mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 28.01.2016

Bankers Guru

1. India and Russia signed an agreement for cooperation on a coordinated grant competition for conducting basic and exploratory scientific research.

भारत और रूस ने बुनियादी और खोजी वैज्ञानिक अनुसंधान के संचालन के लिए एक समन्वित अनुदान स्पर्धा के संबंध में सहयोग हेतु करार किया। 

2. India and Armenia signed a Protocol amending the India-Armenia Double Taxation Avoidance Convention.The Protocol was signed by Shri Arun Kumar Jain, Chairman, CBDT, on behalf of Government of India and by Mr Armen Martirosyan, the Ambassador of Armenia to India, on behalf of the Government of Armenia. 

भारत और आर्मेनिया ने भारत-आर्मेनिया दोहरा कराधान बचाव समझौता के संशोधन से जुड़े प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए। प्रोटोकोल पर भारत सरकार की ओर से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने हस्ताक्षर किए, जबकि आर्मेनिया सरकार की ओर से भारत में आर्मेनिया के राजदूत श्री आरमेन मारतिरोसायन ने हस्ताक्षर किए। 

3. Veteran actress Rekha was honored with the Yash Chopra Memorial Award. She was honored with the Third Yash Chopra Memorial Award by the Governor of Maharashtra C Vidyasagar Rao for her contribution to the film industry.

वरिष्ठ अभिनेत्री रेखा को यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने रेखा को उनकी प्रतिभा और फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए तीसरे यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया।

4. The Government of India, the State of Rajasthan and the DISCOMs of Rajasthan signed Memorandum of Understanding (MOU) under the Scheme UDAY – 'Ujwal DISCOM Assurance Yojana'. Rajasthan is the third State to sign the MOU under UDAY, the other two States being Jharkhand and Chhattisgarh.

भारत सरकार, राजस्थान और राजस्थान के डिस्कॉम्स ने 'उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना'- उदय स्कीम के अंतर्गत समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किये। उदय के अंतर्गत समझौते ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाला राजस्थान तीसरा राज्य है, अन्य दो राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ हैं। 

5. A Kerala dentist Sajeev Koshy settled in Melbourne was honored with the highest civilian honour, the Order of Australia. Koshy was given the award for his service to dentistry in Victoria, Australia. 

केरल मूल के मेलबर्न निवासी दंत चिकित्सक सजीव कोशी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। सजीव कोशी को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में दंत चिकित्सा में अपनी सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया।

6. Microsoft co-founder Bill Gates has been announced as the richest man in the world once again with a net worth of $87.4 billion. The list is released by company Wealth-X. Gates is followed by Amancio Ortega, a Spanish businessman and founding chairman of the Inditex fashion group and Hathaway CEO, Warren Buffet came third in this list. 

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स 87.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फिर से एक बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। यह सूची वेल्थ-एक्स कंपनी द्वारा जारी की गयी है। गेट्स के बाद स्पेनिश बिजनेसमैन व इंडीटेक्स फैशन ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन अमाचिओ ओर्टेगा का स्थान हैं, जबकि हैथवे के वॉरेन बफेट तीसरे स्थान पर हैं।

7. India has regained No. 1 Test ranking. India returned the Test summit of the International Cricket Council (ICC) rankings for the first time since August 2011. Australia is on the second spot.

भारत को टेस्ट रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान मिल गया। भारत अगस्त, 2011 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में पहली बार शीर्ष वरीय टेस्ट टीम बनी है, ऑस्ट्रेलिया इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।

8. The International Hockey Federation (FIH) named the Netherlands pair of Robert Van Der Horst and Lidewij Welten as the 2015 Players of the Year in the men's and women's categories respectively. 

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने नीदरलैंड्स के रॉबर्ट वैन डर होर्स्ट और लिडेवजी वेल्टेन को क्रमश: पुरुष एवं महिला वर्ग में वर्ष 2015 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया। 

9. Famous American Actor Abe Vigoda passed away in New Jersey. He was 94.

अमेरिका के सुप्रसिद्ध अभिनेता आबे विगोदा का न्यूजर्सी में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।

10. Madhya Pradesh government launched special weekly free clinics for women. Facilities like free check up, treatment, tests and medicines will be available

मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए विशेष साप्ताहिक निशुल्‍क क्लीनिक 'रोशनी' का शुभारंभ किया। यहां नि:शुल्‍क परीक्षण, ईलाज, जांच और दवाइयों की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध रहेगी। 

11. Denmark remained at the top of Transparency International’s Corruption Perceptions Index, a closely watched global barometer, for the second consecutive year as the country perceived as least corrupt. It scored 91 points out of a possible 100 while North Korea and Somalia remained at the bottom with unchanged scores of 8. India has been ranked 76.

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के बारीकी से देखे जाने वाले वैश्विक भ्रष्टाचार बैरोमीटर 'भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक' में, डेनमार्क लगातार दूसरे वर्ष, भ्रष्टता की न्यूनतम धारणा के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। इसने संभावित 100 में से 91 अंक अर्जित किये जबकि उत्तर कोरिया और सोमालिया 8 के अपरिवर्तित स्कोर के साथ सबसे निचले पायदान पर रहे। इसमें भारत को 76 वें स्थान पर रखा गया है। 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.