1. The Prime Minister, Shri Narendra Modi, dedicated the state of the art Paradip Refinery in Odisha, to the nation. With this state owned firm has again become country's top refiner.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में अत्याधुनिक पारादीप रिफाइनरी राष्ट्र को समर्पित की। इसके साथ ही यह संयंत्र फिर से देश का शीर्ष तेलशोधक कारखाना बन गया है।
2. India and China conducted their first joint tactical exercise in Ladakh. This joint exercise was conducted in Chushul-Moldo area near India-China border.
भारत और चीन की सेनाओं ने पहला रणनीतिक साझा अभ्यास लद्दाख में किया। ये संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत-चीन सरहद के पास चुशुल-मोल्दो इलाके में किया गया।
3. Dr. Mahesh Sharma, the Minister of State (I/C) for Tourism & Culture and Minister of State for Civil Aviation launched the 24x7 Toll Free Tourist Infoline in 12 International Languages including Hindi and English.
केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) और नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आयोजित एक कार्यक्रम में हिन्दी और अंग्रेजी सहित 12 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में 24X7 टोल फ्री पर्यटक इन्फोलाइन का शुभारंभ किया।
4. The Central Govrnment of India has approved Jharkhand’s proposal to set up a Sanskrit University in the state’s Deoghar district.
केन्द्र सरकार ने झारखंड सरकार के देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
5. Singer-songwriter Dan Hicks died. Hicks was known as the leader of the acoustic band Dan Hicks and His Hot Licks. He was 74.
गायक-गीतकार डेन हिक्स का निधन हो गया। हिक्स एकॉस्टिक बैंड डेन हिक्स और हिज हॉट लिक्स के लिए जाने जाते रहे हैं। वह 74 वर्ष के थे।
6. The Democratic Republic of Congo won the 2016 Africa Nations Championship (CHAN) after beating Mali football team 3-0.
कांगो ने माली की फुटबाल टीम को 3-0 से हराते हुए अफ्रीका नेशंस चैम्पियनशिप-2016 का खिताब जीत लिया।
7. India bagged the gold medal in Compound women's archery at the 12th South Asian Games (SAG) at the First Ground of the Jawaharlal Nehru Sports Complex.
भारत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) में जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के फर्स्ट ग्राउंड में आयोजित कंपाउंड महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया।
8. North Korea launched a long-range rocket. The rocket was fired from the Tongchang-ri launch station of North Korea.
उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी के एक रॉकेट का लांच किया। इस रॉकेट का लांच उत्तर कोरिया के तोंगचांग-री प्रक्षेपण स्टेशन से किया गया।
9. Global software major Wipro Ltd has won a five-year IT infrastructure management deal from Assa Abloy group, a Swedish major in door opening solutions.
वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो लिमिटेड को स्वीडन की कंपनी आसा एब्लॉय से पांच वर्ष की अवधि वाला सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अवसंरचना प्रबंधन का एक ठेका मिला।
10. Renowned Urdu and Hindi poet Nida Fazli, 78, died in Mumbai.
उर्दू के मशहूर शायर निदा फाजली का मुंबई में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।