mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

क्या आपकी डिक्‍शनरी में हैं अंग्रेजी के ये नए शब्‍द ?

Bankers Guru
सिर्फ हिन्दी ही नहीं, इंग्लि‍श के साथ भी लगातार प्रयोग चलते रहते हैं और इसमें भी नए शब्द जुड़ते रहते हैं. अगर आप भी अपनी अंग्रेजी मजबूत करने पर काम कर रहे हैं तो इन दिनों प्रयोग में लाए जा रहे इंग्लि‍श के ये शब्द जरूर याद कर लें -

1. AWESOMESAUCE: कुछ ऐसा जो सबसे अच्‍छे से भी ज्‍यादा अच्‍छा हो. मसलन बेहतरीन खाना, कोई उम्दा परफॉर्मेंस, स्पेशल लुक दे रही ड्रेस, हैरान कर देने वाला तोहफा.

2. BRAIN FART: जब आपका दिमाग काम नहीं कर रहा हो और आपको उसकी वजह भी नहीं पता चल पा रही हो.

3. HANGRY: यह शब्द hungry यानी भूख और anger यानी गुस्‍से को मिलाकर बना है. इसका मतलब है तेज भूख की वजह से मूड खराब होना. जब पेट में चूहे कूद रहे हों और काम या किसी और वजह से फंस जाने के कारण कुछ खा न पा रहे हों तो अपनी सिचुएशन को Hangry कह सकते हैं.

4. MANSPREADING: जब कोई व्‍यक्ति किसी सार्वजनिक जगह पर यात्रा कर रहा हो और साथ वाले की सीट पर कब्‍जा करने के लिए अपने पैर फैलाकर बैठ जाए तो बिल्कुल आप इसे MANSPREADING कहेंगे.

5. MEH: it may be या हो सकता है के लिए जब कोई कंधे उचकाए, तो उस उदासीनता दर्शाती स्थ‍िति के लिए नया शब्द गढ़ा गया है MEH. इसका प्रयोग वक्ता की बोरियत दर्शाने या फिर उस विषय में उसकी दिलचस्पी न होने के लिए भी किया जाता है.

6. RAGE-QUIT: किसी खेल या काम के दौरान हुई किसी बात पर इतना गुस्सा आए कि आप उस चीज को वहीं बीच में छोड़ दें तो इस स्थ‍िति को कहेंगे Rage Quit.

7. Mx: जब कोई व्यक्त‍ि अपना जेंडर न बताना चाहे, तो Mr या Miss की जगह पर Mx का प्रयोग किया जाता है. महिला और पुरुष, दोनों को सम्‍मान देने के लिए यह शब्‍द इस्तेमाल होता है.

8. Beer O'Clock: जी नहीं, यह शब्द बीयर पीने का समय नहीं बताता. इसका असल मतलब है कि अब ऑफिस छोड़कर मस्ती करने का टाइम हो गया है.

9. TENDERPRENEUR: इसे सरकार के उन भ्रष्‍ट अधिकारियों के लिए प्रयोग किया जाता है. जिन्‍होंने अपने प्रभाव का इस्‍तेमाल का प्रयोग करके टेंडर लेने के मामले में सरकार के निर्णय को प्रभावित किया हो.


Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.