mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 18-07-2020

Swati Mahendra's


1-Prime Minister Narendra Modi dedicated to the nation the 750 MW Solar Project set up at Rewa, Madhya Pradesh on July 10, 2020. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जुलाई,2020 को मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित 750 मेगावाट की सौर परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया।

2-Ushering in a new revolution in the connectivity of roads and bridges in sensitive border areas close to the International Border (IB) and Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir, Raksha Mantri Rajnath Singh dedicated six major bridges to the nation through video conferencing. 

जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट स्थित संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों एवं पुलों की कनेक्टिविटी में एक नई क्रांति का सूत्रपात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्‍ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छह प्रमुख पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया।

3-The Ministry of Culture has taken up the project of reprinting of 108 volumes of Mongolian Kanjur under the National Mission for Manuscripts (NMM). 

संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन (एनएमएम) के तहत मंगोलियाई कंजुर के 108 अंकों के पुनर्मुद्रण करने परियोजना आरंभ की है।

4-Energy Efficiency Services Limited (EESL), a joint venture of PSUs under the Ministry of Power, Government of India, has signed an agreement with the New Okhla Industrial Development Authority (NOIDA) to promote electric vehicles and install public EV charging stations & related infrastructure. 

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों के एक संयुक्त उपक्रम ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों और उससे संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। 

5-German drug and agrochemicals major Bayer has partnered with a Tata Trusts agency, CInI, to promote agri-entrepreneurship and market-oriented interventions to benefit smallholder farmers and rural farming communities in India. 

जर्मनी की प्रमुख भेषज और कृषि रसायन कंपनी बायर ने टाटा ट्रस्ट की एजेंसी, सीएलएनएल के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत में छोटे भू-धारक किसानों और ग्रामीण कृषक समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि-उद्यमिता और बाजार उन्मुख हस्तक्षेप को बढ़ावा दिया जा सके।

6-Indian Institute of Technology - Hyderabad is collaborating with NVIDIA, a multinational technology company, to establish India''s first ''NVIDIA AI Technology Centre'' (NVAITC) to accelerate research on Artificial Intelligence and its commercial adoption.

ग्राफिक्स प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी एनवीडिया और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद ने कृत्रिम मेधा प्रौद्योगिकी केंद्र के लिए समझौता किया है।कंपनी देश में पहला ‘एनवीडिया एआई प्रौद्योगिकी केंद्र’ खोलेगी। 


7-G Narendra Kumar has been appointed as the Chief Electoral Officer of Delhi.


जी. नरेंद्र कुमार को दिल्ली का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। 


8-A government search-cum-selection committee chose Alok Kumar Gupta to head ONGC Videsh Ltd. 


सरकार की खोज-सह-चयन समति ने आलोक कुमार गुप्ता को ओएनजीसी विदेशी लि. का प्रमुख चुना है।


9-Ruchi Soya Industries, which is owned by Baba Ramdev-led Patanjali Ayurved, has appointed Sanjeev Asthana as its CEO. 

बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद के स्वामित्व वाली रूचि सोया इंडस्ट्रीज ने संजीव अस्थाना को अपना सीईओ नियुक्त किया है।

10-Microsoft India has appointed Navtez Bal as the Executive Director of its public sector business. 

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने नवतेज बल को अपने सार्वजनिक क्षेत्र कारोबार का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।

11-The Asian Cricket Council (ACC) postponed the Asia Cup tournament, scheduled for September this year, until June 2021 owing to an upsurge in COVID-19 cases in the region. 

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशियाई क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट को जून 2021 तक स्थगित कर दिया





For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here






0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.