प्र.1. भारत और इंडोनेशिया के बीच सैन्य कूटनीति के एक हिस्से के तौर पर बारी-बारी से किस संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन किया गया है?
1) सूर्य किरण
2) सहयोग
3) लमितये
4) काइजिन
5) गरूड़ शक्ति
उत्तर: (5) गरूड़ शक्ति
प्र.2. नारी शक्ति पुरस्कार-2015 जो की प्रतिवर्ष महिला सशक्तिसकरण को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है, किसके द्वारा दिया गया है?
1) नरेंद्र मोदी
2) प्रणब मुखर्जी
3) मेनका गांधी
4) सविता जिंदल
5) किरण मजूमदार शॉ
उत्तर: (2) प्रणब मुखर्जी
प्र.3..रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के प्रचार के लिए ___________ विज्ञापन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया हैं.
1) बिग आईज क्रिएटिव
2) ब्रेन सोलिस
3) एर्न्स्ट यंग
4) ग्राफिसड्स प्राइवेट लिमिटेड
5) ऑय बी एंड डब्लू
उत्तर - (3) एर्न्स्ट यंग
प्र.4. भारत सरकार बीआईएस एक राष्ट्रीय मानक निकाय बनाने का प्रस्ताव है,BIS का पूर्ण रूप क्या हैं ?
1) Bureau of Indian Standards
2) Bank for International Standard
3) Bureau of International Standards
4) Bank for Indian Standard
5) Bureau of Illegal Solicits
उत्तर -(1) Bureau of Indian Standards
प्र.5. "ट्रांस हिमालय-किन्नौर की संस्कृति विरासत" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
1) आर रामकृष्णन
2) ऍम नागलोई
3) महेश शर्मा
4) पी.एस। नागी लोक्ट्स
5) सुरेश प्रभु
उत्तर: - (4) पी.एस। नागी लोक्ट्स
प्र.6. किस देश के Islamic Revolution Guards Corps (IRGC) ने देश की रक्षा के सिद्धांत के तहत दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया ?
1) अफगानिस्तान
2) पाकिस्तान
3) ईरान
4) इसराइल
5) तुर्की
उत्तर: (3) ईरान
प्र.7.सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने __________ को "REVITAL-H" ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया हैं .
1) विराट कोहली
2) महेंद्र सिंह धोनी
3) सुरेश रैना
4) सचिन तेंदुलकर
5) रविंद्र जडेजा
उत्तर: (2) महेंद्र सिंह धोनी
प्र.8. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में किस DTH ऑपरेटर के साथ विडियो ओंन डिमांड सर्विस के लिए करार किया हैं ?
1) सन टीवी
2) वीडियोकॉन
3) डिश टीवी
4) एयरटेल टीवी
5) टाटा स्काई
उत्तर: (5) टाटा स्काई