1. In order to give an impetus to the growth of the Food Processing Sector in Jharkhand, the first Mega Food Park in the State promoted by M/s. Jharkhand Mega Food Park Pvt. Ltd. was inaugurated by Smt. Harsimrat Kaur Badal, Union Minister of Food Processing Industries at Village Getalsud, District Ranchi.
झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के विकास को गति देने के लिए मेसर्स झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राज्य। में पहला मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्कीरण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने रांची जिले के गेटलसूद गांव में इस पार्क का उद्घाटन किया।
2. A member from Pakistan Muslim League - Nawaz (PML-N) Sheikh Ansar Aziz was elected as the first-ever mayor of capital city Islamabad.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सदस्य शेख अंसर अजीज को इस्लामाबाद शहर का अब तक का पहला महापौर चुना गया है।
3. Ministry of Railways and the Ministry of Enterprise and Innovation of the Kingdom of Sweden signed a Memorandum of Understanding (MoU) on Technical Cooperation in Rail Sector.
भारत और स्वीडन ने भारतीय रेलवे के तकनीकी उन्नयन के लिये सहयोग के एक करार पर हस्ताक्षर किये।
4. The Union Finance Minister Arun Jaitley inaugurated the Non-Tax Receipt Portal (NTRP), developed by the Office of Controller General of Accounts (CGA).
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (सीजीए) के कार्यालय द्वारा विकसित नॉन-टैक्स रिसीट पोर्टल (एनटीआरपी) का उद्घाटन किया।
5. LAMITYE 2016, the 7th joint military training exercise between the Indian Army and the Seychelles People’s Defence Forces (SPDF) began.
भारत एवं सेशेल्स के मध्य आयोजित किया जाने वाला सातवां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास, लामिती 2016, सेशेल्स में भारतीय सेना एवं सेशेल्स पीपल्स डिफेंस फोर्सेज़ के मध्य आरंभ किया गया ।
6. India test-fired its indigenously developed Prithvi-II missile, which is capable of carrying 500 kg to 1000 kg of warheads, as part of a user trial by the army from a test range at Chandipur.
भारत ने चांदीपुर स्थित एक परीक्षण केंद्र से सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत देश में निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया जो 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का आयुध ले जाने में सक्षम है।
7. National Research Development Corporation, an Enterprise of Department of Scientific & Industrial Research, Ministry of Science & Technology, Govt. of India, New Delhi (NRDC) has entered into Memorandum of Agreement (MoA) with Indian Association for the Cultivation of Science (IACS), Kolkata for commercialization of technologies/ intellectual properties developed at IACS.
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग के एक उद्यम नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने कोलकाता स्थित इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस (आईएसीएस) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किये।
8. In a major move to attract foreign investment worth $30 billion from Japan in the short term, the State Bank of India launched its Japan Desk here as a single nodal point catering to Japanese corporates.
देश में करीब 30 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेश निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के मकसद से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपना जापान डेस्क शुरू किया, जो जापानी कंपनियों के लिए एकल खिड़की की तरह से काम करेगा।
9. British filmmaker of Indian origin Asif Kapadia bagged a Grammy Award for his film "Amy", a documentary on the life of late singer Amy Winehouse.
भारतवंशी फिल्म-निर्माता आसिफ कपाड़िया ने दिवंगत ब्रिटिश गायिका ऐमी वाइनहाउस पर आधारित अपने वृत्तचित्र 'एमी' के लिए एक ग्रैमी पुरस्कार जीता है।
10. Rasna chairman Piruz Khambatta has been named ambassador of the government's 'Make in India' initiative by the Government of India.
रसना के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक पिरूज खंबाटा को सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल का अंबेसडर नियुक्त किया है।