1-The Pakistan government would confer honorary citizenship on former West Indian captain Darren Sammy for his role in bringing international cricket back to the country.
पाकिस्तान सरकार वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी को देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में भूमिका निभाने के लिए मानद नागरिकता से सम्मानित करेगी।
2-Former India footballer Ashoke Chatterjee passed away. He was 78.
भारत के पूर्व फुटबालर अशोक चटर्जी का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे ।
3-Rajlaxmi Singh Deo and M V Sriram were elected as the president and secretary general of the Rowing Federation of India for a five-year term.
राजलक्ष्मी सिंह देव और एम वी श्रीराम को पांच साल के लिये भारतीय नौकायन महासंघ का क्रमश: अध्यक्ष और महासचिव चुना गया।
4-Prime Minister Narendra Modi launched the first-ever Khelo India University Games at the Jawaharlal Nehru Indoor Stadium.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में पहले खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का शुभारंभ किया।
5-India's Ravi Dahiya claimed the gold medal in 57kg men's freestyle category at the Asian Wrestling Championship.
भारत के रवि दहिया ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में 57 किग्रा पुरूष फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
6-New Zealand's tallest cricketer Kyle Jamieson has equalled former Australia captain Michael Clarke's world record for slamming most number of sixes in his first-ever Test innings.
न्यूज़ीलैंड के सबसे लंबे क्रिकेटर काइल जैमीसन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपनी पहली टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।
7-Astronomers have identified molecular oxygen in a galaxy outside Milky Way for the first time.
खगोलविदों ने पहली बार मिल्की वे के बाहर एक आकाशगंगा में आणविक ऑक्सीजन की पहचान की है।
8-Didier Casimiro resigned from the board of Indian refiner Nayara Energy, part-owned by Russian state oil major Rosneft.
डिडिएर कासिमिरो ने भारतीय रिफाइनर नायरा एनर्जी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया, जो कि रूसी राज्य तेल प्रमुख रोजनेफ्ट के स्वामित्व में था।
9-The newly-formed union territory of Jammu and Kashmir inked Memorandums of Understanding (MoUs) worth over Rs 2,100 crore during its investment summit roadshow.
नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर ने निवेशक रोडशो में 2,100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये।