mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Current Affairs- 26 June 2019

Mahendra Guru
Dear Readers,

Current Affairs have been an important part of competitive examinations and one of the most scoring subjects. Looking at the importance of current affairs in the examinations, we have come up with a new series that will provide you latest updates of each and every day on real-time basis. All these updates will be very beneficial for your upcoming examinations, so stay connected with us to keep yourselves updated with the latest national news, international news, business news, sports news, etc.

1. NITI Aayog Releases the Second Edition of “Healthy States, Progressive India” Report

NITI Aayog released the Second Edition of “Healthy States, Progressive India”. The report ranks states and Union territories innovatively on their year-on-year incremental change in health outcomes, as well as, their overall performance. The Round II report focuses on measuring and highlighting the overall performance and incremental improvement over a two year period (2016-17 and 2017-18) in the States and UTs

The ranking is categorized as Larger States, Smaller States and Union Territories (UTs), to ensure comparison among similar entities. The Health Index is a weighted composite Index based on 23 indicators grouped into the domains of Health Outcomes, Governance and Information, and Key Inputs/Processes. Each domain has been assigned weights based on its importance and has been equally distributed among indicators.

Among the Larger States, Kerala, Andhra Pradesh & Maharashtra ranked on top in terms of overall performance, while Haryana, Rajasthan and Jharkhand are the top three ranking States in terms of annual incremental performance.

नीति आयोग ने ‘स्‍वस्‍थ राज्‍य, प्रगतिशील भारत’ रिपोर्ट का दूसरा संस्‍करण जारी किया

नीति आयोग ने ‘स्‍वस्‍थ राज्‍य, प्रगतिशील भारत’ रिपोर्ट का दूसरा संस्‍करण जारी किया। इस रिपोर्ट में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परिणामों या पैमानों के साथ-साथ समग्र प्रदर्शन में हुए वार्षिक वृद्धिशील बदलाव के आधार पर राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग अभिनव ढंग से की जाती है। इस रिपोर्ट के दूसरे संस्‍करण में राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में दो वर्षों की अवधि (2016-17 और 2017-18) के दौरान हुए वृद्धिशील सुधार एवं समग्र प्रदर्शन को मापने और उन पर प्रकाश डालने पर फोकस किया गया है।

रैंकिंग को बड़े राज्यों, छोटे राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, ताकि एक जैसे निकायों के बीच तुलना सुनिश्चित की जा सके। स्‍वास्‍थ्‍य सूचकांक (हेल्‍थ इंडेक्‍स) एक भारित समग्र सूचकांक है। यह ऐसे 23 संकेतकों पर आधारित है जिन्‍हें स्वास्थ्य परिणामों, गवर्नेंस एवं सूचना और महत्‍वपूर्ण जानकारियों/ प्रक्रियाओं के क्षेत्रों (डोमेन) में बांटा गया है। प्रत्‍येक क्षेत्र को विशेष भारांक (वेटेज) दिया गया है जो उसकी अहमियत पर आधारित है और जिसे विभिन्‍न संकेतकों के बीच समान रूप से बांटा गया है।

बड़े राज्‍यों में केरल, आंध्र प्रदेश और महाराष्‍ट्र को समग्र प्रदर्शन की दृष्टि से शीर्ष रैंकिंग दी गई है, जबकि हरियाणा, राजस्‍थान और झारखंड वार्षिक वृद्धिशील प्रदर्शन की दृष्टि से शीर्ष तीन राज्‍य हैं। 

2. Nirmala Sitharaman among 100 most influential in UK power list 

Finance Minister Nirmala Sitharaman is among the 100 most influential women driving the UK-India relationship forward alongside one of Britain's senior-most Cabinet ministers Penny Mordaunt. 

The '100 Most Influential in UK-India Relations: Celebrating Women' list was launched by UK Home Secretary Sajid Javid to mark India Day in the Houses of Parliament in London. 

भारत-ब्रिटेन संबंधों को ताकत देने वाली 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ब्रिटेन-भारत रिश्तों को आगे बढ़ाने वाली 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में ब्रिटेन की सबसे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री पेनी मॉरडाउंट भी शामिल हैं। 

ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने भारत दिवस के मौके पर संसद ब्रिटेन भारत रिश्तों में 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की। 

3. World Bank to provide $31.58 million loan for financial systems management project in Uttarakhand 

The World Bank has signed an agreement to provide $31.58 million (about Rs 221 crore) loan for a project to improve Uttarakhand's financial systems and better utilisation of development resources in the state.

A tripartite agreement was inked between the central government, the Uttarakhand government and the World Bank for Uttarakhand Public Financial Management Strengthening project, Finance Ministry said in a release. 

उत्तराखंड में वित्तीय प्रणाली प्रबंधन परियोजना के लिये विश्व बैंक देगा 3.15 करोड़ डालर का ऋण

उत्तराखंड में वित्तीय प्रणाली में सुधार लाने और विकास संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिये विश्व बैंक ने 3.158 करोड़ डालर (करीब 221 करोड रुपये) का ऋण उपलब्ध कराने के लिये समझौता किया है। 

इस त्रिपक्षीय समझौते पर केन्द्र सरकार, उत्तराखंड सरकार और विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने समझौता किया है। वित्त मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। यह ऋण समझौता उत्तराखंड में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन को मजबूत बनाने की परियोजना के वित्तपोषण के लिये किया गया है। 

4. K Natarajan to be new Coast Guard DG

K Natarajan has been appointed as the next Director General (DG) of the Indian Coast Guard (ICG), sources said.

He will take over from Rajendra Singh, who retires on June 30.

के नटराजन भारतीय तट रक्षक के नए महानिदेशक बने

के नटराजन को भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) का अगला महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

वह राजेंद्र सिंह से पदभार ग्रहण करेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.