mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Top Headlines - 18.02.2016

Bankers Guru


1. The Union Minster of State for AYUSH (Independent Charge) and Health & Family Welfare Shri Shripad Yesso Naik launched the pilot project ‘Integration of Homoeopathy/Yoga with National Programme for Prevention and Control of Cancer, Diabetes, Cardiovascular Diseases & Stroke (NPCDCS) in Krishna District’ at Gudivada near Amaravati, Andhra Pradesh. 

 केन्‍द्रीय आयुष राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक ने आंध्र प्रदेश में अमरावती के निकट गुडीवाड़ा में कृष्‍णा जिले में कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्‍ट्रीय कार्यक्रम (एनपीसीडीसीएस) के साथ होम्‍योपैथी/योग का एकीकरणनामक पॉयलट परियोजना का शुभारंभ किया। 

2. Boutros-Ghali, the former UN secretary general died. He was 93. He was the UN secretary general from 1992 to 1996. 

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुतरस बुतरस घाली का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। वह 1992 से 1996 तक संयुक्त राष्ट्र के महासचिव रहे थे।

3. The Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) hiked the interest rate on provident fund from 8.75% to 8.8% for 2015-16. It was announced by Union labour minister Bandaru Dattatreya. 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने साल 2015-16 के लिए पीएफ ब्याज दर को 8.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया गया है। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इसकी घोषणा की। 

4. Noted Malayalam novelist and short story writer Akbar Kakkattil passed away. He was 62.

मलयालम भाषा के प्रसिद्ध उपन्यासकार और लघुकथा लेखक अकबर कक्कात्तील का निधन हो गया। वह 62 साल के थे। 

5. Indian Railways has won The National Chess team Championship for the first time. The 36th National Chess team Championship was held at Bhubaneswar.

भारतीय रेलवे ने पहली बार राष्ट्रीय शतरंज टीम चैम्पियनशिप जीती है। 36वीं राष्ट्रीय शतरंज टीम चैम्पियनशिप भुवनेश्‍वर में आयोजित की गई थी। 

6. BAE Systems announced selection of Mahindra as its India partner for the nearly USD 700 million deal for the supply of 145 M777 howitzers, which are ultra light weight artillery guns having a strike range of 25 kms. 

बीएई सिस्टम्स ने 145 एम777 होवित्जर की आपूर्ति के लिए करीब 70 करोड़ डालर के सौदे के लिए अपने भागीदार के तौर पर महिंद्रा का चुनाव किया है जो बेहद हल्की तोपें है जिसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है। 

7. The Space Applications Centre (SAC) of ISRO and Space Flight Laboratory (SFL) of University of Toronto Institute for Aerospace Studies are collaborating on developing the 'Next Generation Earth Monitoring and Observation and Aerosol Monitoring' (NEMO-AM) satellite.

इसरो का स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर और यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोंटो, इंस्टिट्यूट ऐरोस्पेस स्टडीज की स्पेस फ्लाइट लैबरेटरी साथ मिलकर अगली पीढ़ी के धरती के प्रदूषण पर नजर रखने वाली सैटलाइट के विकास पर काम कर रहे हैं। 

8. Cabinet approves Agreement for collaborative activities in the area of Traditional Medicine between Ministry of AYUSH and the World Health Organization.

n सरकार ने भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण और मान्यता के लिए आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच एक समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

9. India signed off 12th South Asian Games with a record breaking performance grabbing 308 medals including 188 gold medals.

भारत ने दक्षिण एशियाई खेलों के 12वें संस्करण में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 188 स्वर्ण समेत कुल 308 पदक हासिल कर खेलों का शानदार समापन किया।

10. The Union Cabinet gave its ex-post facto approval for signing of a Memorandum of Understanding (MoU) between India and Singapore Cooperation Enterprise (SCE), an Agency of Government of Singapore on cooperation in the field of Urban Planning and Governance. 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी नियोजन एवं गवर्नेंस के क्षेत्र में सहयोग के लिए सिंगापुर सरकार की एक एजेंसी सिंगापुर सहयोग उद्यम (एससीई) के साथ भारत द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र (एमओयू) को अपनी पूर्वव्यापी स्वीकृति दी। 

11. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi today gave its ex-post facto approval for Memoranda of understanding (MoU) signed between India and various countries for cooperation in the field of agriculture and allied sectors. 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में सहयोग के लिए विभिन्न देशों के साथ भारत द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र (एमओयू) को अपनी पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी। 



Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.