डी-बैट (डेली बैंकिंग अवेर्नस टेस्ट) : 05-01-2016
प्र.1. भारत के आठवें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के रूप में किसने शपथ ली?
(1) आर.के. माथुर
(2) ए.के. जैन
(3) विपुल सिन्हा
(4) सुरजीत सिंह
(5) सलमान हुसैन
उत्तर: (1) आर.के. माथुर
प्र.2. हाल ही में भारत का पहला अर्बन याट मरीन प्रोजेक्ट __________ नदी के तट पर हावड़ा में बनने जा रहा है।
(1) यमुना
(2) हुगली
(3) गंगा
(4) ब्रह्मपुत्र
(5) कृष्णा
उत्तर: (2) हुगली
प्र.3. इजरायल में वर्ष 2015 का 'पर्सन ऑफ द ईयर' किसे नामित किया गया है?
(1) नरेंद्र मोदी
(2) एंजेला मार्केल
(3) व्लादिमीर पुतिन
(4) बराक ओबामा
(5) बेंजामिन नेतनयाहू
उत्तर: (3) व्लादिमीर पुतिन
प्र.4. भेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाल लिया है?
(1) निरंजन चौधरी
(2) एस.के. सक्सेना
(3) आर. सिन्हा
(4) किरण मजूमदार
(5) अतुल सोबती
उत्तर: (5) अतुल सोबती
प्र.5. दक्षिण एशिया फुटबॉल फेडरेशन कप (एसएएफएफ कप) का वर्ष 2015 का खिताब किसने जीता?
(1) भारत
(2) अफगानिस्तान
(3) पाकिस्तान
(4) चीन
(5) जापान
उत्तर: (1) भारत
प्र.6. हाल ही में अद्र्धेंदु भूषण बर्धन का निधन हो गया। वह एक __________थे।
(1) मराठी कवि
(2) राजनेता
(3) पत्रकार
(4) नृतक
(5) चित्रकार
उत्तर: (2) राजनेता
प्र.7. वर्ष 2015 के संगीत कलानिधि पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(1) के.एस. चित्रा
(2) संजय सुब्रमण्यम
(3) एस.पी. बालासुब्रमण्यम
(4) विजय येसुदास
(5) जी.वी. प्रकाश कुमार
उत्तर: (2) संजय सुब्रमण्यम
प्र.8. प्रीमियर बैडमिण्टन लीग (पीबीएल) के दूसरे संस्करण में कितनी टीमें भाग ले रही हैं?
(1) 10
(2) 8
(3) 6
(4) 12
(5) 14
उत्तर: (3) 6
प्र.9. एचएएल की नई हैलीकॉप्टर निर्माण इकाई की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निम्न में से किस स्थान पर रखी?
(1) टुमकुरु, कर्नाटक
(2) गुलबर्गा, कर्नाटक
(3) अरियालुर, तमिलनाडु
(4) कोयंबटूर, तमिलनाडु
(5) कुड्डालोर, तमिलनाडु
उत्तर: (1) टुमकुरु, कर्नाटक
प्र.10. पीएनबी ने कौन सा मोबाइल एप्लिकेशन पेश किया है जो ग्राहक को पीएनबी एटीएम का पता लगाने में सक्षम करेगा?
(1) पीएनबी एटीएम फाइन्डर ऐप
(2) पीएनबी एटीएम मोबीलॉक
(3) पीएनबी एटीएम मोबाइल लोकेटर
(4) पीएनबी एटीएम मोबीईज
(5) पीएनबी एटीएम एसिस्ट
उत्तर: (5) पीएनबी एटीएम एसिस्ट