली एक टीम को चुना है जो अपने क्यूबसैट को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के भविष्य के मिशनों के लिए अंतरिक्ष में भेज सकते हैं। क्यूबसैट अनुसंधान करने वाला एक लघु उपग्रह है जो ब्रह्माण्डीय किरणों का पता लगा सकता है। 

4. Dr A K Singh was conferred with Lifetime Achievement Award during fourth APJ Abdul Kalam Innovation Conclave. 

डॉ ए के सिंह को चौथे एपीजे अब्दुल कलाम इनोवेशन कॉन्क्लेव के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

5. UAE will host the world’s foremost Artificial Intelligence, AI Summit. 

यूएई विश्व के अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एआई समिट की मेजबानी करेगा। 

6. India’s Harsheel Dani has won the men's singles title of Dutch International badminton tournament in Wateringen, the Netherlands. 

भारत के हर्षिल दानी ने नीदरलैंड के वाटरिंगन में डच इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीता हैं। 

7. The Union Cabinet gave ex post facto approval to an agreement signed between India and Denmark for cooperation in the field of renewable energy. 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और डेनमार्क के बीच अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर हुए भारत और डेनमार्क के बीच हुए समझौते को मंजूरी दे दी। 

8. The Union Cabinet has approved ongoing GSLV continuation programme Phase-4 consisting of five GSLV flights during the period 2021-2024. The GSLV Programme - Phase 4 will enable the launch of 2 tonne class of satellites for Geo-imaging, Navigation, Data Relay Communication and Space Sciences. 

मंत्रिमंडल ने जीयोसिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हेकिल (जीएसएलवी) के चौथे चरण को जारी रखने की मंजूरी दी। चौथे चरण के अंतर्गत 2021-24 की अवधि के दौरान 5 जीएसएलवी उड़ानें शामिल है। जीएसएलवी कार्यक्रम- चरण 4 से जियो-इमेजिंग, नेवीगेशन, डेटा रिले कॉम्‍यूनिकेशन और स्‍पेस साइंस के लिए दो टन वर्ग के उपग्रहों को लांच करने की क्षमता मिलेगी




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.