प्र.1. फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को घटाकर कितने फीसदी कर दिया है?
1) 7.5%
2) 7.6%
3) 7.7%
4) 7.8%
5) 7.9%
उत्तर: (3) 7.7%
प्र.2. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने ग्रामीण महिला कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए किस ऑनलाइन प्लेटफार्म का लोकार्पण किया है?
1) "महिला ई-हाट"
2) "महिला ई-बाजार"
3) "महिला ई-बाजार"
4) "महिला ई-शॉप"
5) "महिला ई-दूकान"
उत्तर: (1) "महिला ई-हाट"
प्र.3. हाल ही में किसे नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है?
1) फतेह बहादुर सिंह
2) शेर बहादुर देबुआ
3) तेज बहादुर सिंह
4) सूरज राणा
5) रतन सिंह थापा
उत्तर: (2) शेर बहादुर देबुआ
प्र.4. देश में कालाधन आने से रोकने के लिए किस बैंक ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) संबंधी सूचनाएं देश की खुफिया एजेसियों, आईबी और रॉ के साथ साझा करेने की घोषणा की है?
1) एसबीआई
2) पीएनबी
3) आईसीआईसीआई
4) भारतीय रिजर्व बैंक
5) सिटी बैंक
उत्तर: (4) भारतीय रिजर्व बैंक
प्र.5. किस देश के रिवोल्युशनरी गार्ड ने अपने सैनिक अभ्यास के अन्तर्गत देश के भीतर से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया?
1) रूस
2) अफगानिस्तान
3) पाकिस्तान
4) दक्षिण कोरिया
5) इसराइल
उत्तर: (5) इसराइल
प्र.6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के किस गांव को विकसित करने के लिए गोद लिया है?
1) नागेपुर
2) फुलवरिया
3) रामनगर
4) गंगापुर
5) जयापुर
उत्तर: (1) नागेपुर
प्र.7. किस कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के फ्यूचर इन्फेंट्र कॉम्बैट व्हीकल (एफआईसीवी) कार्यक्रम के तहत पहले स्वदेशी युद्धक वाहन के निर्माण के लिए भारत फॉर्ज लिमिटेड एवं जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स (जीडीएलएस) के साथ करार किया है?
1) अशोक लीलैंड
2) मारुति सुजुकी
3) हीरो
4) टाटा मोटर्स
5) बजाज मोटर्स
उत्तर: (4) टाटा मोटर्स
प्र.8. भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान के लिये किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
1) चीन के बैंक
2) थाईलैंड के बैंक
3) इस्राएल के बैंक
4) घाना के बैंक
5) मलेशिया के बैंक
उत्तर: (3) इस्राएल के बैंक
प्र.9. निम्नलिखित में से किसने जासना में जारी महिला अल्पाइन स्कीइंग विश्व कप की स्लालोम स्पर्धा में स्वर्म पदक हासिल किया है?
1) वेंडी होल्डेनेर
2) मिकाएला शिफ्रिन
3) वेरोनिका वेलेज़-ज़ुज़ुलोवा
4) माइकेला किर्च्गास्सेर
5) नातासिया नोएंस
उत्तर: (2) मिकाएला शिफ्रिन