mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 01.02.2016

Bankers Guru
1. Cuba has signed two agreements with North Korea on cooperation in foreign trade and scientific and technological development. The deals were signed by Minister of Foreign Trade and Foreign Investment of Cuba Rodrigo Malmierca and North Korea’s ambassador in Havana, Pak Chang Yul. 

क्यूबा व उत्तरी कोरिया ने विदेश व्यापार तथा वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी विकास पर दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों पर क्यूबा के विदेशी व्यापार एवं विदेशी निवेश मंत्री रोड्रिगो मालमिएर्का तथा क्यूबा में उत्तर कोरिया के राजदूत पाक चांग युल ने हस्ताक्षर किए। 

2. Dr. Kamlesh Kumar Pandey has been appointed as the Chief Commissioner for Persons with Disabilities (CCPD). Before joining the post of CCPD, Dr. Pandey was associated with Saksham, an NGO working in the field of disability.

डॉ. कमलेश कुमार पांडे को निशक्तजनों का मुख्य आयुक्त (सीसीपीडी) नियुक्त किया गया है। सीसीपीडी से जुड़ने से पहले डॉ. पांडे निशक्तता के क्षेत्र में कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन 'सक्षम' से संबंधित थे। 

3. Lt. Governor of Puducherry A. K. Singh launched the MITRA mobile application to ensure safety and security of women in the Union Territory. The Android based application can send emergency SOS messages when in danger or emergency. 

पुडुचेरी के उप राज्यपाल ए. के. सिंह ने संघ राज्य क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘मित्रा’ मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया है। यह एंड्रॉयड आधारित एप्प आपातकालीन एसएमएस भेजने में सक्षम है। 

4. Indian Captain Mahendra Singh Dhoni now has the most stumpings in international cricket. He has 140 stumpings, beating Sri Lankan Kumar Sangakkara's mark of 139. 

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्टंपिंग करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 140 स्टंपिंग करते हुये श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगाकारा के 139 स्टंपिग को पीछे छोड़ा। 
5. Senior journalist of Kerala T. N. GopaKumar passed away. He was 58. He was also known as TNG. 

केरल के प्रसिद्ध पत्रकार टी. एन. गोपाकुमार का निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे। उन्हें टीएनजी के नाम से भी जाना जाता है। 

6. Government has marginally revised downward the economic growth for 2014-15 to 7.2 per cent from the earlier estimate of 7.3 per cent after factoring in latest data on agriculture and industrial production.

कृषि और औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़ों को शामिल किये जाने के बाद वर्ष 2014-15 के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान मामूली रूप से घटकर 7.2 प्रतिशत रह गया है। इससे पहले वर्ष के दौरान 7.3 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया था।

7. Prince Mahidol Award 2015 was conferred upon Professor Morton Mower (US) and Sir Michael Marmot (UK) for outstanding achievements in medicine and public health worldwide..

यूएस के मॉर्टन मावर और यूके के सर माइकल मार्मोट को वर्ष 2015 के प्रिंस मेहिडल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के कारण दिया गया।

8. Angelique Kerber, ranked sixth in the world claimed her first Australian Open Women's singles title by defeating World No.1 Serena Williams. This is the first Grand Slam of Kerber's career. 

छठी विश्व वरीयता प्राप्त जर्मनी की टेनिस स्टार एंजेलिक केरबर ने बड़ा उलटफेर करते हुए सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर आस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। केरबर के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।

9. Vice Admiral Girish Luthra took charge as the Flag Officer Commanding-in-Chief of the Southern Naval Command. Luthra took over the charge from Vice Admiral Sunil Lamba. 

वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने भारतीय नौसेना के कोच्ची स्थित दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पदभार संभाल लिया। लूथरा ने वाइस एडमिरल सुनील लांबा का स्थान लिया है। 

10. George Miller's directorial “Mad Max: Fury Road” and Todd Haynes's directorial “Carol” bagged two awards each at the Australian Academy of Cinema and Television ArtsÂ’ International Awards (AACTA). 

जॉर्ज मिलर द्वारा निर्देशित फिल्म 'मैड मैक्स : फ्यूरी रोड' और टोड हेन्स द्वारा निर्देशित फिल्म 'कैरोल' ने 'आस्ट्रेलियन अकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स' अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (एएसीटीए) में दो-दो पुरस्कार जीते। 



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.