डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट) : 04-01-2016
प्र.1. किसने भारतीय वायु सेना के उपप्रमुख का कार्यभार सम्भाल लिया है?
(1) राकेश कुमार सिंह भदोरिया
(2) सुजीत ठाकुर
(3) हनीफ खान
(4) हरजीत कौर
(5) ललित जोन्स
उत्तर: (1) राकेश कुमार सिंह भदोरिया
प्र.2. हाल ही में भारत ने ‘नई मंजिल- अल्पसंख्यकों के लिए शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण’ हेतु ________ के आईडीए ऋण के लिए विश्व बैंक के साथ एक वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
(1) 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(2) 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(3) 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(4) 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(5) 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर: (4) 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर
प्र.3. इंडियन साइंस कांग्रेस के 103वें संस्करण का आयोजन स्थल क्या है?
(1) नासिक
(2) मैसूर
(3) नई दिल्ली
(4) मुंबई
(5) पुणे
उत्तर: (2) मैसूर
प्र.4. निम्न में से कौन सा इलेक्ट्रॉनिक मोटर बीमा पॉलिसियों को स्वीकार करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
(1) मध्य प्रदेश
(2) आंध्र प्रदेश
(3) तेलंगाना
(4) उत्तर प्रदेश
(5) महाराष्ट्र
उत्तर: (3) तेलंगाना
प्र.5. सेंसर बोर्ड पर गठित समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(1) श्याम बेनेगल
(2) राकेश ओमप्रकाश मेहरा
(3) पीयूष पांडे
(4) भावना सोमाया
(5) नीना लाठ गुप्ता
उत्तर: (1) श्याम बेनेगल
प्र.6. किस भारतीय ऐम्प्युटी पर्वतारोही ने अर्जेंटीना में माउंट एकांकागुआ पर चढ़ाई करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है?
(1) सुनीता राव
(2) अजीत मिश्रा
(3) राघव सिंह
(4) अरुणिमा सिन्हा
(5) सुमित अरोड़ा
उत्तर: (4) अरुणिमा सिन्हा
प्र.7. बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट प्रशासन में सुधारों पर समिति की अध्यक्षता कौन कर रहा है?
(1) न्यायमूर्ति एल. सिन्हा
(2) न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा
(3) न्यायमूर्ति नरेंद्र सिंह
(4) न्यायमूर्ति अशरफ खान
(5) न्यायमूर्ति नीतू राय
उत्तर: (2) न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा
प्र.8. हाल ही में _____________ने बेसल-III के अनुरूप टियर-II बांड जारी करके 900 करोड़ रुपए जुटाये हैं।
(1) कॉर्पोरेशन बैंक
(2) इंडियन बैंक
(3) एसबीआई बैंक
(4) आईडीबीआई बैंक
(5) एक्सिस बैंक
उत्तर: (4) आईडीबीआई बैंक
प्र.9. बहरीन इंटरनेशनल एयर शो (पूर्वाग्रह) के चौथे संस्करण में भेजे जाने वाले भारतीय लड़ाकू विमान का नाम बताईए।
(1) जेएफ -17
(2) ध्रुव
(3) तेजस
(4) सारंग
(5) बीएस-37
उत्तर: (3) तेजस
प्र.10. एसोचैम के अनुसार भारत का ई-कॉमर्स बाजार 2016 में __________ के आंकड़े को छू सकता है
(1) 56 अरब डॉलर
(2) 77 अरब डॉलर
(3) 41 अरब डॉलर
(4) 50 अरब डॉलर
(5) 38 अरब डॉलर
उत्तर: (5) 38 अरब डॉलर