mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Union Budget 2015-16: Highlights & Key Announcements For IBPS Exam

Bankers Guru
Union Budget 2015-16 presented by Finance Minister Mr. Arun Jaitley in the Parliament. We are bringing you the highlights and key announcements of Budget 2015-16.

Union Budget 2015-16: Highlights & Key Announcements


  • ·The objective of this Budget is to improve quality of life and to pass benefits to common man.
  • ·Indian Govt has 3 major achievements: Jan Dhan Yojana, Coal Auction and Swacch Bharat programme
  • Incremental change is not going to take us anywhere, will need to think in terms of quantum jump
  • Under Swacch Bharat Yojana, 50 lakh toilet already built, 6 crore toilet targeted
  • Government will encourage new start ups and entrepreneurship
  • Government is still firm on achieving fiscal deficit target of 3 % of GDP eventually
  • Real GDP expected to accelerate to 7.4%
  • Current FOREX reserves $340 bn, Second best stock market in Asian economy
  • Govt will utilize vast postal network for increasing access to institutional banking
  • Roadmap to achieve Fiscal deficit of 3% of GDP in three years: Target is 3.9% in 2015-16, 3.5% in 2016-17, 3% in 2017-18.
  • National Insurance scheme called PM Suraksha Bhima Yojana, offering coverage of 2 lakh rupees for just premium of Rs.12 per year. 
  • Rs. 5300 crore allocated for micro irrigation
  • Target of 8.5 lakh crores credit to be given to farmers in 2015-16
  • Target of 8.5 lakh crore of credit for agricultural sector
  • Unclaimed deposits of Rs 3,000 crore in PPF and Rs 6000 crore in EPF; to create senior citizens welfare fund from this corpus
  • Atal Pension Yojana to provide defined pension according to contribution ; 50% contribution to be from Govt.
  • Increased Budgetary allocation to Roads & Railways
  • 5 Ultra Mega power projects, of 4000 MW announced
  • Initial sum of Rs 150 Cr to create world class IT hub to take advantage of our competitiveness
  • Start-ups: mechanism for techno-financial incubation for start ups; govt sets aside Rs 1000 crore
  • National Infrastructure Fund will try to leverage Infrastructure companies ; Tax free bonds for Roads , Railways & irrigation
  • Renewable energy target will be increased to 1,75,000 MW
  • Highest ever allocation for MGNREGA, by increasing it this year by 5,000 crore rupees
  • Ports in public sector will be encouraged to corporatize & become companies under companies act
  • EPF & ESI has hostage rather than client ; ESI should be made optional to employees
  • GST will be put in place state of art internationally indirect tax system by April 1st 2016: FM
  • An addition of 1,000 crores for Nirbhaya Fund
  • Govt proposes to increase visa-on-arrival to 150 countries to increase tourism
  • Initial outlay of Rs 75 crore for development of electric vehicles
  • For better regulation a merger of FMC & SEBI is being currently worked out
  • National Skill Mission to be launched through skill development and entrepreneurship ministry, to develop employability of youth, especially below 25 years of age
  • Section 6 of FEMA to be amended
  • Committee to be set up to plan the celebration of the 100th birth anniversary of Deen Dayal Upadhyaya
  • Propose to set-up an IT based student financial aid system under PM Vidya Laxmi scheme
  • The new Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Programme will ensure no student misses out on higher education opportunities due to lack of funds
  • Govt announces AIIMS institutions in J& K , Punjab , Himachal Pradesh and Assam.
  • ISM Dhanbad will be upgraded to full IIT
  • Government is pursuing policy of #MakeInIndia in defense not only to cater our needs but also for export
  • Defense budget has been enhanced to 2,46,727 crore rupees, an approx. increase of Rs. 25,000 crore
  • Unplanned expenditure for 2015-16 is estimated at 13 lakh 12 thousand and 200 crores
  • Budget Estimates of Expenditure: Rs. 17 .77 lakh crore of which Non Planned is Rs. 13.12 lakh crore and Plan is 4.65 lakh crores
  • Direct Tax collection is going to be 14.49 lakh crore rupees
  • Basic rate of Corporate Tax to be reduced from 30% to 25% in next 4 years and will be accompanied by reducing exemptions.
  • Exemptions to individual tax payers will remain
  • Non-filing of returns, or filing of returns with inadequate information may attract 10 year Jail term. Even concealment of income will be prosecutable with rigorous imprisonment
  • Government to enact a comprehensive law on black money stashed abroad
  • Benami property transaction bill will be introduced to tackle black money transaction in real estate soon
  • Quoting of PAN is mandatory for any purchase made more than Rs. 1 Lakh.
  • Defer the applicability of GAAR for 2 years ; will only apply prospectively after Apr 2017.
  • Reduced Royalty fees on Technical Services to 10% from 25%.
  • Wealth Tax Abolished, instead super rich will pay extra 2% extra surcharge for people with income over 1 Crore. This will lead to additional 9,000 cr to Tax kitty.
  • Custom duty on raw materials and intermediaries to be reduced
  • Excise duty on Leather footwear reduced to 6%
  • Fuel excise duty will remain unchanged; change in tobacco excise duty.
  • Consolidated Service Tax increased from 12.36% to 14%!
  • Increased in deduction for Health insurance from Rs. 15000 to Rs. 25000. For senior citizens increased to 30,000.
  • Additional deduction of Rs 50,000 for contribution to pension fund and new pension scheme
  • Tax exemption for transport allowance increased from Rs 800 to Rs 1600 per month.
  • Individual tax payer will benefit to the extent Rs.4,44,200/- from the exemptions announced
  • Direct tax proposals will lead to 8315 cr loss and an increase of Rs. 23,000 cr in indirect tax gains.
आम बजट 2015-16 की मुख्य विशेषताएं 

1. पिछले नौ माह में भारतीय अर्थव्यवस्था की साख बढी.
2. भारतीय अर्थव्यवस्था तीव्र विकास के पथ पर.
3. कमजोर वैश्विक आर्थिक वृद्धि के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था के अधिकांश विकास संकेतक उन्नति के मार्ग पर.
4. भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में आर्थिक रूप से सशक्त राज्यों की समान रूप से सहभागिता.
5. शेयर बाजार में 2014 में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन.
6. दीर्घकालिक गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन और दोहरे अंकों की विश्वसनीय आर्थिक विकास दर हासिल की गई.
7. विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवा के माध्यम से सरकार ने जनता का विश्वास हासिल किया.
8. वित्तीय समायोजन - सौ दिनों के भीतर 12.5 करोड परिवारों को वित्तीय मुख्य धारा में शामिल गया.
9. राज्यों के संसाधनों में वृद्धि के लिए पारदर्शी कोयला ब्लॉक नीलामी.
10. स्वच्छ भारत अभियान न सिर्फ स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार का एक कार्यक्रम है बल्कि यह भारत के पुनर्निमाण आंदोलन का रूप ले चुका है.
11. व्यापक सुधारों का शुभारंभ - माल और सेवाकर जीएसटी मुद्रा स्फीति में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई.
12. वर्ष के अंत तक 5 प्रतिशत खुदरा मुद्रस्फीति, मौद्रिक नीति को सरल बनाया.
13. मुद्रास्फीति को 6 प्रतिशत से कम रखने की दृष्टि से भारतीय रिजर्व के साथ मौद्रिक नीति प्रारुप समझैता.
14. वर्ष 2022 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में टीम इंडिया हेतु दृष्टिकोण.
15. सभी के लिए आवास- शहरी क्षेत्रों में 2 करोड और ग्रामीण क्षेत्रों में 4 करोड आवास.
16. 24 घंटे बिजली, स्वच्छ पेयजल, एक शौचालय सडक संपर्क की मूलभूत सुविधा.
17. केवल 12 रुपये प्रतिवर्ष के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये के दुर्घटना जन्य मृत्यु जोखिम को कवर करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना.
18. पी पी एफ में लगभग 3 हजार करोड रुपये कर्मचारी भविष्यनिधि की संचित राशि में अनुमानत: 6 हजार करोड रुपये की अदावाकृत जमा राशि.
19. सडकों और रेल मार्गो के लिए परिव्यय में तीव्र वृद्धि.
20. 20,000 करोड रुपये के वार्षिक प्रवाह से राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि की स्थापना की जाएगी.
21. प्लग और प्ले मोड में 4000-4000 मेगावाट क्षमता वाली 5 नयी अल्ट्रा मेगा विद्युत परियोजनाएं.
22. सोना खरीदने के लिए विकल्प के तौर पर सरकारी स्वर्ण बाण्ड स्कीम बनाना.
23. भारतीय सोने के सिक्के बनाने की दिशा में कार्य करना, जिसके अग्र भाग में अशोक चक्र होगा.
24. निर्भया निधि के लिए 1000 करोड रुपये.
25. आगमन पर वीजा सुविधा का विस्तार चरणबद्ध तरीके से 150 देशों तक करना.
26. नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 2022 तक बढाकर 1,75,000 मेगावाट तक करने का लक्ष्य.
27. आंध्र प्रदेश की तरह बिहार और पश्चिम बंगाल में विशेष सहायता उपलब्ध कराई.
28. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और असम में नये एम्स की स्थापना, बिहार में एम्स जैसे दूसरे संस्थान की स्थापना.
29. वित्त वर्ष हेतु आयोजा भिन्न व्यय 13,12,200 करोड रुपये अनुमानित.
30. आयोजना व्यय 4,65,277 करोड रुपये अनुमानित है.
31. कुल व्यय 17,77,477 करोड रुपये अनुमानित है. 
32. रक्षा, आंतरिक सुरक्षा व्यय और अन्य आवश्यक व्यय की आवश्कता की पर्याप्त पूर्ति का प्रावधान किया गया.
33. सकल कर प्राप्तियां 14,49,490 करोड रुपये अनुमानित है.
34. राज्यों को अंतरण 5,23,958 करोड रुपये अनुमानित है.
35. केंद्र सरकार का हिस्सा 9,19,842 करोड रुपये होगा.
36. आगामी वित्त वर्ष के लिए कर-भिन्न राजस्व 2,21,733 करोड रुपये अनुमानित है.
37. अगले वित्त वर्ष से चार वर्षो में कारपोरेट कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने का प्रस्ताव.
38. बचत सुगम बनाने के लिए करदाता को व्यक्तिगत छूट जारी करेगी.
39. काले धन के सृजन और उसे छिपाने के कृत्य से प्रभावी और कठोरतापूर्वक निपटा जाएगा.
40. इस मामले में स्विस अधिकारियों के साथ बातचीत के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए है.
41. काले धन पर महत्वपूर्ण नये कानून.
42. देश में विनिर्माण इकाईयों का विकास और निवेश तथा संवर्द्धन उपलब्ध कराना ताकि उनमें रोजगार सृजन हो सके.
43. एंबुलेंस के चेसिस पर उत्पाद शुल्क को 24 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत किया गया.
44. कर प्रक्रियाओं का सरलीकरण.
45. वार्षिक रूप से एक करोड से अधिक कर योग्य आय वाले लोगों पर 2 प्रतिशत का अतिरिक्त अधिभार.
46. घरेलू अंतरण मूल्य निर्धारण की प्रारंभिक सीमा पांच करोड रुपए से बढाकर 20 करोड रुपए की गई.
47. नशीले पदार्थो के दुरुपयोग के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय निधि में किया गया अनुदान आयकर अधिनियम की धारा 80जी के अंतर्गत 100 प्रतिशत छूट.
48. स्वच्छ भारत कोष और स्वच्छ गंगा निधि में सीएसआर में अंशदानों के लिए 100 प्रतिशत की कर छूट.
49. स्वच्छ पर्यावरण पहलों के लिए वित्त पोषण के लिए कोयला आदि पर स्वच्छ उर्जा उप कर को 100 रुपये से बढाकर 200 रुपये प्रति मीट्रिक टन किया गया.
50. विद्युत चालित वाहनों और हाई ब्रिड वाहनों पर लागू रियायती सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क की समय सीमा 31 मार्च 2016 तक बढाई गई.
51. स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम की छूट सीमा को 15 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 20,000 से 30,000 हजार रुपये तक किया गया.
52. 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले वरिष्ठ नागरिक जो स्वास्थ्य बीमा में कवर नहीं है, उन्हें चिकित्सीय व्यय के लिए 30 हजार रुपये की कटौती की अनुमति दी गई.
53. विकलांग व्यक्तियों के लिए 25 हजार रुपये की अतिरिक्त कटौती. पेंशन निधि और नयी पेंशन स्कीम में अंशदान के लिए 50 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट.
54. कृषि उत्पाद की ढुलाई में सेवाकर से छूट जारी रहेगी. 
55. कृत्रिम ह्रदय को 5 प्रतिशत के बुनियादी सीमा शुल्क और सी वी डी से छूट.
56. प्रति बूंद जल से अधिक फसल प्राप्त करने हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना.
57. वर्ष 2015-16 के लिए 8.5 लाख करोड रुपये का कृषि ऋण लक्ष्य.
58. ऋण देने में अंतरजातीय और अंतर जन जातीय उद्यमों को वरीयता.
59. गांवों में फैले 1,54,000 उपस्थित केंद्रों वाले डाक नेटवर्क का सामान्य वित्तीय प्रणाली तक लोगों की पहुंच बढाने के लिए प्रयोग किया जाएगा.
60. आजीविका के लिए परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार.
61. गरीबी उन्मूलन पर ध्यान केंद्रीत करने का लक्ष्य.
62. मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से भारत को विश्व के विनिर्माण केंद्र में परिवर्तित करना.
63. युवाओं को रोजगार सृजन बनाने के लिए उद्यमिता की भावना का प्रोत्साहन और विकास.
64. पूर्व और पूर्वोत्तर क्षेत्रों का देश के अन्य भागों की तरह ही विकास करना.
65. सरकार सकल घरेलू उत्पाद की तीन प्रतिशत की दर पर राजकोषीय घाटा लक्ष्य हासिल करने के लिए कृतसंकल्प है.
66. लाभार्थियों की संख्या एक करोड से बढाकर 10.3 करोड के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण का विस्तार.
67. कृषि उत्पादन हेतु दो महत्वपूर्ण निर्णायक कारकों मृदा और जल से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए.
68. परंपरागत कृषि विकास योजना को पूरी तरह से सहायता प्रदान की जाएगी.

Click Here To Download PDF File

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.