mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 23.01.2016

Bankers Guru

Top Headlines - 23.01.20161. India was ranked 22nd on an inaugural list of the world's best countries, which was released on the sidelines of WEF Annual Meeting. Germany is ranked first in this list. 

दुनिया के श्रेष्ठ देशों की पहली सूची में भारत को 22वें स्थान पर रखा गया। यह सूची विश्व आर्थिक मंच के सालाना शिखर सम्मेलन में जारी की गई। इस सूची में जर्मनी पहले स्थान पर है। 

2. The Reserve Bank of India (RBI) allowed banks to sell India Gold Coins (IGC) with Ashok Chakra manufactured by public sector MMTC Ltd. 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों को अपनी शाखाओं से एमएमटीसी द्वारा अशोक चक्र के साथ बनाए गए इंडिया गोल्ड क्वाइन (आईजीसी) बेचने की मंजूरी दी। 

3. Senior revenue service officer Atulesh Jindal was appointed Chairman of Central Board of Direct Taxes (CBDT). He will succeed A K Jain. 

वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी अतुलेश जिंदल को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह एके जैन का स्थान लेंगे। 

4. Prime Minister Narendra Modi flagged off the 'Mahamana Express' in his parliamentary constituency Varanasi.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'महामना एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई। 

5. RBI allowed pre-mature withdrawal in gold monetisation scheme. In an effort to make the Gold Monetisation Scheme more customer-friendly, the RBI said depositors will be able to withdraw medium-term (5-7 year) and long-term government deposits (12-15 years) pre-maturely after the minimum lock-in period, though with a penalty. 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में समय से पहले निकासी की अनुमति दी। स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को उपभोक्ताओं के और अनुकूल बनाने के प्रयास के तहत रिजर्व बैंक ने कहा कि जमाकर्ता मध्यम अवधि (5 से 7 साल) और दीर्घकालीन (12 से 15 साल) सरकारी जमाओं को न्यूनतम ‘लॉक इन’ अवधि के बाद परिपक्ता अवधि से पहले निकाल सकते हैं यद्यपि अर्थदंड देना होगा।

6. World's biggest travel site TripAdvisor announced the winners of Travellers' choice awards in which Umaid Bhawan Palace in Jodhpur has been declared world's best hotel. This is the first time that any Indian hotel has reached the top spot.

विश्व की सबसे बड़ी ट्रैवेल वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर ने होटलों के लिए ट्रैवेलर्स च्वाइस एवार्डस के विजेताओं की घोषणा की है जिसमें जोधपुर के उमेद भवन पैलेस को विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल घोषित किया गया है। पहली बार कोई भारतीय होटल, विश्व सूची में पहले पायदान पर पहुंचा है।

7. The Indian Olympic Association (IOA) signed sports management firm IOS Sports & Entertainment as its marketing rights partner for the next two years. 

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने खेल प्रबंधन फर्म आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को अगले दो वर्षों के लिए मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया है।

8. Vaishnavi Reddy, U-15 badminton player has been appointed as the brand ambassador of Life Insurance Company PNB Metlife India. Vaishnavi will also be the brand ambassador for PNB Metlife junior badminton championships.

भारतीय अंडर-15 बैडमिंटन स्टार वैष्णवी जक्का रेड्डी को जीवन बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ इंडिया का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है। वैष्णवी पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की भी ब्रांड एंबेसेडर होंगी।

9. Australian tennis player Lleyton Hewitt announced his retirement from tennis. He had won the US Open in 2011 and Wimbledon Open in 2002.

आस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी लेटन हेविट ने को टेनिस से सन्यास ले लिया। हेविट ने 2001 में यूएस ओपन और 2002 में विंबलडन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। 

10. Moldovan parliament appointed Pavel Filip as the Prime Minister. He would be the third prime minister of Moldova in less than a year.

माल्दोवा की संसद ने पावेल फिलिप को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। वे पिछले एक वर्ष में माल्दोवा के तीसरे प्रधानमंत्री बने हैं।

11. ONGC Videsh Ltd, the overseas arm of state-owned explorer Oil and Natural Gas Corp (ONGC), has entered into an agreement with Republic of Equatorial Guinea for cooperation in upstream hydrocarbon sector in the African nation.

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की विदेशों में कारोबार करने वाली इकाई ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) ने तेल एवं गैस खोज के क्षेत्र में सहयोग के लिए अफ्रीकी देश इक्वीटोरियल गिनी के साथ के साथ आपसी सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.