mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 02.01.2016

Bankers Guru

1. Rising India wrestlers Bajrang Punia and Ritu Phogat won gold medals in Men's 65kg and Women's 48kg Freestyle categories respectively on the first day of the 60th Senior National Wrestling Championship in New Delhi. 

भारत के उदीयमान पहलवान बजरंग पुनिया और रितु फोगाट ने नई दिल्ली में आयोजित 60वीं सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन क्रमश: पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग और महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में फ्रीस्टाइल श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते।

2. Sweden's Bjorn Isberg was appointed as the Tournament Director of 4th edition of the Coal India Hockey India League (HIL), the premier league for hockey in India. Coal India HIL is scheduled to be held across six venues across the country from 10 January 2016 to 21 February 2016.

स्वीडन के ब्योर्न इसबर्ग को भारत में हॉकी के लिए प्रीमियर लीग कोल इंडिया हाकी इंडिया लीग (एचआईएल) के 4वें संस्करण का टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त किया गया है। कोल इंडिया एचआईएल के टूर्नामेंट का आयोजन 10 जनवरी से 21 फरवरी तक देश के छह आयोजन स्थलों पर किया जाएगा।

3. Jetha Bharwad, senior BJP MLA and Chairman of Panchmahal Dairy was unanimously elected as the first Vice-Chairman of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation (GCMMF) that sells its dairy products under brand name Amul.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक एवं पंचमहल डेयरी के अध्यक्ष, जेठा भरवाड़ को अमूल ब्रांड नाम के तहत अपने डेयरी उत्पाद बेचने वाली गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया है।

4. The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi has approved the signing of a Protocol amending the Convention between India and Slovenia for the Avoidance of Double Taxation and the Prevention of Fiscal Evasion with respect to Taxes on Income.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और स्लोवेनिया के बीच दोहरे करवंचन और आय पर कर परिहार से जुड़े करार में संशोधन करने वाले मसविदे पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

5. Former Chief of Indian Army and former diplomat General O.P. Malhotra passed away. He was 93. General O.P. Malhotra was the 13th Chief of Army Staff from 1978 to 1981 and was Punjab Governor and Administrator of Chandigarh from 1990 to 1991.

भारतीय थलसेना के पूर्व प्रमुख तथा राजनयिक के रूप में भूमिका निभा चुके जनरल ओ.पी. मल्होत्रा का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जनरल ओ.पी. मल्होत्रा भारतीय थलसेना के 13वें प्रमुख थे तथा उन्होंने यह पद 1978 से 1981 तक ग्रहण किया था। इसके अलावा वे वर्ष 1990 से 1991 तक पंजाब के राज्यपाल तथा चण्डीगढ़ के प्रशासक पद पर भी काबिज रहे थे।

6. Book ‘Kargil: Turning the Tide‘ authored by Lieutenant General Mohinder Puri was launched. It narrates first-hand narrative of the operations of 8 Mountain Division, which was tasked to evict the infiltrators from the Drass-Mushkoh Sector during Operation Vijay of 1999. 

1999 के कारगिल संघर्ष दौरान भारत के “ऑपरेशन विजय” के तहत आठवीं माउण्टेन डिवीजन द्वारा अत्यंत दुर्गम द्रास-मुश्कोह सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर बाहर करने के साहसी अभियान पर आधारित पुस्तक “कारगिल: टर्निंग द टाइड” का विमाचन किया गया। इस पुस्तक के लेखक लेफ्टिनेंट जनरल मोहिन्दर पुरी हैं।

7. Harpal Singh Kumar, an Indian-origin cancer research expert has received a Knighthood from Queen Elizabeth II for his "influential" work on prevention and treatment of cancer. His name has been published in the annual New Year's Honours list published in London.

भारतीय मूल के कैंसर अनुसंधान विशेषज्ञ हरपाल सिंह कुमार को कैंसर के उपचार और उसकी रोकथाम में प्रभावशाली काम के लिए क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड से सम्मानित किया है। उनका नाम लंदन में प्रकाशित होने वाली वार्षिक न्यूईयर्स ऑनर्स सूची में शामिल किया गया है।

8. Two days after he was named in the Bengal squad, former captain and veteran all-rounder Laxmi Ratan Shukla announced his retirement from all forms of cricket.

बंगाल टीम में चुने जाने के दो दिन बाद पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

9. The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi has approved the signing and ratification of an Agreement for the exchange of information between India and Maldives with respect to taxes. The Agreement will stimulate effective exchange of information between the two countries which will help curb tax evasion and tax avoidance. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने भारत और मालदीव के मध्य करों संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर और दृढ़ीकरण को अनुमति प्रदान कर दी। इस समझौते से दोनों देशों के बीच सूचनाओं के प्रभावी आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे कर चोरी और कर वंचन पर अंकुश लगेगा।



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.