1. The World Bank cut its global economic growth forecast for 2016 in its half-yearly Global Economic Prospects report. According to the World Bank, global growth should accelerate to 2.9% in 2016 from 2.4% in 2015, but that still represents a downgrade from its June forecast for 3.3% growth. World Bank also projected that the Indian economy will grow at 7.8% in 2016-17 and China's GDP growth rate will be 6.7%.
विश्व बैंक ने अपनी छमाही ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट रिपोर्ट में वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर के अपने अनुमान को घटाया है। विश्व बैंक के अनुसार 2015 के 2.4% से बढकर 2016 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर 2.9% रहेगी परन्तु यह उसके जून के 3.3% के अनुमान से कम है। विश्व बैंक ने यह भी अनुमान जताया है कि भारत की विकास दर 2016-17 में 7.8% रहेगी तथा इस दौरान चीन की जीडीपी वृद्धि दर 6.7% रहेगी।
2. Indian shooter Apurvi Chandela has set a new world record on way to clinching the gold medal in the women's 10 metre air rifle event at the Swedish Cup Grand Prix shooting tournament. Chandela shot 211.2 which surpassed the feat of Chinese Olympic gold medallist Yi Siling, who held the record with 211.
भारत की अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप ग्रां प्री शूटिंग टूर्नामेंट में महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है। चंदेला ने 211.2 अंक अर्जित कर इस स्पर्धा में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता चीन की यी सिलिंग के रिकार्ड को तोड़ा। सिलिंग ने 211 अंक का विश्व रिकार्ड बनाया था।
3. Chief Minister of Jammu and Kashmir Mufti Mohammad Sayeed passed away. He was 79. Sayeed, a two-time chief minister, started his second tenure on March 1st, 2015 in alliance with the BJP, after having led the State government between 2002-05 previously. He had also served as Home Minister of India.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया है। वे 79 साल के थे। दो बार मुख्यमंत्री रह चुके सईद ने अपना दूसरा कार्यकाल भाजपा के साथ गठबंधन में 1 मार्च 2015 को शुरू किया था, तथा उन्होंने इससे पहले राज्य सरकार को इसी पद पर 2002-05 के बीच अपनी सेवाएं प्रदान की थीं। मुफ्ती मोहम्मद सईद भारत के गृहमंत्री भी रह चुके थे।
4. In a bid to curb vehicular pollution in the country, the Union Govt. decided to implement stricter emission norms of Bharat Stage (BS) VI and skip the BS-V norms altogether. BS VI will be implemented from 1 April 2020. This decision was taken at an inter-ministerial meeting chaired by Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari.
देश में वाहन-जनित प्रदूषण को कम करने की दिशा में सशक्त कदम उठाते हुए केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है कि वाहन उत्सर्जन से सम्बन्धित भारत स्टेज-V (बीएस-V) को अपनाने के बजाय अब सीधा सख्त उत्सर्जन मानदंडों, भारत स्टेज-VI (बीएस-VI) मानकों, को अपनाया जाएगा। भारत स्टेज-VI मानक 1 अप्रैल 2020 से लागू किए जाएंगे। यह निर्णय एक अंतर-मंत्रालयी बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गढ़करी ने की।
5. North Korea government claimed that it has successfully conducted a hydrogen bomb test. This announcement raised the anxiety among leading countries. This is because a hydrogen bomb is generally more powerful than a nuclear bomb. If this North Korean claim stands true, it will be a breach of the U.N. Comprehensive Test Ban Treaty (CTBT).
उत्तर कोरिया की सरकार ने दावा किया है कि उसने एक हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर लिया है। उसकी इस घोषणा के बाद विश्व के कई प्रमुख देशों ने अपनी आशंकाएं व्यक्त कीं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाइड्रोजन बम प्राय: परमाणु बम के मुकाबले अधिक शक्तिशाली तथा घातक माना जाता है। यदि उत्तर कोरिया द्वारा परीक्षण किए जाने का यह दावा सही सिद्ध होता है तो यह संयुक्त राष्ट्र की व्यापक परीक्षण निषेध संधि (सीटीबीटी) का उल्लंघन माना जायेगा।
6. FreeCharge co-founder and CEO Kunal Shah was appointed as the Chairman of Internet and Mobile Association of India (IAMAI), a non-profit industry organisation. Shah succeeds Nishant Rao.
गैर लाभकारी औद्योगिक संगठन इन्टरनेट एंड मोबाइल एसोसिएश्न ऑफ़ इण्डिया (आईएएमएआई) ने फ्रीचार्ज के सह-संस्थापक और सीईओ कुणाल शाह को आईएएमएआई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। शाह, निशांत राव का स्थान लेंगे।
7. Bollywood actress and former Miss World Priyanka Chopra has won the Favourite Actress in a New TV series award at the People's Choice Awards 2016 held in Los Angeles, USA for her leading role in American TV thriller series 'Quantico'.
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित पीपल्स च्वॉइस अवार्ड्स 2016 में 'न्यू टीवी सीरीज की लोकप्रिय अभिनेत्री' का अवार्ड जीत लिया है। प्रियंका ने अमेरिकी थ्रिलर टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में लीड रोल प्ले किया है।
8. The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi, approved the “Stand Up India Scheme” to promote entrepreneurship among SC/ST and Women entrepreneurs. The Scheme is intended to facilitate at least two such projects per bank branch, on an average one for each category of entrepreneur. It provides for a refinance window through Small Industries Development Bank of India (SIDBI) with an initial amount of Rs. 10,000 crore.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टैंड अप इंडिया योजना’ को मंजूरी दे दी। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक उद्यमशील वर्ग के लिए औसतन प्रति बैंक शाखा कम से कम दो ऐसी परियोजनाओं को सुगम बनाना है। योजना में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के जरिये 10,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि की पुनर्वित खिड़की का प्रावधान है।
9. Union Minister of Shipping, Road Transport and Highways Nitin Gadkari inaugurated the River Information System (RIS) at a function in New Delhi. The first of its kind in India, the new system will facilitate safe and accurate navigation on National Waterway – 1 on the Ganges River.
केंद्रीय जहाजरानी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में नदी सूचना प्रणाली (आरआईएस) का उद्घाटन किया। यह भारत में अपनी तरह की पहली नई प्रणाली है जो गंगा नदी पर राष्ट्रीय जल मार्ग – I पर सुरक्षित एवं सटीक नौपरिवहन को सुगम बनाएगी।
10. Hashim Amla has resigned as the captain of South African cricket test team after the Proteas drew the second Test of the 4-match series against England at Cape Town. AB de Villiers will take over as Captain for the remaining two Tests.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टैस्ट टीम कप्तान हाशिम अमला ने इस्तीफा दे दिया है। केपटाउन में, इंग्लैंड के साथ 4- टैस्ट मैचों की श्रंखला का दूसरा मैच ड्रॉ हो जाने के बाद ही अमला ने कप्तानी छोड़ दी। एबी डिविलियर्स बाकी दो मैच में कप्तानी करेंगे।