mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 09-07-2020

Swati Mahendra's
Daily Current Affairs | 22-03-2020

1-Government-owned Power Finance Corporation (PFC), India's leading NBFC, announced the appointment of Parminder Chopra as Director (Finance) of the company. She succeeds N.B. Gupta, who superannuated on June 30 2020. 

सरकार के स्वामित्व वाली भारत की प्रमुख एनबीएफसी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), ने परमिंदर चोपड़ा को कंपनी की निदेशक (वित्त) नियुक्‍त करने की घोषणा की। वह एन.बी. गुप्ता का स्‍थान लेंगी, जो 30 जून 2020 को सेवानिवृत्‍त हो गए।


2-Seasoned diplomat Indra Mani Pandey has been appointed as India''s next Permanent Representative to the United Nations and other international organisations in Geneva. 

वरिष्ठ राजनयिक इंद्रमणि पांडे को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत का अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।


3-The tenure of Deputy Election Commissioner Sudeep Jain has been extended by six months, till mid-December this year. 

चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन का कार्यकाल छह महीने के लिए इस साल मध्य दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।


4-E S Ranganathan took over as the new director (marketing) of state-owned gas utility GAIL (India) Ltd. 

ई एस रंगनाथन ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. के निदेशक (विपणन) का पदभार संभाल लिया।


5-The government launched a Rs 30,000-crore scheme under which non-bank lenders will be provided short-term liquidity through a special purpose vehicle (SPV) set up by SBICAP, a subsidiary of the State Bank of India. 

सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये की एक योजना की शुरुआत की, इसके तहत एक विशेष उद्देशीय निकाय (एसपीवी) के जरिये गैर- बैंकिंग रिणदाताओं को अल्पकालिक नकदी उपलब्ध कराई जायेगी। एसपीवी, भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी एसबीआई कैप ने स्थापित की है।


6-Estimated cost for distribution of foodgrains (Rice and Wheat) and pulses under Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana during April – November 2020 is around Rs 1,48,938 crore.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अप्रैल-नवंबर, 2020 के दौरान खाद्यान्नों (चावल और गेहूं) और दालों के वितरण के लिए अनुमानित लागत लगभग 1,48,938 करोड़ रुपये है।


7-Reinforcing commitment to strengthening national security and Modi Government’s policy of zero tolerance to terrorism, Union Home Ministry under leadership of Home Minister Amit Shah declared nine individuals as designated terrorists under provisions of UAPA Act. 

राष्ट्रिय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की कटिबद्धता और आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने नौ व्यक्तियों को गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया।


8-To provide a single platform for research internships, capacity building programs, and workshops across the country, the Science and Engineering Research Board (SERB) has launched a new scheme called ‘Accelerate Vigyan’ (AV). 

देश में वैज्ञानिक शोध की गति को तेज करने और विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले मानव संसाधन को तैयार करने के उद्देश्य से विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सांविधिक निकाय विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) द्वारा ‘एक्सीलेरेट विज्ञान’ योजना की शुरुआत की गई है।


9-Indian Institute of Technology-Gandhinagar IITGn has developed an Artificial Intelligence-based tool to detect COVID-19 from Chest X-ray. 

गांधीनगर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक्स-रे के जरिये कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण विकसित किया है। 


10-The World Bank will provide USD 750 million budget support to 15 crore MSMEs in the country to increase liquidity access for viable small businesses impacted by COVID-19. 

विश्व बैंक कोविड- 19 से प्रभावित छोटे व्यवसायों के लिए नकदी की पहुंच बढ़ाने के वास्ते 15 करोड़ एमएसएमई को 75 करोड़ डॉलर का बजट समर्थन देगा।


11-Former Singapore Cricket Association president Imran Khwaja will be the interim chairman of the International Cricket Council (ICC). 

सिंगापुर क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष इमरान ख्वाजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंतरिम अध्यक्ष होंगे।




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here



0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.