1-Mahant Nritya Gopal Das elected as the president of Ram Mandir Trust; Nripendra Misra to head the temple construction committee.
महंत नृत्य गोपाल दास राममंदिर न्यास के अध्यक्ष चुने गए; नृपेन्द्र मिश्रा मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख होंगे।
2-Union Cabinet approved Assisted Reproductive Technology Regulation Bill for the welfare of Women in the Country.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में महिलाओं के कल्याण के लिए सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी विनियमन विधेयक को मंजूरी दी।
3-The Union Cabinet approved the constitution of the 22nd Law Commission which advises the government on complex legal issues.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22 वें विधि आयोग के गठन को मंजूरी दी गयी है जो जटिल कानूनी मसलों पर सरकार को सलाह देगा।
4-UK Home Secretary Priti Patel unveiled a new points-based visa system to attract the "brightest and the best" from the world, including from India, and to reduce the number of cheap and low-skilled workers coming to the country.
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने एक नई अंक आधारित वीजा प्रणाली पेश की, जिसका मकसद भारत सहित दुनिया भर से बेहतरीन प्रतिभाओं को आकर्षित करना और कम कुशल कर्मचारियों के प्रवेश को सीमित करना है।
5-The government approved signing of updated Alternative Investment Fund Managers Directive (AIFMD) pact between markets regulator Sebi and the UK's Financial Conduct Authority after Britain's exit from the European Union.
सरकार ने सेबी और ब्रिटेन के ब्रिटेन की फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी के बीच नये वैकल्पिक निवेश फंड प्रबंधक नियम (एआईएफएमडी) समझौते को मंजूरी दे दी। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
6-FC Goa became the first team from the country to qualify for the group stage of the AFC Champions League, the continent''s top-tier club competition, after beating Jamshedpur FC 5-0 in an Indian Super League match.
एफसी गोवा भारतीय फुटबाल में नया इतिहास रचा जब वह इंडियन सुपर लीग मैच में जमशेदपुर एफसी को 5-0 से करारी शिकस्त देकर एएफसी चैंपियन्स लीग के ग्रुप चरण के लिये क्वालीफाई करने वाला पहला भारतीय क्लब बना।
7-A state-of-the-art badminton academy and stadium named after Olympic silver medallist P V Sindhu is to be set up in Chennai.
ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू के नाम पर चेन्नई में एक अत्याधुनिक बैडमिंटन अकादमी और स्टेडियम तैयार किया जाएगा।
8-The Cabinet Committee on Economic Affairs, chaired by Prime Minister Narendra Modi has decided to set up ten thousand new Farmer Producer Organisations (FPO) to create over 1.5 lakh jobs in rural India.
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में दस हजार नये किसान उत्पादक संगठनों की स्थापना का फैसला किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के 1.5 लाख अवसर उपलब्ध होंगे।
9-Veteran Kannada actress Kishori Ballal passed away at the age of 82 in Bengaluru.
प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेत्री किशोरी बल्लाल का 82 वर्ष की आयु में बेंगलुरु में निधन हो गया।