mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

एसएससी नौकरी: इंटरव्यू नहीं ऑनलाइन टेस्ट दीजिए जनाब

Bankers Guru
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ग्रुप ‘बी‘ एवं ‘सी‘ के चयन में साक्षात्कार हटाने के निर्णय के बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अब साक्षात्कार की जगह ऑनलाइन /ऑफ लाइन टेस्ट कराने का फैसला किया है।

आयोग ने इंटरव्यू ,पर्सनालिटी टेस्ट, स्किल टेस्ट की जगह अभ्यर्थियों की जानकारी परखने के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला किया है।

ऑन लाइन परीक्षा में 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 100 प्रश्न चुने हुए विषय के साथ 50-50 प्रश्न अंग्रेजी एवं सामान्य जानकारी के पूछे जाएंगे।

आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि यदि विषय गणित, कामर्स, सांख्यिकी से जुड़े प्रश्नों की संख्या अधिक होगी तो इन्हें विषय से जुड़े प्रश्नों से जोड़ दिया जाएगा।

मैट्रिक स्तर के पदों के चयन में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। एमटीएस से जुड़े पदों के लिए सामान्य अभिरुचि, आंकिक अभिरुचि के 25-25 प्रश्न, अंग्रेजी एवं सामान्य जानकारी के50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग की ओर से कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।


Click Here For Official Notice

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.