mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 08.02.2016

Bankers Guru

Top Headlines - 08.02.20161. IMF growth forecast for India hovers around 7.5 per cent for the 2016-17 fiscal. IMF Chief Christine Lagarde has hoped that India would be able to implement a series of critically important economic reforms for unleashing the country’s growth potential.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार भारत की आर्थिक वृ्द्धि दर 2016-17 के दौरान करीब 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने आशा व्यक्त की है कि भारत अपनी आर्थिक वृद्धि क्षमता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार लागू करने में सफल रहेगा। 

2. Professional forecasters' survey of the Reserve Bank of India's (RBI) said the country's gross value added (GVA) economic growth would be at 7.4 per cent in 2015-16 and at 7.8 per cent in 2016-17.

रिजर्व बैंक के ‘सर्वे ऑफ प्रोफेशनल फॉरकास्टनर्स’ के अनुसार 2015-16 में जीवीए के आधार पर जीडीपी ग्रोथ रेट 7.4 फीसदी और 2016-17 में 7.8 फीसदी रह सकती है। 

3. Union Minister of Health and Family Welfare J P Nadda launched Project Sunrise at Imphal for prevention of AIDS in the eight North-Eastern states of the country. 

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में एड्स की रोकथाम के लिए इम्‍फाल में प्रोजेक्‍ट सनराईज का शुभारम्‍भ किया। इस परियोजना को पूर्वोत्‍तर के आठ राज्‍यों के बीस जिलों में लागू किया जाएगा। 

4. An inter-ministerial Heritage Development and Augmentation Yojana (HRIDAY) National Empowered Committee approved development of a heritage park in Amaravati besides developmental works at 1,000 Pillar Temple and Kazipet Durgah and rejuvenation of pond at Padmakshi Temple in Warangal city. 

एक अंतर-मंत्रालय समिति राष्ट्रीय धरोहर विकास एवं संवर्धन योजना (हृदय) ने अमरावती में धरोहर उद्यान विकसित करने के अलावा एक हजार खंभों वाले मंदिर और काजीपेट दरगाह को नया रूप देने तथा वारंगल शहर के पद्माक्षी मंदिर के जीर्णोद्धार को मंजूरी दी।

5. Union Urban Development Ministry approved projects worth Rs 12 crore for improving tourist infrastructure in heritage places of Amaravati in Andhra Pradesh and Warangal in Telangana.

शहरी विकास मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश में अमरावती और तेलंगाना के वारंगल में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये से अधिक राशि की परियोजना मंजूर की है। 

6. NASA Astronaut Edgar Mitchell, who was the sixth man to walk on the Moon, died in Florida. He was 85. He was the lunar module pilot on Apollo 14 Mission in 1971. 

चांद पर चलहकदमी करने वाले छठे अंतरिक्ष यात्री एडगर मिशेल का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। वह 1971 में अपोलो 14 अभियान के दौरान चांद पर चहलकदमी करने वाले पायलट थे। 

7. The Labour Ministry inked eight agreements with Uber, Quikr, Monster and Tech Mahindra, among others, in a bid to exploit the potential of the National Career Service (NCS) project, a career portal. 

श्रम मंत्रालय ने राष्ट्रीय करिअर सेवा परियोजना की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए रोजगार और करिअर से जुड़े प्रमुख संगठनों ऊबर, क्विकर, मॉन्सटर, टेक महिन्द्रा, बाबा जॉब्स, इंडिया स्टाफिंग फेडरेशन, बज़्मेटिक वेंचर्स और गोल्ड फिश के साथ के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

8. Indian cyclist T Vijyalakshmi won gold medal in women's 30km individual time trial event in 12th South Asian Games. 

12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत की साइकिलिस्ट टी विजयलक्ष्मी ने महिलाओं की 30 किलोमीटर व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक हासिल किया। 

9. Australian all-rounder Shane Watson receives highest bid, Sold to Royal Challengers Bangalore for Rs 9.5 crore in IPL Cricket auction 2016.

आईपीएल क्रिकेट नीलामी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शान वॉटसन सबसे महंगे खिलाड़ी। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने साढ़े 9 करोड़ रूपये में खरीदा। 

10. The Prime Minister, Shri Narendra Modi, dedicated to the nation, the National Institute of Science Education and Research at Bhubaneswar.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भुवनेश्वर में, राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) राष्ट्र को समर्पित किया ।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.