1. Nepal’s former prime minister and president of the Nepali Congress Sushil Koirala passed away. He was 78.
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।
2. The 14 day Indo-Nepal Combined Military Exercise Surya Kiran IX at general area, Pithoragarh commenced and will culminate on 21 February 2016.
14 दिवसीय भारत - नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण-IX की शुरुआत पिथौरागढ़ में हुई। यह सैन्य अभ्यास 21 फरवरी 2016 तक चलेगा।
3. Wrestling Federation of India (WFI) chief Brij Bhushan Sharan Singh has been elected the President of South Asian Wrestling Federation. Tabiur Rehman from Bangladesh was elected as the Secretary General of SAWF.
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बंगलादेश के तबीऊर रहमान को एसएडब्ल्यूएफ का महासचिव नियुक्त किया गया है।
4. The Central Statistics Office has estimated that country’s GDP will accelerate at 7.6 per cent in the current fiscal 2015-16. This will be the fastest rate of growth in the last five years.
केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (सीएसओ) ने जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े जारी कर वित्त वर्ष 2015-16 में विकास दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया। विकास दर का यह स्तर बीते पांच साल में सर्वाधिक है।
5. The International Cricket Council announced that The Lord's will host the final of the Women's Cricket World Cup in 2017.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि लार्ड्स, 2017 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल की मेजबानी करेगा।
6. Google's Sundar Pichai has become the highest paid CEO in the US. Pichai received restricted stock worth about $199 million from the Google parent company Alphabet Inc, which makes him the highest paid CEO in the US.
गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई अमेरिका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की ओर से करीब 19.9 करोड़ डॉलर के शेयर दिए जाने के बाद पिचाई ने यह उपलब्धि हासिल की।
7. Indian women weightlifter Sushila Panwar secured gold medal at the 12th South Asian Games. Sushila Panwar lifted a total weight of 198 kg in +75 kg women body weight category.
भारतीय महिला भारोत्तोलक सुशीला पंवार ने 12 वें दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। सुशीला पंवार ने +75 किलो महिला वर्ग में कुल 198 किलोग्राम वजन उठाया।
8. The Directorate General of Civil Aviation (DGCA) of India and United States Technical Development Agency (USTDA) signed the Grant Agreement for India Aviation Safety Technical Assistance Phase II in New Delhi.
भारतीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और अमरीकी प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) ने नई दिल्ली में भारत विमानन सुरक्षा प्रौद्योगिकी सहायता के द्वितीय चरण के लिए अनुदान समझौते पर हस्ताक्षर किए।
9. Union Petroleum and Natural Gas minister Dharmendra Pradhan has released the Hydrocarbon Vision Document 2030 for North East in Guwahati.
केन्द्रीय पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए हाइड्रोकार्बन दृष्टिपत्र 2030 जारी किया।
10. Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ruled against differential pricing for data services giving a big boost to Net Neutrality.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण- ट्राई ने नेट निरपेक्षता को बढ़ावा देते हुए डाटा दरों में अलग
अलग शुल्क के विरूद्ध निर्णय दिया है।
अलग शुल्क के विरूद्ध निर्णय दिया है।
11. New Zealand cricketer Brendon Barrie McCullum retired from One-Day Internationals (ODIs). He was awarded with ICC Spirit of Cricket Award in 2015.
n न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वर्ष 2015 में उन्हें आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।