mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 03.02.2016

Bankers Guru

Top Headlines - 03.02.20161. Senior IPS officer Archana Ramasundaram has been appointed Director General of Sashastra Seema Bal (SSB), the first woman to head a paramilitary force.

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अर्चना रामासुंदरम को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह किसी भी अर्धसैनिक बल की पहली महिला प्रमुख हैं। 

2. Shri Suresh Prabhu Inaugurated and Launched Works Module of Indian Railways E-Procurement System (IREPS) and Implementation of e-Tendering in Works Contracts. This Portal will enable railways to implement e-governance in Works Contract with facilities like creation and publication of tenders online, enable tenderers to view tenders, submit their requisite amount and bid offers online. 

श्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आईआरईपीएस) के वर्क्स मॉड्यूल और कार्य अनुबंधों में ई-टेंडरिंग के कार्यान्‍वयन का उद्घाटन और लोकार्पण किया। यह पोर्टल रेलवे को कार्य अनुबंधों में निविदाओं के ऑनलाइन सृजन और प्रकाशन जैसी सुविधाओं को लागू करने, निविदाकर्ताओं को निविदाओं को देखने में सक्षम बनाने और ऑनलाइन अपनी अपेक्षित राशि और बोली के प्रस्‍ताव जमा करने में सक्षम बनाएगा।

3. Google’s parent company, Alphabet overtakes Apple as the most valuable company in the world. Alphabet left Apple behind in terms of market capitalisation. 

गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट, एप्पल को पीछे छोड़ते हुये दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। एल्फाबेट ने बाजार पूँजीकरण के लिहाज से एप्पल को पीछे छोड़ा है। 

4. The Reserve Bank of India has kept the policy rates unchanged in its sixth bi-monthly monetary policy. RBI left the key repo rate unchanged at 6.75 percent and CRR at 4 percent.

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी छठी मौद्रिक नीति समीक्षा के तहत ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.75 फीसदी और सीआरआर को 4 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है।

5. Saroj Kumar Jha has been appointed to a key position in the World Bank. Jha till last week was World Bank's Regional Director for Central Asia. Jha assumed the position of Senior Director for the Fragility, Conflict and Violence Group at the World Bank. 

सरोज कुमार झा को विश्व बैंक में एक महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। पिछले सप्ताह तक विश्‍वबैंक के क्षेत्रीय निदेशक (मध्य एशिया) के पद पर तैनात रहे झा ने बैंक में वरिष्ठ निदेशक (टकराव एवं हिंसा समूह) का पदभार संभाला है।

6. IAS Officer Dr. Shyam S Agarwal of 1980 batch of Rajasthan took over as new Secretary of Ministry of Tribal Affairs. 

भारतीय प्रशासनिक सेवा, राजस्‍थान के 1980 बैच के अधिकारी डॉ. श्‍याम एस. अग्रवाल ने जनजातीय मामले मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाला है। 

7. South Korea's golf player Song Young-han held off top seed world number one American star Jordan Spieth to win SMBC Singapore Open title.

दक्षिण कोरिया के गोल्फ खिलाड़ी सोंग यूंगहान ने विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी स्टार जॉर्डन स्पीथ को पीछे छोड़ते हुए एसएमबीसी सिंगापुर ओपन खिताब जीता है। 

8. The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has entered into two bilateral Advance Pricing Agreements (APAs) with United Kingdom. With this signing, CBDT has concluded three bilateral APAs.

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ब्रिटेन के साथ दो द्विपक्षीय उन्नत मूल्य सन्धि की। सन्धि पर हस्ताक्षर के साथ केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की तीन द्विपक्षीय सन्धियां हुईं।

9. Chinese authorities have named an asteroid after scientist Tu Youyou who won the 2015 Nobel Prize for Physiology or Medicine for her work with artemisinin, which is now widely used to fight malaria.

चीन के प्रशासन ने देश की वैज्ञानिक तू यूयू के नाम पर एक क्षुद्रग्रह का नामकरण किया है।तू यूयू ने अपनी आर्टिमीसिनि दवा के लिए फिजियोलॉजी और चिकित्सा क्षेत्र में साल 2015 का नोबेल पुरस्कार जीता था। उनकी इस दवा का इस्तेमाल मलेरिया के इलाज में किया जाता है। 

10. The Foundation stone of Borehole Geophysics Research Laboratory (BGRL) was laid down at Karad to understand Earthquakes Mechanism in the Koyna Region of Maharastra. 

महाराष्ट्र के कोयना क्षेत्र में भूकंप की क्रिया विधि को समझने के लिए कराड में बोरहोल जियोफिजिक्स रिसर्च लेब्रोट्रेरी की आधारशिला रखी गई। 

11. Bangladesh Cabinet approved the draft of a proposed Citizenship Law, 2016 that was framed by amalgamating two existing laws and expanding scopes for dual citizenship for expatriate Bangladeshi nationals. 

बांग्लादेश मंत्रिमंडल ने प्रस्तावित दोहरी नागरिकता कानून, 2016 को मंजूरी दी। इसे दो अधिनियमों को मिलाकर तैयार किया गया है जिसके तहत प्रवासी बंगलादेशी नागरिकों के लिए दोहरी नागरिकता का प्रावधान है। 

12. The World Bank has approved loans of 100 million US dollars to north China's Hebei Province to help build a clean energy heating system. 

विश्व बैक ने स्वच्छ ऊर्जा ताप प्रणाली के निर्माण के लिए चीन के हेबेई प्रांत को 100 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण की मजूरी दे दी है। 


Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.