प्र.1. एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) का उपाध्यक्ष, मुख्य निवेश अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
(1) शुभालक्ष्मी पानसे
(2) डॉ. डी. जे. पांडियन
(3) नरेंद्र जाधव
(4) सुखमय चक्रवर्ती
(5) गिरीश मिश्रा
उत्तर: (2) डॉ. डी. जे. पांडियन
प्र.2. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अपने अगले उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(1) श्री नवदीप सूरी
(2) श्रीमती.सुजाता सिंह
(3) श्री बीरेन नंदा
(4) हरिंदर सिद्धू
(5) श्री सुनील कुमार अरोड़ा
उत्तर: (4) हरिंदर सिद्धू
प्र.3. रेलवे के उपनगरीय खंड के निम्नलिखित में से किस रेलवे जोन के लिये केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कागज रहित अनारक्षित टिकट प्रणाली का शुभारंभ किया है?
(1) उत्तर मध्य रेलवे
(2) पूर्व मध्य रेलवे
(3) दक्षिण मध्य रेलवे
(4) पूर्वोत्तर रेलवे
(5) दक्षिण पूर्व रेलवे
उत्तर: (3) दक्षिण मध्य रेलवे
प्र.4. प्रख्यात ------------------------- अरबिंदो मुखर्जी का निधन हो गया।
(1) क्रिकेट कमेंटेटर
(2) गीत लेखक
(3) समाचार संपादक
(4) कार्टूनिस्ट
(5) फिल्म निर्देशक
उत्तर: (5) फिल्म निर्देशक
प्र.5. पेरिस स्थित 'अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य आयोग चैंबर' के उपाध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है?
(1) कूर्म वेणु गोपालस्वामी
(2) देवेंद्र सिंह
(3) एहसान जाफरी
(4) सचिंद्र चौधरी
(5) पवन दुग्गल
उत्तर: (2) देवेंद्र सिंह
प्र.6. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को अतिरिक्त 61 जिलों में (11 राज्यों को कवर करते हुये) विस्तारित किया है। यह योजना शुरू की गयी थी: -
(1) सोनीपत से
(2) करनाल से
(3) पानीपत से
(4) फरीदाबाद से
(5) हिसार से
उत्तर: (3) पानीपत से
प्र.7. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में पंचला में -------------------------की एक एकीकृत उपभोक्ता वस्तु विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखी।
(1) आईटीसी
(2) हल्दीराम
(3) ब्रिटानिया
(4) गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
(5) डाबर इंडिया लिमिटेड
उत्तर: (1) आईटीसी
प्र.8. उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने निम्नलिखित में से किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है?
(1) केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान
(2) केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान
(3) केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान
(4) भारतीय रासायनिक जीवविज्ञान संस्थान
(5) केन्द्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान
उत्तर: (4) भारतीय रासायनिक जीवविज्ञान संस्थान