mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 06.02.2016

Bankers Guru

Top Headlines - 06.02.20161. The Prime Minister, Shri Narendra Modi, dedicated to the nation, Brahmaputra Cracker and
Polymer Limited, a petrochemical complex, at Lepetkata, near Dibrugarh. He also dedicated to the nation, the wax plant of Numaligarh Refineries Limited. 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डिब्रूगढ़ के समीप लेपेटकाटा में एक पेट्रो रसायन परिसर, ब्रह्मपुत्र क्रेकर एंड पॉलिमर लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड के वैक्स प्लांट (मोम संयंत्र) को भी राष्ट्र के नाम किया। 

2. Finance Minister Arun Jaitley launched the official YouTube channel of the Ministry with a view to disseminate information on a real-time basis. The channel will feature videos on major schemes, events, meetings and press conferences related to the ministry.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वास्तविक समय के आधार पर जानकारी के प्रसारण के लिये वित्त मंत्रालय का एक आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल लॉन्‍च किया। यह चैनल पर प्रमुख सरकारी स्‍कीमों, समारोहों, बैठकों, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आदि के वीडियो प्रदर्शित होंगे। 

3. The Prime Minister Shri Narendra Modi inaugurated the South Asian Games at Guwahati, Assam. The events related to South Asian Games are to be held in Guwahati & Shillong till 16-Feb-2016.This is the biggest sporting extravaganza ever held in the North East India. and the 1st ever gender equal South Asian Games with men & women participation in all the sports.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुवाहाटी में एक भव्य समारोह में 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारंभ किया। पांच फरवरी 2016 से 16 फरवरी 2016 तक चलने वाले दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन गुवाहाटी और शिलांग में हो रहा है। यह पूर्वोत्तर भारत में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा खेल महोत्सव है। पहली बार इसमें लैंगिक समानता भी देखने को मिलेगी क्योंकि इस बार के दक्षिण एशियाई खेलों में महिला एवं पुरुष खिलाड़ी सभी स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।

4. Army Lieutenant General John Nicholson was appointed as the commander of the NATO forces in Afghanistan. His nomination to the post was confirmed by US Senate committee. He succeeded US General John Campbell. 

आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल जॉन निकोल्सन को अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर यूएस सीनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की। उन्होंने यूएस जनरल जॉन कैम्पबेल का स्थान लिया।

5. ICC appointed Rahul Dravid as member of newly constituted Anti-Corruption Unit Oversight Group.

भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड को आईसीसी की नव नियुक्त भ्रष्टाचार रोधी निगरानी ग्रुप में शामिल किया गया है। 

6. Finance Minister inaugurated India Investment Summit 2016 in New Delhi.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ‘भारत निवेश सम्मेलन, 2016’ का उद्घाटन किया। 

7. Mahindra Asset Management Company received markets regulator Sebi's approval for setting up of mutual fund business. 

महिन्द्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी को म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिली।

8. Indian economy will expand by 7.6% in the third quarter in the current fiscal year. This has been predicted by India Ratings. 

देश की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7.6 प्रतिशत रहेगी। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने यह अनुमान लगाया। 

9. India confirmed its participation in the annual amphibious military exercise Cobra Gold in Thailand in 2016.It is the largest Asia-Pacific military exercise and held in Thailand every year.

भारत ने थाईलैंड में कोबरा गोल्ड 2016 सैन्य अभ्यास में भाग लेने की घोषणा की। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है जो प्रत्येक वर्ष थाईलैंड में आयोजित किया जाता है। 

10. Bollywood superstar Akshay Kumar will feature in a video campaign by the World Health Organisation to raise awareness about diabetes in India.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत में मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वीडियो अभियान दिखायी देगें। 

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.