mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines-25.03.15

Bankers Guru
1. Shashi Kapoor, the veteran actor and producer was chosen for the 46th edition of the Dadasaheb Phalke Award, which is the most prestigious film award in India. This award is conferred by the Government of India for outstanding contribution to the growth and development of Indian Cinema. Shashi Kapoor (77), the son of Prithviraj Kapoor and younger brother of Raj Kapoor and Shammi Kapoor, started acting in films as a child in the late 1940s.

हिंदी फिल्मों में अपने जमाने के मशहूर अभिनेता तथा फिल्म निर्माता शशि कपूर को भारत में फिल्म क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा केन्द्र सरकार ने की। यह इस पुरस्कार का 46वाँ संस्करण होगा। यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास और वृद्धि के लिए उत्कृष्ट योगदान हेतु भारत सरकार द्वारा प्रदत्त है। 77 वर्षीय शशि कपूर मशहूर थियेटर एवं फिल्म कलाकार पृथ्वीराज कपूर के पुत्र तथा राजकपूर व शम्मी कपूर के छोटे भाई हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 40 के दशक में एक बाल कलाकार के रूप में की थी। 


2. A Qatar-based logistics firm, Milaha Maritime and Logistics, a subsidiary of the Qatar- based Milaha Group has launched the first-ever direct container service between Qatar and India to further facilitate the bilateral trade that has witnessed a significant growth in the recent years. The non-stop service will connect Qatar's Doha port with India's largest port Nhava Sheva, also known as Jawaharlal Nehru Port located in Mumbai. The new weekly service will enable direct shipments between Nhava Sheva and Doha, thus increasing reliability and reducing transit time and costs.

कतर की एक लॉजिस्टिक कंपनी ने कतर और भारत के बीच पहली डायरेक्‍ट कंटेनर सर्विस शुरू की है। हाल ही के वर्षों में दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय व्‍यापार में जो वृद्धि हुई है, यह सर्विस उसे और बढ़ाएगी। यह नॉन स्‍टॉप सर्विस कतर के दोहा पोर्ट को भारत के सबसे बड़े पोर्ट जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से जोड़ेगी। कतर की मिलाहा ग्रुप की सब्सिडियरी मिलाहा मैरीटाइम एंड लॉजिस्टिक ने यह सर्विस लांच की है। नई साप्‍ताहिक सेवा जवाहरलाल नेहरू पोर्ट और दोहा के बीच सीधे शिपमेंट की सुविधा देगी। इस सेवा के शुरू होने से समय और लागत दोनों कम होंगे। 


3. HDFC Bank managing director Aditya Puri has featured in the list of 30 best CEOs, published by America's financial magazine Barron's. According to the magazine, this year seven other CEOs have been added to its 11th annual list.

एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी अमेरिकी वित्तीय पत्रिका बैरंस द्वारा जारी 30 सर्वश्रेष्ठ मुख्य कार्यपालकों की सूची में शामिल हैं। पत्रिका ने अपनी इस 11वीं वाषिर्क सूची का प्रकाशन करते हुए कहा कि इस साल सात नये सीईओ शामिल किये गये हैं जिसमें एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी भी शामिल हैं।


4. The SEBI approved guidelines to govern International Financial Services Centres (IFSC). India’s first such International Financial Services Centres will be established in Gujarat International Finance Tec-City (GIFT City).The GIFT City is being established near Ahmedabad in Gujarat. The new norms for IFSCs approved by SEBI aims to ease the setting up of stock exchanges and capital market infrastructure in such centres.

सेबी द्वारा प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्रों की स्थापना के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिए। देश में इस प्रकार का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में स्थापित किया जा रहा है। गुजरात की राजधानी गाँधीनगर में स्थापित किए जा रहे गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी को भारत में अपनी तरह का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र बताया जा रहा है। जारी किए गए इन दिशानिर्देशों के अनुसार स्टॉक एक्सचेंजों को ऐसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्रों में स्थापित करना आसान होगा। 


5. China and Europe are in collaboration for the launch of a low-cost space mission. The proposed project, called Discovering the Sky at the Longest Wavelengths (DSL), is one of around 15 submitted for a call by the European Space Agency (ESA) and the Chinese Academy of Sciences (CAS) that concluded recently, Nature reported. The DSL project would use the satellite array to detect radio signals with wavelengths a few hundred meters in length.

चीन और यूरोपीय संघ ने कम लागत वाला एक अंतरिक्ष अभियान शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। पत्रिका 'नेचर' की रपट के अनुसार, इस प्रस्तावित परियोजना को 'डिस्कवरिंग द स्काई एट द लॉन्गेस्ट वेवलेंथ्स' (डीएसएल) नाम दिया गया है। हाल ही में समाप्त हुई यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) और चीनी विज्ञान अकादमी (सीएएस) की बैठक में 15 अभियान शुरू करने पर सहमति बनी, जिसमें से एक डीएसएल भी है। डीएसएल परियोजना के तहत रेडियो संकेतों का पता लगाने के लिए उपग्रहों का इस्तेमाल करेगा। 


6. The Securities and Exchange Board of India (SEBI) made it easier for domestic funds to manage offshore pooled assets by dropping the so-called ‘20-25 Rule’. It required a minimum of 20 investors and a cap of 25% on investment by an individual, for funds from low-risk foreign investors.

भारत के प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आयोजित अपनी बोर्ड मीटिंग में घरेलू फण्डों द्वारा विदेशों में पूल्ड परिसम्पत्तियों के प्रबन्धन को आसान करने के उद्देश्य से “20-25 नियम” को समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस नियम के अंतर्गत विदेशी फण्ड में कम से कम 20 निवेशक होना आवश्यक था तथा किसी भी एक निवेशक की उस फण्ड में 25% से अधिक हिस्सेदारी नहीं हो सकती थी।


7. Romania's Simona Halep secured the biggest title of her career as she defeated Jelena Jankovic to win the Indian Wells. Simona Halep claimed her first Indian Wells Open Tennis Women's Singles title. With a marathon 2-6 7-5 6-4 victory over former champion Jelena Jankovic, Halep clinched the title.

रोमानिया की सिमोना हालेप ने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुये पूर्व चैंपियन येलेना यांकोविच को पराजित कर इंडियन वेल्स महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। हालेप ने यांकोविच को फाइनल में 2-6 7-5 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 


8. The Asian Development Bank (ADB) projected India's growth rate to surpass China and improve to 7.8 per cent in next fiscal and further to 8.2 per cent in 2016-17.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अनुमान जताया कि भारत की वृद्धि दर चीन को पार कर अगले वित्त वर्ष के दौरान बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो जाएगी और 2016-17 में यह 8.2 प्रतिशत हो जाएगी।


9. The 62nd National Film Awards have been announced. Kangana Ranaut wins the Best Actress Award for her performance in "Queen". Priyanka Chopra starrer "Mary Kom" wins the the Best Popular Film providing wholesome entertainment. Bobby Simha wins the Best Supporting Actor for Tamil movie "Jigarthanda". Queen also won Best Hindi Film. Best Feature Film was won by the multi-lingual Court.

62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। कंगना राणावत ने "क्वीन" में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म "मैरीकॉम" ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म जिसने संपूर्ण मनोरंजन प्रदान किया का पुरस्कार जीता है। बॉबी सिंहा ने तमिल फिल्म "जिगरथंडा" के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता है। क्वीन ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार भी जीता। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार बहुभाषी फिल्म "कोर्ट" ने जीता।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.