mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 12.02.2016

Bankers Guru

Top Headlines - 12.02.2016
1. The Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) announced the appointment of India's nominee, Dr. D.J. Pandian, as the Vice-President, Chief Investment Officer of the newly formed USD 100 billion multilateral development bank. 

100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नवगठित निवेश बैंक, एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) ने भारत के प्रतिनिधि डॉ. डी. जे. पांडियन को उपाध्यक्ष, मुख्य निवेश अधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। 

2. Australia announced the appointment of Indian-origin Harinder Sidhu as the country's next High Commissioner to India. She will replace the outgoing High Commissioner Patrick Suckling. 

आस्ट्रेलिया ने भारतीय मूल की हरिंदर सिद्धू को भारत में देश की अगली उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। वह निवर्तमान उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग की जगह लेंगी। 

3. Shri Suresh Prabhu, Union Minister of Railways launched three IT enabled projects through Video-Conferencing which included (i) Paperless unreserved ticketing through mobile phone in suburban section of South Central Railway (ii) Pilot Project of hand Held Terminals for TTEs on Northern Railway and (iii) E-booking of disposable linen on trains at New Delhi Railway Station and Nizamuddin Railway Station. 

केंद्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ (आईटी) परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में (i) दक्षिण केंद्रीय रेलवे के उपनगरीय सेक्‍शन में मोबाइल फोन के जरिए कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग (ii) उत्‍तरी रेलवे में टीटीई के लिए हाथ में रखे जाने वाले टर्मिनल की पायलेट परियोजना (iii) नई दिल्‍ली और निजामुद्दीन रेलवे स्‍टेशन पर रेलगाड़ियों में डिस्‍पोजेबल चादरों की ई-बुकिंग शामिल है। 

4. Acclaimed film director Aurobindo Mukherjee passed away. He was 97. 

प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर अरबिंदो मुखर्जी का निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे। 

5. A top Indian-origin lawyer in Singapore Devendra Singh has been named as vice-chairman of the Paris-based 'International Chamber of Commerce Commission'. International Chamber of Commerce Commission is a private sector world business organisation with a central role in global trade and commerce. 

सिंगापुर में भारतीय मूल के शीर्ष वकील देवेंद्र सिंह को पेरिस स्थित ‘इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स कमिशन’ के उपाध्यक्ष के तौर पर नामित किया गया है। इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स कमिशन निजी क्षेत्र का वैश्विक कारोबारी संगठन है और वैश्विक कारोबार एवं वाणिज्य में इसकी केंद्रीय भूमिका है।

6. Ministry of Railways and Governments of Telangana signed Memorandum of Understanding (MoU) for Formation of Joint Venture Companies for Development of Railway Infrastructure in Telangana State. 

तेलंगाना में रेलवे से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संयुक्‍त उद्यम कंपनियों के गठन हेतु रेल मंत्रालय और तेलंगाना सरकार ने एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये। 

7. The Ministry of Women and Child Development has expanded Beti Bachao, Beti Padhao scheme in additional 61 district (covering 11 states). Beti Bachao Beti Padhao (BBBP) Scheme was launched on 22nd January, 2015 at Panipat in Haryana. 

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को 61 अतिरिक्त जिलों में (11 राज्य शामिल) विस्तारित कर दिया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी, 2015 को प्रारंभ की गई थी। 

8. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee laid the foundation stone of an integrated consumer goods manufacturing unit by ITC at Panchla in Howrah. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा जिले में पंचाला में आईटीसी एक एकीकृत उपभोक्ता सामान विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखी। 

9. The National Research Development Corporation (NRDC) entered into a Memorandum of Understand (MOU) with Indian Institute of Chemical Biology to promote entrepreneurship. 

राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने उद्यमशीलता के संवर्धन के लिए भारतीय रासायनिक जीव विज्ञान संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.