प्र.1. किस रिफाइनरी के अत्याधुनिक संयंत्र को ओडिशा में राष्ट्र को समर्पित किये जाने के बाद, वह रिफाइनरी फिर से देश की शीर्ष रिफाइनरी बन गयी है?
(1) हल्दिया
(2) डिगबोई
(3) बॉम्बे हाई
(4) पारादीप
(5) जामनगर
उत्तर: (4) पारादीप
प्र.2. भारत और चीन ने अपना पहला संयुक्त सामरिक अभ्यास का आयोजन कहाँ किया?
(1) बाड़मेर
(2) लद्दाख
(3) भुज
(4) कच्छ के रण में
(5) जैसलमेर
उत्तर: (2) लद्दाख
प्र.3. पर्यटन एवं संस्कृति तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा कितनी भाषाओं में एक 24x7 टोल फ्री पर्यटक इंफोलाइन की शुरूआत की गयी है?
(1) 10
(2) 12
(3) 13
(4) 15
(5) 18
उत्तर: (2) 12
प्र.4. भारत की केंद्र सरकार ने --------------------- में एक संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की स्वीकृति दी है।
(1) छत्तीसगढ़
(2) आंध्र प्रदेश
(2) कर्नाटक
(4) महाराष्ट्र
(5) झारखंड
उत्तर: (5) झारखंड
प्र.5. डैन हिक्स का हाल ही में निधन हो गया है। वह थे-
(1) एक अभिनेता
(2) एक संगीतकार
(3) एक गायक
(4) एक लेखक
(5) एक वैज्ञानिक
उत्तर: (3) एक गायक
प्र.6. कौन से देश ने माली फुटबॉल टीम को 3-0 से हराने के बाद अफ्रीकी राष्ट्र चैम्पियनशिप (चान) 2016 जीता है?
(1) घाना
(2) केन्या
(3) मोजाम्बिक
(4) कांगो
(5) मिस्र
उत्तर: (4) कांगो
प्र.7. 12 वें दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) में महिलाओं की कम्पाउंड तीरंदाजी स्पर्द्धा में भारत ने ---------------------------- पदक प्राप्त किया है।
(1) स्वर्ण
(2) रजत
(3) कांस्य
(4) स्वर्ण और रजत दोनों
(5) रजत और कांस्य दोनों
उत्तर: (1) स्वर्ण
प्र.8. उत्तर कोरिया ने उत्तर कोरिया के --------------------- लांच स्टेशन से लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण किया है।
(1) प्योंगयांग
(2) तॉन्गसांगरी
(3) काइशॉन्ग
(4) साइनूइजू
(5) नाम्पू
उत्तर: (2) तॉन्गसांगरी
प्र.9. किस कंपनी ने डोर ओपेनिंग सल्यूशंस की एक स्वीडिश दिग्गज अस्सा अब्लॉय समूह से, पांच साल के लिये आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट का सौदा हासिल किया है।
(1) इंफोसिस
(2) विप्रो
(3) महेंद्र सत्यम
(4) टीसीएस
(5) डिजीकॉम्प
उत्तर: (2) विप्रो
प्र.10. प्रख्यात -------------- और हिन्दी कवि निदा फाजली का हाल ही में निधन हो गया।
(1) उर्दू
(2) अंग्रेजी
(3) अरबी
(4) बंगाली
(5) तमिल
उत्तर: (1) उर्दू