1-Advocate Pratibha Jain has received the 'Woman Lawyer of the Year Award, 2019' in the Law Firm category for being an innovative and impactful leader in the legal profession in India. Additional Solicitor General Madhavi Jain has also won the award in the individual category.
भारत में कानून के क्षेत्र में अभिनव और कुशल नेतृत्व के लिए महिला वकील प्रतिभा जैन को लॉ फर्म श्रेणी में 'वुमन लॉयर ऑफ द ईयर अवार्ड 2019' से सम्मानित किया गया है।अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल माधवी जैन को भी व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है।
2-Indian-American MP Amy Berra has been elected as the Chairperson of the Asia, Pacific and Nuclear Non-Proliferation Sub-Committee of the US Parliament (Congress).
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की ‘एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार’ उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है।
3-The Rajasthan government has announced state-level Export Awards under which 30 exporters in various categories have been selected.
राजस्थान सरकार ने राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में 30 निर्यातकों को पुरस्कृत करने के लिए चुना गया है।
4-Pakistan and the World Bank has signed a project agreement worth $406.6 million for financing the Khyber Pass Economic Corridor (KPEC) project with an aim to promote economic development.
पाकिस्तान ने खैबर दर्रा आर्थिक गालियारे (केपीईसी) के विकास के लिये विश्वबैंक के साथ 40.66 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण का समझौता किया है।
5-Zuari Agro Chemicals said its Chief Financial Officer (CFO) Samrat Sen has resigned.
जुआरी एग्रो केमिकल्स के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) सम्राट सेन ने इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने इसकी जानकारी दी।
6-'Mind Master', the book written by five-time world champion Viswanathan Anand was released at a glittering function.
अंतरराष्ट्रीय शतरंज के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद की किताब ‘माइंड मास्टर्स’ का भव्य समारोह में विमोचन किया गया।
7-Prime Minister Narendra Modi chaired the first meeting of the National Council for Ganga and reviewed the progress of the Namami Gange project aimed at cleaning river Ganga.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा की सफाई के उद्देश्य से राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता की और नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की।
8-The state Cabinet, headed by Chief Minister,Y. S. Jaganmohan Reddy has approved to enact the new law, Andhra Pradesh Disha Act, Andhra Pradesh Criminal Law (Amendment) Act, 2019 and Andhra Pradesh Special Court for Specified Offences against Women and Children Act- 2019.
मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की अध्यक्षता में आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने एक नए कानून- आंध्र प्रदेश दिशा अधिनियम, आंध्र प्रदेश आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम-2019 तथा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ घिनौने अपराधों के लिए आंध्र प्रदेश विशेष अदालत अधिनियम-2019 को मंजूरी दी है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU