mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

बीस बैंकों में होगी 50 हजार क्लर्क की बहाली

Bankers Guru
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) संयुक्त बहाली प्रक्रिया के तहत 50 हजार क्लर्क की बहाली करेगा। बहाली में 20 बैंक भाग लेंगे जिसमें सभी राष्ट्रीय बैंक शामिल होंगे। ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त से 1 सितंबर तक किया जा सकेगा। हालांकि आवेदन करने की तारीखों में फेरबदल भी हो सकता है। 

दो चरणों में होगी ऑनलाइन परीक्षा : परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें रीजनिंग, अंग्रेजी और न्यूमेरिकल पूछे जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर और क्वांटिटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न होंगे। 

प्रारंभिक परीक्षा 5, 6, 12 और 13 दिसंबर को हो सकती है। वहीं मुख्य परीक्षा अगले साल 2 और 3 जनवरी को संभावित है। बिहार में पटना सहित 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 2013-14 में 39 हजार 600 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया था।




Source

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.