प्र.1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, राष्ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ कहाँ से किया है?
(1) कोरबा, छत्तीसगढ़
(2) बस्तर, छत्तीसगढ़
(3) दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़
(4) राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
(5) कोरिया, छत्तीसगढ़
उत्तर: (4) राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
प्र.2. एक निवेश बैंक की स्थापना के लिए भारतीय डाक द्वारा कितनी राशि के लिए निवेश प्रस्ताव को, सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया है?
(1) 500 करोड़ रुपये
(2) 800 करोड़ रुपये
(3) 900 करोड़ रु.
(4) 950 करोड़ रुपये
(5) 1000 करोड़ रूपये
उत्तर: (4) 800 करोड़ रुपये
प्र.3. कोलकाता स्थित नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में किसने प्रभार ग्रहण किया है?
(1) के. सनथ कुमार
(2) डी. के. मेहरोत्रा
(3) ए. के. रॉय
(4) जी. श्रीनिवासन
(5) मिलिंद ए. खरात
उत्तर: (1) के. सनथ कुमार
प्र.4. पर्यावरण मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सार्वजनिक उपयोगिता परियोजनाओं को वन विभाग द्वारा स्वतः स्वीकृति दिये जाने की योजना को ------------------------------- तक बढ़ा दिया है।
(1) दिसम्बर 2017
(2) दिसम्बर 2018
(3) दिसम्बर 2019
(4) दिसम्बर 2020
(5) दिसम्बर 2022
उत्तर: (2) दिसंबर 2018
प्र.5. पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और नागरिक विमानन राज्य मंत्री -------------- द्वारा द्वारा एक समारोह में 'स्वच्छ पर्यटन मोबाइल ऐप्प" का शुभारम्भ किया गया है।
(1) इंद्रजीत सिंह राव
(2) बंडारू दत्तात्रेय
(3) राजीव प्रताप रूडी
(4) डॉ. महेश शर्मा
(5) धर्मेंद्र प्रधान
उत्तर: (4) डॉ. महेश शर्मा
प्र.6. शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने निम्नलिखित में से किस तारीख को, परियोजना के प्रारंभ होने के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, 20 शहरों के पहले बैच से संबंधित स्मार्ट सिटी परियोजनायें शुरू करने को कहा है?
(1) 25 जुलाई
(2) 25 अगस्त
(3) 25 अप्रैल
(4) 25 मई
(5) 25 जून
उत्तर: (5) 25 जून
प्र.7. उड़ीसा उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?
(1) नवीन सिन्हा
(2) वीरेंद्र सिंह
(3) विनीत सरन
(4) अशोक भूषण
(5) एल. के. महापात्र
उत्तर: (3) विनीत सरन
प्र.8. किस संस्थान ने व्यापार को बढ़ावा देने और व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए, तथा भारत-संयुक्त अरब अमीरात आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से दुबई-निर्यात के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(1) फिक्की
(2) एसोचैम
(3) एफआईईओ
(4) सीआईआई
(5) नैसकॉम
उत्तर: (4) सीआईआई
प्र.9. "फोटोग्राफ 51" में एक वास्तविक जीवन की वैज्ञानिक नायिका के अपने चित्रण के लिए लंदन के व्हाट्स ऑन स्टेज पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता है?
(1) निकोल किडमैन
(2) मिशेल विलियम्स
(3) जेसिका चेस्टेन
(4) केइरा नाइटली
(5) विनोना राइडर
उत्तर: (1) निकोल किडमैन
प्र.10. ग्रीनपीस द्वारा नासा के उपग्रह डेटा विश्लेषण के अनुसार, भारत 2015 में चीन के वायु प्रदूषण के स्तर से आगे निकल गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, भारत में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से कितने शहर स्थित हैं?
(1) 10
(2) 11
(3) 12
(4) 13
(5) 15
उत्तर: (4) 13