Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) will soon release the notification for recruitment of the 6000 Lekhpal (Rajsva Lekhpal and Chakbandi Lekhpal) Posts. Candidates having 10+2 or its equivalent qualification from recognized board/institute with computer knowledge will be able to apply for the posts. There will be no interview in category ‘C’ to shortlist Lekhpal from 2019 onwards.
As recently, Revenue department of Uttar Pradesh on a press statement clarified that it will soon initiate the recruitment process for 6000 Lekhpal's Vacant Posts.
The recruitment notification for the 6000 Lekhpal’s vacant posts will be released soon by the Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission.
Under this recruitment drive, the state government's Revenue department will hire 4500 post of Rajsva Lekhpal and 1500 of for Chakbandi Lekhpal through the UPSSSC. It is expected to complete all the formalities within two months. So it’s good news for all those candidates who want to make their career in the UP revenue department.
It is to be noted that earlier, Earlier Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) had invited applications for the Chakbandi Lekhpal (General Selection) Competitive Examination 2019. UPSSSC had notified 1364 vacancies for Chakbandi Lekhpal in Uttar Pradesh. But later the recruitment process for the same has been kept on hold by the UPSSSC.
राजस्व लेखपालों के रिक्त करीब 6,000 पदों पर भर्ती की तैयारी है। राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार के अनुसार भर्ती संबंधी प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने की कार्यवाही नए सिरे से शुरू की है। योगी सरकार ने समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती में इंटरव्यू की व्यवस्था समाप्त कर दी है। पहली बार भर्ती बिना इंटरव्यू के होगी।
इसके पहले लेखपालों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के जरिए होता रहा है। योगी सरकार ने समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती में इंटरव्यू की व्यवस्था समाप्त कर दी है। इंटरव्यू की व्यवस्था समाप्त होने के बाद लेखपालों की यह पहली भर्ती होगी। 6000 नई नियुक्तियां होने से भूमि संबंधी विवाद के निस्तारण में तेजी आने की संभावना है।
पिछले दिनों लेखपाल संघ ने रिक्त पदों पर भर्ती का मामला राजस्व परिषद चेयरमैन के सामने उठाया था। लेखपाल संघ के महामंत्री ब्रजेश श्रीवास्तव के अनुसार पद रिक्त होने से भूमि विवाद में पैमाइश जैसे सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य में समय लग रहा है। इससे इन मामलों को हल करने में देरी हो रही है।
ये कहते हैं राजस्व परिषद के चेयरमैन
राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार का कहना है कि राजस्व लेखपाल के करीब 6000 पद रिक्त हैं। इनकी भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर जल्द से जल्द अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया है।